/mayapuri/media/media_files/2025/07/31/vijay-sethupathi-3-2025-07-31-10-27-08.jpeg)
Vijay Sethupathi React on Sexually Abuse Allegation: साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं. एक एक्स यूजर ने एक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. वहीं अब विजय सेतुपति ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत की है.
विजय सेतुपति ने किया कास्टिंग काउच के आरोपों का खंडन
आपको बता दें कि विजय सेतुपति ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा, "जो कोई भी मुझे थोड़ा भी जानता है. वह इस पर हँसेगा. मैं खुद को भी जानता हूं. इस तरह के गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते. मेरा परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं, लेकिन मैं उनसे कहता हूं 'इसे जाने दो. यह महिला जाहिर तौर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रही है. उसके पास कुछ मिनटों की प्रसिद्धि है, उसे इसका आनंद लेने दो".
'हमने साइबर क्राइम की शिकायत की है'- विजय सेतुपति
अपनी बात को जारी रखते हुए विजय सेतुपति ने आगे कहा कि, "हमने साइबर क्राइम की शिकायत की है. सात सालों से मैं तरह-तरह के कानाफूसी अभियानों का सामना कर रहा हूँ. इस तरह के हमलों का मुझ पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है. और कभी नहीं पड़ेगा".
यहां से शुरु हुआ था विवाद
दरअसल, राम्या मोहन नाम की एक महिला ने अपने एक्स अकाउंट पर विजय सेतुपति पर आरोप लगाया था, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है. इसमें विस्तार से बताया गया है कि एक युवती उद्योग के मानदंडों की आड़ में छेड़छाड़ और शोषण का शिकार होने के बाद पुनर्वास की प्रक्रिया से गुज़र रही है. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "विजय सेतुपति ने 'कारवां' के लिए 2 लाख रुपये और 'ड्राइव' के लिए 50 हज़ार रुपये की पेशकश की है और सोशल मीडिया पर एक संत की तरह व्यवहार करता है." हालाँकि घटनाओं का कोई नाम या समय-सीमा नहीं बताई गई थी, लेकिन पोस्ट के अंत में लिखा था, "यह पागलपन है कि कैसे कुछ असंवेदनशील मूर्ख सच्चाई को स्वीकार करने के बजाय स्रोत पर सवाल उठाने या पीड़िता को दोषी ठहराने पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं... यही उसकी ज़िंदगी थी, यही उसका दर्द था".
'थलाइवन थलाइवी' में नजर आए थे विजय सेतुपति
#Sirmadam
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) July 17, 2025
Trailer out now!!https://t.co/Q5VMvAzSQD#SirmadamFromJuly25@MenenNithya@pandiraaj_dir@Music_Santhosh@PradeepERagav@studio9_suresh@mynnasukumar@thinkmusicindia@SathyaJyothipic.twitter.com/zzsjCmAMyh
विजय सेतुपति पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में विजय के साथ अभिनेत्री नित्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन पंडिराज ने संभाला है. उनकी यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने चुकी है.
Tags : vijay sethupathi new movie | vijay sethupathi upcoming film | Vijay Sethupathi Casting Couch | Entertainment News | national Entertainment News in Hindi | today entertainment news in hind | today entertainment news in hindi | tv entertainment news today | Bollywood Entertainment News | latest entertainment news | hindi entertainment news | tv entertainment news
Read More
Salman Khan से मिलने के लिए दिल्ली से भागे तीन नाबालिग लड़के, पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल