Advertisment

Who is Sri Sri Ravi Shankar: Siddharth Anand की अपकमिंग थ्रिलर में श्री श्री रविशंकर बनेंगे Vikrant Massey, फिल्म की डिटेल्स आई सामने

ताजा खबर: Who is Sri Sri Ravi Shankar: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की वैश्विक थ्रिलर में विक्रांत मैसी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नजर आएंगे.

New Update
Vikrant Massey
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vikrant Massey to play Sri Sri Ravi Shanka: 'पठान' और 'वॉर' से मशहूर हुए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) और निर्माता महावीर जैन अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ आ गए हैं. इस फिल्म का नाम हैं 'व्हाइट'. वहीं इस रोमांचक वैश्विक थ्रिलर में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) की भूमिका में नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरु होगी

जुलाई में शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

Vikrant Massey to play Sri Sri Ravi Shanka

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जोरों पर चल रहा है और सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की जोड़ी ने मुख्य भूमिका निभाने के लिए विक्रांत मैसी को साइन किया है. "विक्रांत मैसी इस वैश्विक थ्रिलर में श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है. वर्तमान में कोलंबिया में तैयारी का काम जोरों पर चल रहा है और निर्माता श्री श्री रविशंकर के जीवन की सच्ची कहानी को दर्शाने के लिए एलए से एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार और क्रू को लाने का इरादा रखते हैं".

श्री श्री रविशंकर के जीवन पर आधारित होगी फिल्म

Vikrant Massey To Play Sri Sri Ravi Shankar

वहीं सूत्र ने आगे कहा कि यह फिल्म एक प्रेरक कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित है कि कैसे कोलंबिया के क्रूर 52 साल लंबे गृहयुद्ध को श्री श्री रविशंकर ने सुलझाया था. "यह आधुनिक शांति-निर्माण का एक बहुत बड़ा अनकहा अध्याय है. व्हाइट के साथ, सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन इस बात पर प्रकाश डालना चाहते हैं कि कैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान ने इतिहास के सबसे लंबे समय तक चलने वाले संघर्षों में से एक को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह फिल्म शांति और मानवता की कम जानी-पहचानी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करती है". 

कौन हैं श्री श्री रवि शंकर?

Sri Sri Ravi Shankar

श्री श्री रवि शंकर विश्व स्तर पर एक आध्यात्मिक नेता एवं मानवतावादी धर्मगुरु हैं. उनके भक्त उन्हें आदर से प्राय: "श्री श्री" के नाम से पुकारते हैं. वे आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन के संस्थापक हैं.

विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म

vikrant massey

विक्रांत मैसी जिन्होंने 12वीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए आलोचकों की प्रशंसा प्राप्त की, को व्हाइट के लिए उल्लेखनीय परिवर्तनों से गुजरना पड़ा. इसके अलावा, अभिनेता के पास शनाया कपूर के साथ आंखों की गुस्ताखियां हैं.

सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग फिल्में

व्हाइट के निर्माताओं में से एक सिद्धार्थ आनंद नेटफ्लिक्स की हीस्ट फिल्म ज्वेल थीफ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. यह आज रिलीज हो रही है. सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. महावीर जैन पिक्चर्स ने हाल ही में नागजिला की घोषणा की. मृगदीप लांबा द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित फंतासी कॉमेडी में कार्तिक आर्यन एक आकार बदलने वाले सांप (इच्छाधारी नाग) की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 14 अगस्त, 2026 को भेड़िया 2 के साथ रिलीज होने वाली है.

Tags : vikrant massey new movie | vikrant massey new movie trailer | Vikrant Massey news 

Read More

Hina Khan on Kashmir Terror Attack: Hina Khan ने इस वजह से देश से मांगी माफी, बोली- ‘एक मुस्लिम होने के नाते…’

Riteish Deshmukh Film Dancer Death: Riteish Deshmukh की फिल्म 'Raja Shivaji' के डांसर की नदी में डूबने से हुई मौत, 2 दिन बाद मिला शव

Kesari Chapter 2 में डांस नंबर Khumaari से Masaba Gupta ने दर्शकों को बनाया अपना दीवाना, बोली- ‘हमेशा कुछ करना चाहती थी…’

Janki Bodiwala joins Mardaani 3: शैतान के बाद Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 में नजर आएंगी Janki Bodiwala, एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार

Advertisment
Latest Stories