Advertisment

The Bengal Files: Vivek Agnihotri ने बदला फिल्म का नाम, 'The Delhi Files' अब कहलाएगी 'द बंगाल फाइल्स'

ताजा खबर: Vivek Agnihotri ने अपनी राजनीतिक-ड्रामा फिल्म 'The Delhi Files' का नाम बदल दिया है. इसके साथ- साथ फिल्म के टीजर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया हैं. 

New Update
The Bengal Files
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Bengal Files: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) 'द दिल्ली फाइल्स' (The Delhi Files) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब निर्माता ने जनता की मांग पर अपनी अपकमिंग राजनीतिक-ड्रामा फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम बदल दिया है.उन्होंने अविभाजित बंगाल में 1940 के दशक की सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके साथ- साथ फिल्म के टीजर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया हैं. 

विवेक अग्निहोत्री ने बदला फिल्म का नाम (Vivek Agnihotri's The Delhi Files Gets Renamed)

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने आज, 10 जून 2025 को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए निर्माता ने लिखा, "बड़ी घोषणा. 'द दिल्ली फाइल्स' अब 'द बंगाल फाइल्स' है. टीजर इस गुरुवार, 12 जून 2025 को दोपहर 12 बजे आ रहा है.05 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में". फिलहाल अभी टाइटल को बदलने की असल वजह का मालूम नहीं चल पाया हैं. 

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया था पोस्ट

बता दें विवेक अग्निहोत्री ने राजनीतिक रूप से चार्ज और बातचीत शुरू करने वाली सिनेमा बनाने के लिए प्रतिष्ठा बनाई है.इससे पहले विवेक ने अपने एक्स अकाउंट पर टाइटल परिवर्तन को लेकर टीजर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "आप में से कितने लोगों ने नाम पर अपने विचार शेयर किए हैं... द दिल्ली फाइल्स या द बंगाल फाइल्स?" उन्होंने अपने पोस्ट को टीज़र के साथ समाप्त करते हुए लिखा, "ठीक है, मेरे पास एक अपडेट है.लेकिन अभी नहीं.. देखते रहिए".

एक्शन डे और नोआखली दंगों पर आधारित हैं 'द बंगाल फाइल्स' 

vivek agnihotri

'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की "फाइल्स" त्रयी की तीसरी किस्त है, जो 'द ताशकंद फाइल्स' (2019) और 'द कश्मीर फाइल्स' (2022) के बाद आई है.'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगों जैसी घटनाओं पर आधारित है.अग्निहोत्री ने इन घटनाओं को "हिंदू नरसंहार" के रूप में वर्णित किया है और भारतीय इतिहास के इस अक्सर अनदेखे अध्याय पर प्रकाश डालने का लक्ष्य रखा है.

5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files Release on 5 September)

The Bengal Files

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं, जो प्रमुख भूमिकाओं में हैं.फिल्म निर्माता ने अपनी टीम की सुरक्षा चिंताओं के कारण कोलकाता के बजाय मुंबई में राजनीतिक ड्रामा फिल्माया.इससे पहले, फिल्म के घोषणा वीडियो में चक्रवर्ती को एक भयावह फर्स्ट लुक में दिखाया गया था, जिसमें वह खुरदरे रूप और सफेद दाढ़ी के साथ खाली गलियारे से गुजरते हुए जली हुई जीभ से संविधान की प्रस्तावना का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे थे.'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है तथा अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित है.तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म विवेक की फाइल्स त्रयी का एक हिस्सा है जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं.'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags : vivek agnihotri new movie | vivek agnihotri news hindi | Vivek Agnihotri news | The Delhi Files: The Bengal Chapter

Read More

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की 'निर्मम' हत्या को लेकर Kangana Ranaut ने सोनम पर साधा निशाना, बोली- 'क्रूर और मूर्खतापूर्ण'

Gurpanth Maan Death: पंजाबी सिंगर Gurdas Maan के भाई गुरपंथ मान का 68 साल की उम्र में हुआ निधन

Dipika Kakar Health Update: कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ का दर्द बयां, बोली- 'मैं अब काफी बेहतर हूं'

Partho Ghosh Passed Away: माधुरी दीक्षित-जैकी श्रॉफ संग काम कर चुके दिग्गज फिल्म निर्माता Partho Ghosh का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories