Advertisment

Riteish Deshmukh Film Dancer Death: Riteish Deshmukh की फिल्म 'Raja Shivaji' के डांसर की नदी में डूबने से हुई मौत, 2 दिन बाद मिला शव

ताजा खबर: Riteish Deshmukh की अपकमिंग फिल्म 'Raja Shivaji' का हिस्सा रहे 26 साल के बैकग्राउंड डांसर सौरभ शर्मा  की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई.

New Update
Riteish Deshmukh Film Dancer Death
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Riteish Deshmukh Film Dancer Death: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की अपकमिंग फिल्म 'राजा शिवाजी' (Raja Shivaji) का हिस्सा रहे 26 साल के बैकग्राउंड डांसर सौरभ शर्मा  की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई. दो दिन तक लापता रहने के बाद गुरुवार, 24 अप्रैल को सौरभ शर्मा  का शव बरामद किया गया. 

फिल्म की शूटिंग करने के लिए नदी में गए थे सौरभ

Riteish Deshmukh

आपको बता दें यह घटना मुंबई से लगभग 250 किलोमीटर दूर सतारा जिले में कृष्णा और वेन्ना नदियों के संगम पर स्थित संगम महुली गांव में हुई. सौरभ शर्मा ने रंगीन पाउडर टॉस से जुड़े एक जीवंत गीत अनुक्रम का फिल्मांकन पूरा किया था. कृष्णा नदी में हाथ धोने के लिए सौरभशर्मा तैरने के लिए पानी की गहराई में चले गए. हालांकि, तेज धाराएं बहुत शक्तिशाली साबित हुईं और उन्हें बहा ले गईं. पुलिस, जिला प्रशासन और स्थानीय बचाव दल सहित अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया के बावजूद, सौरभ शर्मा का शव दो दिन बाद गुरुवार की सुबह बरामद किया गया.

दो दिन बाद मिला सौरभ शर्मा का शव

Saurabh Sharma

वहीं मंगलवार रात, 22 अप्रैल 2025 को अंधेरा होने के कारण सौरभ शर्मा की तलाश रोक दी गई थी, जो अगली सुबह यानी बुधवार, 23 अप्रैल को फिर से शुरू हुई और पूरे दिन जारी रही. आखिरकार, गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस और बचाव दल के संयुक्त प्रयासों से उनका शव नदी से बरामद किया गया. सतारा पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की अच्छे से जांच कर रही हैं.

छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित हैं फिल्म 'राजा शिवाजी' 

Raja Shivaji

महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित द्विभाषी मराठी और हिंदी फिल्म 'राजा शिवाजी' का निर्देशन अभिनेता रितेश देशमुख कर रहे हैं, जो फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं. फिलहाल रितेश देशमुख बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'रेड 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जिसमें वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म रेड 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Tags : Riteish Deshmukh News | raid 2 | ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn | Ajay Devgn film | ajay devgn films

Read More

Kesari Chapter 2 में डांस नंबर Khumaari से Masaba Gupta ने दर्शकों को बनाया अपना दीवाना, बोली- ‘हमेशा कुछ करना चाहती थी…’

Janki Bodiwala joins Mardaani 3: शैतान के बाद Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 में नजर आएंगी Janki Bodiwala, एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार

FWICE Ban Pakistani Stars in India: भारत के टुकड़ों पर नहीं पलेंगे पाकिस्तानी स्टार्स, FWICE ने लगाया बैन

Pahalgam Terror Attack: Manoj Muntashir ने की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की मांग, बोेले- 'अगर भारत चुप रहा...'

Advertisment
Latest Stories