बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की है. जिसमें से एक निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' भी है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुष्का के साथ आमिर खान और सुशांत सिंह राजपूत भी है. सभी को यह पता है कि हिरानी और अनुष्का की अब तक साथ में सिर्फ यही एकमात्र फिल्म है.
अनुष्का ने ‘3 इडियट्स’ के लिए ऑडिशन दिया था
लेकिन सालों पहले अगर राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा का दिया ऑडिशन रिजेक्ट ना किया होता तो उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में करीना नहीं, बल्कि अनुष्का होती. जी, हाँ यह बिल्कुल सच है. दरअसल अनुष्का ने साल 2007 में ‘3 इडियट्स’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन राजकुमार हिरानी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. इसका खुलासा खुद अनुष्का ने अपनी फिल्म 'पीके' के दौरान किया था.
बात करे अगर इस ऑडिशन की तो अपने इस ऑडिशन में अनुष्का ने फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के संवाद बोले थे. अनुष्का ने ऑडिशन में ज़बरदस्त अदायगी दिखाई थी, लेकिन फिर भी उन्हें फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था.
लेकिन जब इस बात का खुलासा करते हुए अनुष्का ने राजकुमार और आमिर को यह ऑडिशन दिखाया तो वे हैरान रह गए. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन इस ऑडिशन और रिजेक्शन से बेखबर होते हुए भी 7 साल बाद राजू ने 'पीके' के लिए अनुष्का को ही चुना गया.
आपको बता दें कि यह ऑडिशन उनकी पहली फिल्म 'रब न बना दी जोड़ी' (2008), जिसमें उनके साथ शाहरुख खान थे, से पहले का है. अगर राजू उन्हें इस ऑडिशन में पास कर देते तो अनुष्का की पहली फिल्म किंग खान के साथ नहीं, बल्कि मिस्टर प्रोफेशनिस्ट के साथ होती.
अनुष्का शर्मा की कुछ लोकप्रिय फ़िल्में है- बैंड बाजा बारात, लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल, बदमाश कंपनी, पटियाला हाउस, जब तक है जान, एनएच 10, दिल धड़कने दो, ऐ दिल है मुश्किल, सुई धागा, सुल्तान, पीके, संजू, जब हैरी मेट सेजल, बॉम्बे वेलवेट, मटरू की बिजली का मंडोला, हैं.
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ ‘जीरो’ थी, जो दिसंबर 2018 में आई थी. इसके बाद से अनुष्का ने कोई फ़िल्म नहीं की है. हालांकि, उन्होंने कुछ और प्रोजेक्ट किए हैं. जिसमें उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ‘एनएच 10’, ‘बुलबुल’, ‘फिल्लौरी’, ‘परी’ और ‘पाताल लोक’ जैसी सीरीज बनाई है. जो दर्शकों द्वारा काफी पसन्द भी की गई. वर्तमान समय की बात करे तो अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली और 2 बच्चों के साथ लंदन में शिफ्ट हो गई है.
By- Priyanka Yadav
Read More
Yash की 'Toxic' का धमाकेदार टीजर आउट
ऋतिक रोशन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर मीडिया को कहा धन्यवाद
कंगना ने सेंसर बोर्ड द्वारा Emergency में सीन काटने पर दी प्रतिक्रिया
Kartik Aaryan की फिल्म Aashiqui 3 से बाहर हुई Triptii Dimri