Advertisment

Rishi Kapoor Birthday : वो सितारा जिसने रोमांस को नई ऊँचाई दी

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा में जब भी रोमांस, मासूमियत और सहज अभिनय की बात आती है, तो ऋषि कपूर का नाम सबसे पहले याद आता है. अपनी मीठी मुस्कान और दिल छू ....

New Update
Rishi Kapoor Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा में जब भी रोमांस, मासूमियत और सहज अभिनय की बात आती है, तो ऋषि कपूर का नाम सबसे पहले याद आता है. अपनी मीठी मुस्कान और दिल छू लेने वाले अभिनय से उन्होंने करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज किया. आज भी उनके चाहने वाले उन्हें उतने ही प्यार से याद करते हैं जितना उनके करियर के सुनहरे दिनों में किया जाता था.

फिल्मी माहौल में बीता बचपन

kapoor family photo

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ. वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और प्रतिष्ठित परिवार – कपूर खानदान से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता राज कपूर, हिंदी सिनेमा के शोमैन कहे जाते थे, जबकि उनके दादा पृथ्वीराज कपूर भारतीय रंगमंच और फिल्मों के आधार स्तंभ थे. ऋषि कपूर का बचपन फिल्मी माहौल में बीता और शायद यही वजह थी कि अभिनय उनके खून में ही रचा-बसा था.

बॉलीवुड में सफर की शुरुआत

rishi kapoor movies 1

rishi kapoor movies

ऋषि कपूर ने पहली बार परदे पर बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'श्री 420' (1955) में एक छोटे रोल से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें असली पहचान 1970 में आई राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से मिली, जिसमें उन्होंने किशोर उम्र के राज कपूर का किरदार निभाया. इस किरदार के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया.लेकिन ऋषि कपूर की असली हीरो के रूप में शुरुआत हुई 1973 की फिल्म ‘बॉबी’ से. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और उन्होंने रातों-रात लाखों दिलों में जगह बना ली. फिल्म में उनकी जोड़ी डिंपल कपाड़िया के साथ खूब पसंद की गई. इस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री का ‘चॉकलेट बॉय’ बना दिया.

रोमांटिक हीरो के रूप में पहचान

 Rishi Kapoor

70 और 80 का दशक ऋषि कपूर के रोमांटिक अंदाज से भरा हुआ था. उन्होंने अपने करियर में करीब 90 से ज्यादा रोमांटिक फिल्में कीं. उनकी खासियत यह थी कि वे बेहद सहज और नेचुरल अभिनय करते थे. उनकी मुस्कान और आँखों की मासूमियत दर्शकों को अपनी ओर खींच लेती थी.

उनकी कुछ यादगार रोमांटिक फिल्में हैं:

  • बॉबी (1973)

  • लैलाकलंदर (1976)

  • करिश्मा (1984)

  • नगीना (1986)

  • चाँदनी (1989)

  • हीना (1991)

  • दीवाना (1992)

‘चाँदनी’ में श्रीदेवी के साथ उनकी जोड़ी और ‘दीवाना’ में शाहरुख खान के साथ उनका अभिनय आज भी दर्शकों को याद है.

अलग अलग शेड्स के रोल को निभाया

Best character roles of Rishi Kapoor

हालांकि ऋषि कपूर को शुरुआत में रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचाना गया, लेकिन उन्होंने समय के साथ अपनी छवि बदली और गंभीर किरदारों को भी शानदार ढंग से निभाया. ‘दमिनी’ (1993) में उनका संतुलित और मजबूत अभिनय आज भी याद किया जाता है.2000 के बाद ऋषि कपूर ने कैरेक्टर रोल्स की ओर रुख किया. फिल्मों जैसे ‘कपूर एंड सन्स’, ‘अग्निपथ’, ‘102 नॉट आउट’ और ‘मुल्क’ में उनके अभिनय को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा.

परिवार

 Neetu Kapoor

ऋषि कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कपूर खानदान से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता राज कपूर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन कहलाए जाते हैं, जबकि उनकी मां कृष्णा राज कपूर थीं. ऋषि कपूर के दो भाई – रणधीर कपूर और राजीव कपूर – भी अभिनेता रहे, वहीं दो बहनें रितु नंदा और रीमा जैन थीं.

ऋषि कपूर की शादी 1980 में मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह से हुई थी. दोनों की जोड़ी ने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों जगह दर्शकों का दिल जीता. इस शादी से उनके दो बच्चे हुए –

  • रणबीर कपूर (बॉलीवुड सुपरस्टार)

  • रिद्धिमा कपूर साहनी (फैशन डिजाइनर)

Rishi Kapoor with kids

ऋषि कपूर का बेटा रणबीर कपूर आज की पीढ़ी के सबसे सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं. रणबीर कपूर की शादी 2022 में आलिया भट्ट से हुई, जो खुद बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती हैं.इस तरह, आलिया भट्ट ऋषि कपूर की बहू (daughter-in-law) बनीं.2022 में रणबीर और आलिया एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम राहा कपूर रखा गया. यानी, ऋषि कपूर आज जीवित होते तो आलिया भट्ट उनकी बहू और राहा उनकी पोती होतीं.

Neetu Kapoor

ऋषि कपूर का निधन

Rishi Kapoor

बॉलीवुड के महान अभिनेता ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को मुंबई के एच.एन. रिलायंस हॉस्पिटल में हुआ. वे लंबे समय से ब्लड कैंसर (Leukemia) से जूझ रहे थे.2018 में उन्हें इस बीमारी का पता चला था, जिसके इलाज के लिए वे लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे. इस दौरान पत्नी नीतू सिंह हर समय उनके साथ रहीं. न्यूयॉर्क में उनके पास रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनिल अंबानी जैसे कई करीबी लोग मिलने भी पहुंचे थे.

Rishi Kapoor

लगभग 1 साल तक इलाज करवाने के बाद वे 2019 में भारत लौटे. हालांकि उनकी तबीयत बीच-बीच में बिगड़ती रहती थी और आखिरकार 2020 में बीमारी ने उनकी जान ले ली.ऋषि कपूर का निधन पूरे फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के लिए एक गहरा सदमा था. कोविड-19 महामारी के कारण उस समय लॉकडाउन चल रहा था, इसलिए उनके अंतिम संस्कार में केवल परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हो पाए थे.

फेमस गाने

FAQ

Q1. ऋषि कपूर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था.

Q2. ऋषि कपूर की पत्नी कौन हैं?
ऋषि कपूर की पत्नी मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह हैं.

Q3. ऋषि कपूर के बच्चे कौन-कौन हैं?
उनके बेटे रणबीर कपूर (एक्टर) और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (फैशन डिजाइनर) हैं.

Q4. आलिया भट्ट का ऋषि कपूर से क्या रिश्ता है?
आलिया भट्ट, ऋषि कपूर की बहू हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 2022 में हुई थी.

Q5. ऋषि कपूर की पोती का नाम क्या है?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी का नाम राहा कपूर है.

Q6. ऋषि कपूर के पिता कौन थे?
ऋषि कपूर के पिता मशहूर फिल्ममेकर और अभिनेता राज कपूर थे.

Q7. ऋषि कपूर की पहली फिल्म कौन सी थी?
बाल कलाकार के रूप में उनकी पहली फिल्म मेरा नाम जोकर थी, जबकि बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म बॉबी (1973) थी.

Q8. ऋषि कपूर का निधन कब हुआ?
ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को कैंसर के कारण हुआ.

 rishi kapoor birthday | neetu singh or rishi kapoor images | Rishi Kapoor Actor | Rishi Kapoor Age | Rishi Kapoor Bollywood Awards | Rishi Kapoor Death | Rishi Kapoor Daughter Riddhima Kapoor | Rishi Kapoor Debut Movie 

Read More

Bollywood Upcoming Romantic Movies: 2025 में रिलीज होंगी रोमांटिक फिल्में, बड़े पर्दे पर दिखेगा प्यार और ड्रामा का तड़का

Farah Khan Dhanashree Verma vlog: धनश्री वर्मा व्लॉग पर फराह खान को झेलनी पड़ी आलोचना, सोशल मीडिया पर बढ़ा विवाद

Nandita Das As A Jury In Busan International Film Festival:नंदिता दास ने किया देश का नाम रोशन, चुनी गईं बुसान फिल्म फेस्टिवल की जूरी टीम में

Student of The Year 3 web-series: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ में Shanaya Kapoor की एंट्री, डबल रोल से करेंगी सबको चौंकाने के लिए तैयार

Advertisment
Latest Stories