यूं तो किशोर कुमार और आशा भोंसले की बढ़िया ट्यूनिंग थी. लेकिन एक दफा कुछ ऐसा हुआ कि किशोर कुमार ने कह दिया कि अब से वह आशा भोंसले के साथ कोई गाना नहीं गाएंगे. जी हाँ यह बात बिल्कुल सच है और इसका खुलासा खुद आशा ताई ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
जब आशा भोंसले ने किशोर कुमार को कहा बेसुरा
यह बात 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ के गाने ‘मेरी सोनी मेरी तम्मना’ की रिकॉडिंग के दौरान की है. किशोर दा गाना रिकॉर्ड कर रहे थे, आशा जी को लगा कि किशोर दा ने सही से गाना नहीं गाया है. उन्होंने किशोर दा से कह दिया कि आपको दोबारा से रिकॉर्डिंग करनी चाहिए क्योंकि आपने बेसुरा गाया है. किशोर दा को ये बात बुरी लग गई. उन्होंने आशा जी से कहा कि तुम बहुत बोलती हो. इतना कहकर किशोर दा म्यूज़िक डायरेक्टर पंचम दा के पास गए और बोले कि अब वो आशा के साथ कभी रिकॉर्डिंग नहीं करेंगे. पंचम दा ने किसी तरह किशोर दा को गाने की रिकॉर्डिंग कंप्लीट करने के लिए मना लिया.
“मैं ऐसा ही हूं पागल- सा”
पंचम दा के मनाने के बाद किशोर कुमार ने फिर से स्टूडियो में सॉन्ग रिहर्सल शुरू की. इस दौरान किशोर दा और आशा जी के बीच में बिल्कुल भी बात नहीं हुई. लेकिन जब गाने का फाइनल टेक रिकॉर्ड किया जाना शुरु हुआ और किशोर दा ने अपना गाना गाया तो उन्हें अहसास हुआ कि वे सच में बेसुरा गा रहे हैं. उन्होंने आशा जी की तरफ देखा. लेकिन आशा जी उस वक्त दूसरी तरफ देख रही थी.
क्योंकि किशोर कुमार आशा भोंसले को छोटी बहन माना करते थे, इसलिए उन्होंने आशा जी को डांटते हुए कहा, “वहां क्या देख रही है. मुझे बता कि मैं खराब गा रहा हूँ.” यह सुनते ही आशा जी उनसे बोली, “मैं खराब बताऊं तो आप चिढ़ जाते हो, ना बताऊं तो डांटते हो.” इतना सुनते ही किशोर दा मुस्कुराए और प्यार से बोले, “ कोई बात नहीं आशा. मैं ऐसा ही हूँ पागल-सा.” उनकी इस वार्तालाप के बाद हँसी – खुशी के साथ गाने को रिकॉर्ड किया गया. किशोर कुमार और आशा भोंसले की आवाज में गाया गया ये गाना आज भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.
किशोर कुमार और आशा भोंसले के कुछ लोकप्रिय गाने
किशोर कुमार और आशा भोंसले ने साथ में कई गाने गाए है, जिनमें से कुछ है- इंतहा हो गई (शराबी), आँखों- आँखों में बात होने दो (आँखों- आँखों में), तुम मिले प्यार से (अपराध), हाल कैसा है जनाब का (चलती का नाम गाड़ी), आपसा कोई हसीन (चांदी- सोना), एक पहेली है तू (हीरा- पन्ना), आप यहाँ आए किस लिए (कल आज और कल), कब से बिछड़े हुए (लावारिस), छोड़ दो आँचल ज़माना क्या कहेगा (पेइंग गेस्ट), ओ साथी रे (सीता और गीता), नींद चुरा के रातों में (शरीफ- बादमाश) और लेकर हम दीवाना दिल (यादों की बारात) है.
By- Priyanka Yadav
Read More
PM Modi ने Diljit Dosanjh को दिल-लुमिनाटी टूर की सफलता पर दी बधाई
Vidya Balan Birthday Special: एक्ट्रेस की पुरस्कार विजेता फिल्में
Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील
Shah Rukh Khan समेत इन स्टार्स ने की PM Modi की तारीफ, जानें वजह