/mayapuri/media/media_files/2025/02/17/0fQ4UAzBQh4qWpY4jMmq.jpg)
Chhaava: विक्की कौशल (vicky kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी कर रही हैं. यही नहीं सोमवार को विक्की कौशल ने मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए दर्शन किए. मंदिर में उनके दर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं.
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे विक्की कौशल
आपको बता दें सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें वह मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में एक्टर देसी अवतार में नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने सफेद पायजामा के साथ बेज रंग का कुर्ता के साथ- साथ कोल्हापुरी चप्पल पहने दिख रहे हैं.
फिल्म छावा ने किया इतना कलेक्शन
विक्की, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और अन्य अभिनीत फिल्म छावा ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई. यह विक्की की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत में भारी उछाल देखा और अकेले रविवार को 50 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया. ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने अपने पहले रविवार को 49.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म छावा ने महज तीन दिन में 117.63 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं.
फिल्म छावा की कहानी (movie review chhaava)
वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. जिसमें विक्की कौशल मराठा राजा छावा की भूमिका निभा रहे हैं और अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में खून से लथपथ छावा यानी विक्की कौशल जंजीरों में बंधे औरंगजेब (अक्षय खन्ना) को लंबा भाषण देते नजर आ रहे हैं. इस पर मुगल बादशाह मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, 'मजा नहीं आया'. उनका जवाब फिल्म देखने के अनुभव को दर्शाता है, यह छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित 2 घंटे 40 मिनट लंबी कहानी है.
14 फरवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'छावा'
'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना येसुबाई रानी के किरदार में नजर आ रही हैं.फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.
Read More
कौन हैं Kim Sae Ron, जिनकी 24 साल की उम्र में हुई मौत, घर में मिली डेड बॉडी
जेल जा सकती हैं Ekta Kapoor, Hindustani Bhau ने इस वजह से निर्माता के खिलाफ दर्ज कराई FIR
SS Rajamouli की फिल्मों में नहीं होता है लॉजिक, आखिर Karan Johar ने क्यों की निर्माता की बुराई!