Advertisment

Armaan Mallik: अमाल मलिक के भाई अरमान ने बिग बॉस पर लगाए आरोप

 रियलिटी शोज़ Armaan mallik: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों ड्रामा और विवाद अपने चरम पर हैं. शो के चर्चित कंटेस्टेंट और म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक हाल...

New Update
Armaan Mallik:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रियलिटी शोज़ Armaan mallik: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों ड्रामा और विवाद अपने चरम पर हैं. शो के चर्चित कंटेस्टेंट और म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक हाल ही में अपने साथी प्रतियोगी अभिषेक बाजाज से जोरदार भिड़ गए. इस झगड़े ने न सिर्फ घर के माहौल को गरमा दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बन गया. वहीं, अमाल के छोटे भाई और सिंगर अरमान मलिक भी इस मामले में सामने आए और शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisment

अरमान मलिक का मेकर्स पर आरोप (Armaan Mallik)

Amaal Mallik's brother, Armaan Mallik, lashes out at Bigg Boss 19 makers.

शुक्रवार को अरमान मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर बिग बॉस 19 के मेकर्स को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा –
"जिस तरह से वो लोग एडिटेड प्रोमो बनाकर अमाल को गलत दिखा रहे हैं और यह छुपा रहे हैं कि घर में उन्हें कैसे उकसाया जा रहा है और उनके साथ बदसलूकी हो रही है, वह वाकई अजीब है. यह शो और इसकी टॉक्सिसिटी थकाने वाली है. मुझे कभी यह शो पसंद नहीं आया और न ही आएगा. बस यही दुआ है कि मेरा भाई इस माहौल में स्वस्थ और शांत रहे."हालांकि कुछ ही देर बाद अरमान ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. इसके बावजूद फैंस ने उनके समर्थन में आवाज़ उठाई और अमाल को मजबूत रहने की सलाह दी.

फैंस से बातचीत में अरमान का जवाब

Armaan Malik

जब अमाल के एक फैन ने अरमान को समर्थन देते हुए कहा कि उन्हें इस नेगेटिविटी में ज़्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, तब अरमान ने रिप्लाई किया –
"मैं इस तरह की नेगेटिविटी का आदी नहीं हूं. यह मेरी पसंद का माहौल नहीं है. मैं बस चाहता हूं कि मेरा भाई खुश और स्वस्थ रहे, बाकी कुछ मायने नहीं रखता."

बिग बॉस हाउस में अमाल और अभिषेक का विवाद

दरअसल, पूरा मामला तब शुरू हुआ जब अमाल मलिक ने टिप्पणी की कि अभिषेक बाजाज हमेशा अशनूर कौर से जुड़ी बातों पर डिफेंसिव हो जाते हैं. इस बात पर अभिषेक भड़क गए और दोनों के बीच ज़ोरदार बहस छिड़ गई.मामला तब और बढ़ गया जब अमाल गुस्से में अभिषेक के करीब जाकर उनका सिर अपने सिर से भिड़ा बैठे. जवाब में अभिषेक ने भी बिना हाथ लगाए सिर से अमाल को धक्का दे दिया. स्थिति बिगड़ने लगी, लेकिन तभी कंटेस्टेंट बसीर अली और शहबाज़ बडे़शा बीच-बचाव के लिए आगे आ गए और झगड़ा हाथापाई में बदलने से बच गया.

सलमान खान की फटकार

हालांकि इस झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की राय बंटी हुई है. कई लोग अभिषेक के पक्ष में नज़र आए, लेकिन ताज़ा प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में अभिषेक को उनके आक्रामक व्यवहार के लिए डांटते हुए नज़र आएंगे.

FAQ 

Q1. अमाल मलिक और अभिषेक बाजाज के बीच झगड़ा कैसे शुरू हुआ?

Ans. झगड़ा तब शुरू हुआ जब अमाल ने कहा कि अभिषेक हमेशा अश्नूर कौर से जुड़ी बातों पर डिफेंसिव हो जाते हैं. इस पर अभिषेक भड़क गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

Q2. झगड़ा कितना बढ़ा?

Ans. बहस के दौरान अमाल गुस्से में अभिषेक के करीब जाकर उनका सिर अपने सिर से भिड़ा बैठे. जवाब में अभिषेक ने भी सिर से अमाल को धक्का दिया. हालांकि, बसीर अली और शहबाज़ बडे़शा ने बीच-बचाव कर लिया.

Q3. इस विवाद पर अरमान मलिक ने क्या कहा?

Ans. अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस मेकर्स पर आरोप लगाया कि वे प्रोमो एडिट करके अमाल को गलत दिखा रहे हैं और घरवालों की बदसलूकी छुपा रहे हैं.

Q4. क्या अरमान मलिक का ट्वीट अभी भी मौजूद है?

Ans. नहीं, अरमान ने ट्वीट कुछ समय बाद डिलीट कर दिया.

Q5. क्या सलमान खान ने इस मामले में कुछ कहा है?

Ans. प्रोमो के अनुसार, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान अभिषेक बाजाज को उनके आक्रामक रवैये के लिए फटकार लगाएंगे.

Bigg Boss19 | Abhishek Bajaj | Ashnoor Kaur | Bigg Boss 19 Upcoming Episode | Bigg Boss 19 Update | bigg boss 19 fight

Read More

Urvashi Rautela Copy Priyanka Chopra: उर्वशी रौतेला ने कॉपी की प्रियंका चोपड़ा की इंस्टा स्टोरी, फैंस बोले- “स्टाइल कॉपी ...."

Zubeen Garg Death Controversy: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत में नया खुलासा, बैंडमेट ने लगाया जहर देने का आरोप

Parineeti Chopra: परिणीती चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के रोमांस को बताया ‘एग्रेसिव केयर’

Ananya Panday BoF 500 2025: ग्लोबल लेवल पर चमकी अनन्या पांडे,बिज़नेस ऑफ फैशन 500 लिस्ट 2025 में शामिल?

Advertisment
Latest Stories