/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-trailer-2025-12-18-13-28-48.jpg)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer: बॉलीवुड के स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) लंबे समय से चर्चा में रही है. इसे 'सत्यप्रेम की कथा' के डायरेक्टर समीर विद्वंस ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer) रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशन का भरपूर मिश्रण देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए और उत्साहित कर रहा है.
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
आपको बता दें आज, 18 दिसंबर को फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं.ट्रेलर में खूबसूरत लोकेशन, शानदार विज़ुअल्स और ज़बरदस्त डांस मूव्स हैं. ट्रेलर में मज़ेदार बातचीत, प्यारा ह्यूमर और इमोशनल पल हैं, जो एक ऐसी लव स्टोरी की ओर इशारा करते हैं जो जितनी एंटरटेनिंग है, उतनी ही दिल को छूने वाली भी है. सिर्फ़ एक हल्की-फुल्की रोम-कॉम होने से कहीं ज़्यादा, यह फ़िल्म एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने का वादा करती है जो आज के रिश्तों की खुशियों, ठहरावों और इमोशनल उतार-चढ़ावों को दिखाती है, जिससे यह भरे हुए सिनेमाघरों में त्योहारों के मौसम में देखने के लिए एकदम सही फ़िल्म है. 3 मिनट और 21 सेकंड का ट्रेलर उनके बीच के रोमांटिक और प्यारी लव स्टोरी को दिखाता है और उन बलिदानों को भी दिखाता है जो उन्हें अपनी कहानी को पूरा करने के लिए करने पड़ सकते हैं.
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर बोले कार्तिक आर्यन
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-11-22-17-00-00.jpg)
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर कार्तिक आर्यन ने अपने विचार शेयर करते हुए कहा, “रे एक ऐसा इंसान है जिसे पल में जीना पसंद है. यह फिल्म रोमांस की ऊँचाइयों और उसके साथ आने वाले शांत दर्द को खूबसूरती से दिखाती है, और ट्रेलर उस इमोशनल सफ़र की एक झलक देता है”.
Ikkis Postponed: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' हुई पोस्टपोन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अनन्या पांडे ने अपनी भूमिका को लेकर शेयर किए विचार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-07-23-17-09-30.jpg)
अनन्या पांडे ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “रूमी मजेदार, इंपल्सिव, इमोशनल और बहुत रियल है. मुझे इस कहानी के बारे में जो बात पसंद है, वह यह है कि यह हल्की और आनंददायक लगती है. यह रिश्तों की जटिलताओं को भी मानती है”.
समीर विद्वान ने फिल्म को लेकर कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/sameer-vidwans-2025-12-18-13-42-07.jpg)
समीर विद्वान द्वारा निर्देशित, यह फिल्म गर्माहट और इमोशनल ईमानदारी को बराबर मात्रा में एक साथ लाती है. इस सफर के बारे में बात करते हुए, निर्देशक ने कहा, “यह एक प्रेम कहानी है जो आनंददायक होने के साथ-साथ सच्ची भी है. हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो मनोरंजक और उत्साहवर्धक लगे, फिर भी सच्ची भावनाओं से जुड़ा हो. और हम दर्शकों के लिए बड़ी स्क्रीन पर पूरी कहानी देखने के लिए उत्साहित हैं.”
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज डेट (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date)
KARTIK AARYAN ARRIVES ON VALENTINE'S 2026 – 'TU MERI MAIN TERA, MAIN TERA TU MERI' RELEASE DATE LOCKED... #KartikAaryan's next film – a love story titled #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri – will arrive in *cinemas* on 13 Feb 2026 [#ValentineDay weekend].#SameerVidwans - who… pic.twitter.com/b6SsylD9ls
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2025
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंटेड, और करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म विज़ुअली रिच कैनवस पर बनी है.समीर संजय विदवान्स के डायरेक्शन में बनी, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में जैकी श्रॉफ भी एक अहम रोल में हैं. सत्यप्रेम की कथा के बाद यह समीर और कार्तिक की साथ में दूसरी फिल्म होगी. पति पत्नी और वो के बाद कार्तिक और अनन्या की भी दूसरी फिल्म होगी.
Dhurandhar Box Office Collection Day 13: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड्स
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर कब रिलीज़ हुआ? (When was the trailer of ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ released?)
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है और दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है.
Q2. ट्रेलर में क्या खास देखने को मिलता है? (What is special in the trailer?)
ट्रेलर में खूबसूरत लोकेशंस, शानदार विज़ुअल्स, ज़बरदस्त डांस मूव्स, मज़ेदार बातचीत, प्यारा ह्यूमर और इमोशनल पल देखने को मिलते हैं.
Q3. फिल्म का जॉनर क्या है? (What is the genre of the film?)
यह फिल्म कॉमेडी-ड्रामा और रोमांस का मिश्रण है, जिसमें हल्की-फुल्की रोम-कॉम के साथ इमोशनल और सिनेमैटिक अनुभव भी शामिल है.
Q4. फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर कौन हैं? (Who are the director and producer of the film?)
फिल्म को समीर विद्वंस ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं.
Q5. फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main cast members of the film?)
फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Tags : Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri film | Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser | Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release date | kartik aaryan | kartik aaryan movie | Kartik Aaryan movies | ananya panday |Ananya Panday movie
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)