Advertisment

War 2 Song Aavan Jaavan Out: ऋतिक रोशन संग रोमांस करती दिखी कियारा आडवाणी, फिल्म वॉर 2 का पहला सॉन्ग 'आवन-जावन' आउट

ताजा खबर: Aavan Jaavan: 'वॉर 2' के मेकर्स ने 'आवन-जावन' सॉन्ग रिलीज कर दिया हैं. गाने में Kiara Advani और Hrithik Roshan की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. 

New Update
War 2 Song Aavan Jaavan Out
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aavan Jaavan Song Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज यानी 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री के साथियों के साथ- साथ फैंस से भी जन्मदिन (Kiara Advani Birthday) की बधाइयां मिल रही हैं. वहीं आज यानी गुरुवार को एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'आवन-जावन' (Aavan Jaavan) रिलीज कर कियारा आडवाणी को बर्थडे का तोहफा दिया. गाने में एक्ट्रेस और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. 

ऋतिक और कियारा की दिखी शानदार केमिस्ट्री

आपको बता दें कि वॉर 2 मेकर्स ने आज फिल्म का पहला सॉन्ग 'आवन-जावन' रिलीज कर दिया हैं. इस गाने में  ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. जहां दोनों इटली की खूबसूरत गलियों में नाचते हैं, मन्नतें मांगते हैं, मीठी आइसक्रीम खाते हैं और हरियाली के बीच घूमते हैं. कुछ पल ऐसे भी हैं जब वे एक-दूसरे के साथ सहज भी दिखते हैं. आवन-जावन' में कियारा का बहुचर्चित बिकिनी दृश्य भी है. इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और प्रीतम ने इसका संगीत तैयार किया है. इस गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है. इसे बोक्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है. यह गाना हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया गया है.

Kiara Advani and Hrithik Roshan

Kiara Advani and Hrithik Roshan

इस गाने को लेकर फैंस ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया 

Aavan Jaavan Song

इस गाने को सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया  जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ऋतिक+अरिजीत सिंह+प्रीतम+अमिताभ भट्टाचार्य. रोंगटे खड़े हो गए". वहीं एक और फैन ने लिखा, "प्रीतम, अमिताभ और अरिजीत- ये तिकड़ी कभी नहीं चूकती. ये हर बार जादू करना जानते हैं".अरिजीत सिंह की आवाज़ की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, "अरिजीत सिंह की आवाज वाकई इस दुनिया की सबसे बेहतरीन आवाज़ों में से एक है! बेहद खूबसूरत".

Kiara Advani and Hrithik Roshan

Kiara Advani and Hrithik Roshan

Kiara Advani and Hrithik Roshan

14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी वॉर 2 (War 2 Film releases worldwide on August 14) 

Hrithik Roshan  jr ntr, kiara advani

वॉर 2 भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली है. वॉर 2 फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर  वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. 

Tags : Kiara Advani Net Worth | kiara advani new films | kiara advani new movie | Kiara Advani new pics | Kiara Advani news | kiara advani next film | Kiara Advani birthday special | hrithik roshan film | Ayan Mukerji Direct War 2 | WAR 2 Trailer | war 2 update 

Read More

Rasha Thadani ने Ibrahim Ali Khan के साथ हाथों में हाथ डाले किया रैंप वॉक, नेटिजन्स ने कहा-'सारा और जान्हवी से बेहतर'

Salman Khan की 'Sikandar' फ्लॉप होने पर डायरेक्टर AR Murugadoss ने दिया रिएक्शन, बोले- 'मैंने पूरी कोशिश के साथ...'

Vijay Sethupathi ने 'गंदे' कास्टिंग काउच के आरोपों से किया इनकार, कहा- 'मेरा परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं'

Param Sundari Song Pardesiya Out: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का सॉन्ग ‘परदेसिया’ आउट

Advertisment
Latest Stories