/mayapuri/media/media_files/2025/09/04/vijay-deverakonda-controversy-2025-09-04-15-16-37.jpg)
ताजा खबर: तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda) हाल ही में एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. मई 2025 में उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रैड पिट (Brad Pit fees) उनसे 100 गुना ज्यादा फीस लेते हैं क्योंकि वे इंग्लिश फिल्मों में काम करते हैं. उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हुई. इसी कड़ी में डिजिटल क्रिएटर फरहान बलापोरिया ने भी विजय के इस बयान की आलोचना करते हुए एक वीडियो बनाया था. लेकिन अब फरहान का दावा है कि विजय देवरकोंडा की वजह से उनका वीडियो हटाया गया है.
फरहान बलापोरिया का आरोप (Vijay Deverakonda controversy)
फरहान ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Vijay Deverakonda on Instagram) पर एक नया वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे विजय का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों में साफ कर दिया कि वे उसी एक्टर की बात कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा"मैं नाम नहीं ले सकता, लेकिन आप अंदाजा लगा सकते हैं. जब शेर और बाघ का बच्चा होता है तो उसे 'लाइगर' ( film LIGER) कहते हैं."यह इशारा विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda news) की हिंदी डेब्यू ( vijay deverakonda movie) फिल्म ‘लाइगर’ की तरफ था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.इसके बाद फरहान ने मजाक में यह भी कहा"मेरा एक दोस्त अर्जुन (arjun reddy movie) है जो कभी टाइम पर तैयार नहीं होता."यह चुटकी विजय की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से जुड़ी थी.
असली विवाद क्या है?
फरहान ने बताया कि उन्होंने अपने वीडियो में सिर्फ विजय की सोच से असहमति जताई थी. विजय का कहना था कि हॉलीवुड फिल्मों का बजट बड़ा होने और अंग्रेजी भाषा की वजह से उनके स्टार्स ज्यादा फीस लेते हैं. इस पर फरहान ने तर्क दिया कि कम बजट में भी विदेशी भाषा की फिल्में सुपरहिट होती हैं, जबकि विजय की हाई बजट फिल्में असफल रही हैं.फरहान का कहना है कि वीडियो हटवाकर विजय ने अपनी असुरक्षा (insecurity) दिखाई है. उन्होंने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा"सोचिए कितना असुरक्षित होना पड़ता है कि कोई इंटरनेट पर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकता."
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
फरहान के नए वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि वे विजय देवरकोंडा की बात कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा—
"कितना असुरक्षित इंसान है."
"CEO of Pettiness."
"लगता है वीडियो हटाते समय उन्होंने ‘I am a fighter’ कहा होगा."
जब मीडिया ने विजय देवरकोंडा की टीम से इस विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया.
विजय देवरकोंडा का करियर
विजय ने फिल्मों जैसे ‘पेल्ली चूपुलु’, ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘डियर कॉमरेड’ से सफलता हासिल की और साउथ सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल हो गए. लेकिन महामारी के बाद उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
उनकी हालिया फिल्में
‘कुशी’
‘द फैमिली स्टार’
‘किंगडम’
बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं. विशेष रूप से किंगडम ने ₹130 करोड़ के बजट पर सिर्फ ₹82 करोड़ ही कमाए.
FAQ
प्रश्न 1. विजय देवरकोंडा और फरहान बलापोरिया का विवाद किस वजह से हुआ?
उत्तर: यह विवाद विजय के उस बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट उनसे 100 गुना ज्यादा फीस लेते हैं क्योंकि वे अंग्रेजी फिल्मों में काम करते हैं. फरहान बलापोरिया ने इस बयान की आलोचना करते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसे हटवा दिया गया.
प्रश्न 2. फरहान बलापोरिया का आरोप क्या है?
उत्तर: फरहान का आरोप है कि विजय देवरकोंडा ने उनकी आलोचनात्मक वीडियो हटवा दिया, जिससे उनकी असुरक्षा (insecurity) साफ झलकती है.
प्रश्न 3. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस विवाद पर कैसी प्रतिक्रिया दी?
उत्तर: यूज़र्स ने विजय को ट्रोल करते हुए उन्हें असुरक्षित और “CEO of Pettiness” तक कहा. कई लोगों ने मजाक में उनकी फिल्मों ‘लाइगर’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ से जुड़े तंज भी कसे.
प्रश्न 4. विजय देवरकोंडा की टीम ने इस विवाद पर क्या कहा?
उत्तर: विजय देवरकोंडा की टीम ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
प्रश्न 5. विजय देवरकोंडा की हालिया फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहीं?
उत्तर: विजय की हालिया फिल्में जैसे कुशी, द फैमिली स्टार और किंगडम बॉक्स ऑफिस पर औसत या असफल रही हैं. खासकर किंगडम ने 130 करोड़ के बजट पर केवल 82 करोड़ की कमाई की.
bollywood news
Read More
Rishi Kapoor Birthday : वो सितारा जिसने रोमांस को नई ऊँचाई दी