/mayapuri/media/media_files/n6FeXTav8MAxLNkWSE3k.png)
ताजा खबर:इस बड़े दिन के लिए मेहमान और दूल्हे का परिवार आ चुका है यह जोड़ा मुंबई के बीकेसी में जियो सेंटर में सात फेरे लेगा इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम, विश्व राजनेता, तकनीकी सीईओ और यहां तक कि अमेरिकी रियलिटी शो सितारे भी शामिल हुए हईसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे इस इवेंट में पहुँच रहे हैं और शादी को खूब एन्जॉय कर रहे हैं
डांस मुव्स दिखाने से नहीं रोक पाए
ऐसे में इवेंट के लिए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी पहुंचे जहाँ कई महीनों तक चुप रहने के बाद आखिरकार कैटरीना कैफ सबके सामने आईं सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें थीं लेकिन उन्होंने इस बारे में बात नहीं की वह शादी में सब्यसाची की लाल साड़ी में पहुंचीं, जबकि पति विक्की कौशल ने अनामिका खन्ना की शेरवानी पहनी थी, बता दी बरात से एक विडियो वायरल हो रहा है जहाँ विक्की कौशल अपने आपको डांस करने से रोक नहीं पाए और बल्ले बल्ले गाने पर वह थिरकते हुए नज़र आये
Read More:
सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर दिया बयान
हिना खान ने फैंस का किया शुक्रिया अदा, कहा-'लोग दरगाह गए, व्रत रखे...'
जया बच्चन ने अभिषेक और श्वेता संग किए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन
सरफिरा निर्देशक संग घुलने-मिलने में अक्षय कुमार को इस वजह से लगा समय