Advertisment

जब 'पीके' के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा को किया रिजेक्ट

ताजा खबर: अगर निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का दिया ऑडिशन रिजेक्ट ना किया होता तो उनकी बहुचर्चित फिल्म का हिस्सा वह होती.

New Update
PK-MOVIE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की है. जिसमें से एक निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' भी है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुष्का के साथ आमिर खान और सुशांत सिंह राजपूत भी है. सभी को यह पता है कि हिरानी और अनुष्का की अब तक साथ में सिर्फ यही एकमात्र फिल्म है.

अनुष्का ने ‘3 इडियट्स’ के लिए ऑडिशन दिया था

अनुष्का शर्मा Photos & Images # 10313 - Filmibeat Hindi

लेकिन सालों पहले अगर राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा का दिया ऑडिशन रिजेक्ट ना किया होता तो उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में करीना नहीं, बल्कि अनुष्का होती. जी, हाँ यह बिल्कुल सच है. दरअसल अनुष्का ने साल 2007 में ‘3 इडियट्स’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन राजकुमार हिरानी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. इसका खुलासा खुद अनुष्का ने अपनी फिल्म 'पीके' के दौरान किया था. 

3 इडियट्स सीक्वल अपडेट: राजकुमार हिरानी की फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और  शरमन जोशी फिर साथ आएंगे? – इंडिया टीवी

Rajkumar Hirani Mentors Budding Storytellers in an Industry First Story  Library:
बात करे अगर इस ऑडिशन की तो अपने इस ऑडिशन में अनुष्का ने फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के संवाद बोले थे. अनुष्का ने ऑडिशन में ज़बरदस्त अदायगी दिखाई थी, लेकिन फिर भी उन्हें फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था.

लेकिन जब इस बात का खुलासा करते हुए अनुष्का ने राजकुमार और आमिर को यह ऑडिशन दिखाया तो वे हैरान रह गए. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन इस ऑडिशन और रिजेक्शन से बेखबर होते हुए भी 7 साल बाद राजू ने 'पीके'  के लिए अनुष्का को ही चुना गया.

Anushka Sharma got no relief from Bombay High Court in sales tax case, read  the details. सेल्स टैक्स नोटिस मामले में Anushka Sharma की बढ़ी मुश्किलें,  जानें क्या है पूरा मामला। -Hindi

आपको बता दें कि यह ऑडिशन उनकी पहली फिल्म 'रब न बना दी जोड़ी' (2008), जिसमें उनके साथ शाहरुख खान थे, से पहले का है. अगर राजू उन्हें इस ऑडिशन में पास कर देते तो अनुष्का की पहली फिल्म किंग खान के साथ नहीं, बल्कि मिस्टर प्रोफेशनिस्ट के साथ होती.  

अनुष्का शर्मा की कुछ लोकप्रिय फ़िल्में है- बैंड बाजा बारात, लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल,  बदमाश कंपनी, पटियाला हाउस, जब तक है जान, एनएच 10,  दिल धड़कने दो, ऐ दिल है मुश्किल, सुई धागा, सुल्तान, पीके, संजू, जब हैरी मेट सेजल, बॉम्बे वेलवेट, मटरू की बिजली का मंडोला, हैं. 

प्रोड्यूसर के बाद डिजाइनर बनी अनुष्का, लॉन्च किया 'नुश' ब्रांड - anushka  sharma launch nush brand fashion clothing line photos tmov - AajTak

अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ ‘जीरो’  थी, जो दिसंबर 2018 में आई थी. इसके बाद से अनुष्का ने कोई फ़िल्म नहीं की है. हालांकि,  उन्होंने कुछ और प्रोजेक्ट किए हैं. जिसमें उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ‘एनएच 10’,  ‘बुलबुल’,   ‘फिल्लौरी’, ‘परी’  और ‘पाताल लोक’ जैसी सीरीज बनाई है. जो दर्शकों द्वारा काफी पसन्द भी की गई. वर्तमान समय की बात करे तो अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली और 2 बच्चों के साथ लंदन में शिफ्ट हो गई है. 

By- Priyanka Yadav

Read More

Yash की 'Toxic' का धमाकेदार टीजर आउट

ऋतिक रोशन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर मीडिया को कहा धन्यवाद

कंगना ने सेंसर बोर्ड द्वारा Emergency में सीन काटने पर दी प्रतिक्रिया

Kartik Aaryan की फिल्म Aashiqui 3 से बाहर हुई Triptii Dimri

 

Advertisment
Latest Stories