Advertisment

Vikram Bhatt: 30 करोड़ ठगी मामले में विक्रम भट्ट की जमानत याचिका खारिज

ताजा खबर: Vikram Bhatt: विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को 30 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है.

New Update
Vikram Bhatt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Vikram Bhatt: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt)और उनकी पत्नी श्वेतांबरी  (Shwetambari Bhatt) को राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया है. यह केस उदयपुर के इंदिरा ग्रुप ऑफ़ कंपएक फ्रॉड केस को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं. 9 दिसंबर को उदयपुर की एक अदालत ने 30 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में विक्रम भट्ट को सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. अब कोर्ट ने इस केस में उनकी अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है, जिससे उनकी कानूनी परेशानियां और बढ़ गई हैं.

Advertisment

Vikram Bhatt Fraud Case: विक्रम भट्ट के खिलाफ 30 करोड़ का धोखाधड़ी मामला दर्ज

विक्रम भट्ट की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज 

आपको बता दें मंगलवार, 16 दिसंबर को विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी के वकील ने मेडिकल ग्राउंड्स पर डायरेक्टर के लिए अंतरिम जमानत की अपील की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वकील मंजूर अली ने ANI से बात करते हुए कहा, "आरोपी के वकील ने कोर्ट में मेडिकल ग्राउंड्स पर कपल के लिए अंतरिम जमानत के लिए एक एप्लीकेशन फाइल की थी. अगर कोर्ट सेशन खत्म होने से पहले कपल को अंतरिम जमानत मिल जाती है, तो उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए थोड़े समय के लिए रिहा कर दिया जाएगा. सब कुछ कोर्ट के ऑर्डर पर निर्भर करता है". हालांकि, वकील के इस बयान के बाद, DSP सूर्यवीर सिंह ने बताया कि कोर्ट ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को ज्यूडिशियल कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. ऑफिसर ने कहा कि अब उन्हें उदयपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा.

क्या हैं पूरा मामला

Vikram Bhatt

आपको बता दें 18 नवंबर को  उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और अन्य लोगों के खिलाप लुकआउट नोटिस जारी किया था. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया था कि उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया ने भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. निर्माता पर आरोप हैं कि उन्होंने 200 करोड़ के लालच में मैंने 30 करोड़ का घोटाला किया. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा, "शिकायतकर्ता ने एक एफआईआर दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया है कि अपनी दिवंगत पत्नी की स्मृति में, उन्होंने विक्रम भट्ट की कंपनी के साथ कुछ फिल्मों और वृत्तचित्रों के निर्माण के लिए एक समझौता किया था.शिकायतकर्ता ने विक्रम भट्ट की कंपनी को एक राशि का भुगतान किया और चार फिल्मों के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट किया गया. प्रोडक्शन हाउस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार फिल्मों का निर्माण करने में विफल रहा और जो दो फिल्में बनीं, उनका श्रेय सही नहीं दिया गया.सबसे अधिक बजट वाली फिल्म का निर्माण कभी शुरू ही नहीं हुआ.जाँच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी".

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer: कार्तिक और अनन्या की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आउट

Vikram Bhatt

विक्रम भट्ट ने आरोपों से किया था इनकार (Vikram Bhatt denied the allegations)

Vikram Bhatt

वहीं विक्रम भट्ट ने आरोपों का साफ खंडन करते हुए कहा था कि पुलिस को गुमराह किया जा रहा है.आरोपों का जवाब देते हुए विक्रम भट्ट ने कहा कि पुलिस को गुमराह किया जा रहा है.फिल्म निर्माता ने कहा, "मैंने पूरी एफआईआर पढ़ी है.(Vikram Bhatt denied the allegations) अब, सच कहूं तो, मुझे लगता है कि राजस्थान पुलिस को गुमराह किया जा रहा है... मेरे पास न तो कोई पत्र है, न कोई नोटिस, न ही कुछ और और वे कह रहे हैं कि 200 करोड़ के लालच में मैंने 30 करोड़ का घोटाला किया.अगर उन्होंने पुलिस को यह बताया है, तो जरूर उनके पास कुछ दस्तावेज़, कुछ कागजी कार्रवाई होगी.वरना, पुलिस ऐसा काम नहीं करती.इसलिए अगर ऐसा है, तो यह फर्जी है.ऐसा हो ही नहीं सकता".

कौन हैं विक्रम भट्ट (who is Vikram Bhatt)

Vikram Bhattविक्रम भट्ट एक भारतीय डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और एक्टर हैं. उन्हें महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की बनाई भारतीय हॉरर सीरीज़ राज़ फ़िल्म सीरीज़ और आमिर खान और रानी मुखर्जी स्टारर गुलाम (1998) के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है, जिसे मुकेश भट्ट ने ही प्रोड्यूस किया था. इन दोनों फ़िल्मों के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. पहले, वे 2014 तक ASA प्रोडक्शंस एंड एंटरप्राइजेज के क्रिएटिव हेड थे, जिसके बाद उन्होंने कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया. उनकी कई फ़िल्में लोनरेंजर प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस की गईं, जिसके वे को-फ़ाउंडर थे.

Dhurandhar Box Office Collection Day 13: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड्स

विक्रम भट्ट की आखिरी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रम भट्ट की आखिरी फिल्म 'तुमको मेरी कसम', शिकायतकर्ता डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा निर्मित की गई थी.यह इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक की बायोपिक थी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. विक्रम भट्ट किस मामले में फंसे हैं? (What case is Vikram Bhatt involved in?)

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट 30 करोड़ रुपये के फ्रॉड (धोखाधड़ी) मामले में फंसे हैं.

Q2. इस केस में विक्रम भट्ट के साथ कौन शामिल हैं? (Who else is named in the case along with Vikram Bhatt?)

इस मामले में विक्रम भट्ट के साथ उनकी पत्नी श्वेतांबरी का नाम भी सामने आया है.

Q3. कोर्ट ने विक्रम भट्ट के खिलाफ क्या फैसला सुनाया है? (What decision did the court take against Vikram Bhatt?)

9 दिसंबर को उदयपुर की कोर्ट ने विक्रम भट्ट को सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Q4. क्या विक्रम भट्ट को जमानत मिल गई है? (Has Vikram Bhatt been granted bail?)

नहीं, कोर्ट ने 30 करोड़ रुपये के कथित फ्रॉड मामले में उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Q5. इस केस में आगे क्या हो सकता है? (What is the current status of the case?)

मामले की जांच जारी है और कोर्ट की अगली सुनवाई के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय होगी.

Tags : FIR Against Director Vikram Bhatt | vikram bhatt film | Vikram Bhatt Fraud Case | Vikram Bhatt Movies

Advertisment
Latest Stories