/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/vikram-bhatt-2026-01-06-10-43-00.jpg)
Vikram Bhatt fraud case: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) और उनकी पत्नी श्वेतांबरी (Shwetambari Bhatt) की कानूनी परेशानियां कम होती नहीं दिख रही हैं. फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को दिसंबर में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हाल ही में, विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR रद्द करने के लिए एक याचिका दायर की गई थी, जिसे राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
Vikram Bhatt Fraud Case: विक्रम भट्ट के खिलाफ 30 करोड़ का धोखाधड़ी मामला दर्ज
विक्रम भट्ट की जमानत याचिका हुई खारिज
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/vikram-bhatt-2025-12-08-12-19-42.jpg)
दरअसल, PTI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान हाई कोर्ट ने सोमवार को विक्रम भट्ट और दूसरों की बेल अर्जी खारिज कर दी, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी की FIR को रद्द करने की मांग की गई थी. जस्टिस समीर जैन ने दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला 'सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन' नहीं लगता, बल्कि पहली नजर में इसमें जानबूझकर फंड का डायवर्जन और गलत इस्तेमाल शामिल है. इस केस में पुलिस की जांच जारी रहेगी.
केएल राहुल-Athiya Shetty और अरशद वारसी के नाम पर हुई धोखाधड़ी
विक्रम भट्ट के खिलाफ मिले हैं कई सबूत
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/vikram-bhatt-2025-12-08-12-19-55.jpg)
वहीं विक्रम भट्ट ने FIR रद्द करने की मांग के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने कहा कि यह मामला सिविल नेचर का है, क्रिमिनल नहीं. अपने ऑर्डर में हाई कोर्ट ने कहा, “आरोप सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट पूरा न करने तक ही सीमित नहीं हैं. इनमें जानबूझकर फंड का डायवर्जन, ट्रांसपेरेंसी की कमी और बेईमानी के एलिमेंट शामिल हैं. शुरुआती जांच में नकली इनवॉइस और फंड के सर्कुलेशन के सबूत मिले हैं”.
क्या हैं पूरा मामला
आपको बता दें 18 नवंबर को उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और अन्य लोगों के खिलाप लुकआउट नोटिस जारी किया था. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया था कि उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया ने भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. निर्माता पर आरोप हैं कि उन्होंने 200 करोड़ के लालच में मैंने 30 करोड़ का घोटाला किया. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा, "शिकायतकर्ता ने एक एफआईआर दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया है कि अपनी दिवंगत पत्नी की स्मृति में, उन्होंने विक्रम भट्ट की कंपनी के साथ कुछ फिल्मों और वृत्तचित्रों के निर्माण के लिए एक समझौता किया था.शिकायतकर्ता ने विक्रम भट्ट की कंपनी को एक राशि का भुगतान किया और चार फिल्मों के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट किया गया. प्रोडक्शन हाउस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार फिल्मों का निर्माण करने में विफल रहा और जो दो फिल्में बनीं, उनका श्रेय सही नहीं दिया गया.सबसे अधिक बजट वाली फिल्म का निर्माण कभी शुरू ही नहीं हुआ.जाँच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी".
Dhurandhar: Vivek Agnihotri ने की Aditya Dhar की 'धुरंधर' की जमकर तारीफ
विक्रम भट्ट ने आरोपों से किया था इनकार (Vikram Bhatt denied the allegations)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/vikram-bhatt-2026-01-06-10-37-26.jpg)
वहीं विक्रम भट्ट ने आरोपों का साफ खंडन करते हुए कहा था कि पुलिस को गुमराह किया जा रहा है.आरोपों का जवाब देते हुए विक्रम भट्ट ने कहा कि पुलिस को गुमराह किया जा रहा है.फिल्म निर्माता ने कहा, "मैंने पूरी एफआईआर पढ़ी है.(Vikram Bhatt denied the allegations) अब, सच कहूं तो, मुझे लगता है कि राजस्थान पुलिस को गुमराह किया जा रहा है... मेरे पास न तो कोई पत्र है, न कोई नोटिस, न ही कुछ और और वे कह रहे हैं कि 200 करोड़ के लालच में मैंने 30 करोड़ का घोटाला किया.अगर उन्होंने पुलिस को यह बताया है, तो जरूर उनके पास कुछ दस्तावेज़, कुछ कागजी कार्रवाई होगी.वरना, पुलिस ऐसा काम नहीं करती.इसलिए अगर ऐसा है, तो यह फर्जी है.ऐसा हो ही नहीं सकता".
Hema Malini ने Dharmendra के दर्दनाक आखिरी दिनों को किया याद
विक्रम भट्ट की आखिरी फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रम भट्ट की आखिरी फिल्म 'तुमको मेरी कसम', शिकायतकर्ता डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा निर्मित की गई थी.यह इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक की बायोपिक थी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. विक्रम भट्ट फ्रॉड केस क्या है? (What is the Vikram Bhatt fraud case about?)
A1. यह मामला कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसमें फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी पर फ्रॉड के आरोप लगाए गए हैं.
Q2. विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को कब गिरफ्तार किया गया था? (When were Vikram Bhatt and his wife arrested?)
A2. दोनों को दिसंबर महीने में इस फ्रॉड केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
Q3. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने क्या फैसला लिया था? (What happened after their arrest?)
A3. गिरफ्तारी के बाद विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था.
Q4. FIR रद्द कराने के लिए क्या कदम उठाया गया था? (Did they file a plea to quash the FIR?)
A4. दोनों ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
Q5. राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिका पर क्या फैसला सुनाया? (What was the High Court’s decision?)
A5. राजस्थान हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया.
Tags : Vikram bhatt | Vikram Bhatt Fraud Case | vikram bhatt film | Vikram Bhatt Movies
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)