/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/zaid-gauhar-2025-12-12-22-58-34.png)
ताजा खबर: ज़ैद दरबार और गौहर खान की शादी इंडस्ट्री की उन खूबसूरत कहानियों में से एक है, जिसे ‘मेड इन हेवेन’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लॉकडाउन के दौरान, जब हर तरफ उदासी, अनिश्चितता और अकेलापन था, तब दोनों ने एक-दूसरे की मौजूदगी में सुकून पाया. समय के साथ उनका रिश्ता और मजबूत हुआ, लेकिन शादी के बाद ज़ैद के पिता और संगीतकार इस्माइल दरबार का एक बयान सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने गौहर के प्रोफेशन के प्रति अपनी असहमति जाहिर की थी. अब ज़ैद ने बताया है कि जब उनके परिवार ने गौहर के पेशे को लेकर सवाल उठाए, तो उन्होंने स्थिति कैसे संभाली.
Read More: बिग बॉस 19 से बाहर आते ही Amaal Mallik–सचेत-परंपरा के बीच फिर बढ़ा विवाद
ज़ैद दरबार ने बताया—परिवार को कैसे दिया जवाब
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251234519172069440000-661722.webp)
हाल ही में ज़ैद और गौहर, दोनों रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में शामिल हुए. बातचीत के दौरान ज़ैद ने खुलासा किया कि शादी से पहले उनके परिवार ने भी गौहर के पेशे को लेकर सवाल पूछे थे. यह सुनकर ज़ैद ने बहुत साफ शब्दों में अपनी बात कही.ज़ैद बोले:“मुझे भी पूछा था कि लड़की क्या करती है. मैंने बोला—मैं शादी का इनविटेशन दे रहा हूँ, आजाओ शादी में. मुझे किसी से सवाल नहीं सुनना. मैंने बहुत अच्छे से यह बात बोली थी.”
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251028014493553375000-615709.webp)
उनके इस जवाब ने स्पष्ट कर दिया कि वे गौहर के प्रति पूरी तरह सम्मानित और सुरक्षा देने वाले पति हैं.पॉडकास्ट के दौरान जब रश्मि को लगा कि शायद यह सवाल गौहर के परिवार की ओर से आया होगा, तो गौहर ने स्पष्ट किया कि ज़ैद अपने परिवार की बात कर रहे थे.
गौहर ने कहा:“वह अपनी तरफ से बात कर रहे हैं… क्योंकि लड़की क्या करती है यह भी उनके लिए डाउट हो सकता है, या किस तरह की लड़की चाहिए, यह भी एक सवाल होता है.”
Read: केरल स्टेट अवॉर्ड्स में चमकी 'Feminichi Fathima', अब ओटीटी पर हुई स्ट्रीमिंग शुरू
जब इस्माइल दरबार ने जताई थी गौहर के पेशे पर नाराज़गी
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251009104805_Ismail-Darbar-shared-his-views-on-Gauhar-Khan-work-245941.png?impolicy=website&width=770&height=431)
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने खुलकर बताया था कि वे पुराने खयालों वाले परिवार से आते हैं.उन्होंने कहा:
“हम लोग फिल्मों में सेंसुअस सीन आते ही मुंह फेर लेते थे. वही हमारी आदत आज भी है. गौहर अब हमारे परिवार का हिस्सा है, उसकी इज़्ज़त की जिम्मेदारी हमारी है. लेकिन मैं उसे काम करने से मना नहीं कर सकता, वह हक सिर्फ ज़ैद का है.”उन्होंने यह भी कहा कि वे ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होते, जो उन्हें अंदर से असहज करे.इस बयान ने काफी चर्चा बटोरी थी, लेकिन ज़ैद ने इस बार की बातचीत में साफ किया कि वे अपनी पत्नी के प्रोफेशन का भरपूर सम्मान करते हैं और परिवार को भी यही संदेश देते हैं.
गौहर और ज़ैद—टेलीविजन का लोकप्रिय कपल
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2020/11/05/935662-gauaharkhan-zaiddarbar-engagement-864505.jpg)
गौहर खान, जिन्होंने बिग बॉस 7 जीतकर अपनी पहचान मजबूत की, 2020 में ज़ैद दरबार से शादी के बंधन में बंधीं. दोनों सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत रिश्ते की झलकियां साझा करते रहते हैं.2023 में उनके पहले बेटे ज़ेहान का जन्म हुआ. इसके बाद 2025 में कपल दूसरे बेटे के माता-पिता बने. उनकी फैमिली लाइफ आज भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है.
Read More: 25वीं सालगिरह पर Shefali Shah ने पति विपुल शाह संग शेयर किया प्यारा डांस वीडियो
FAQ
Q1. ज़ैद दरबार के परिवार ने गौहर के पेशे पर सवाल क्यों उठाए?
ज़ैद के परिवार की सोच पारंपरिक है, और वे यह जानने को उत्सुक थे कि लड़की क्या काम करती है. इसी वजह से गौहर के पेशे को लेकर सवाल पूछा गया था.
Q2. ज़ैद ने परिवार को कैसे जवाब दिया?
ज़ैद ने कहा कि वे किसी से उनकी पत्नी के पेशे पर सवाल नहीं सुनना चाहते. उन्होंने परिवार से साफ कहा—"शादी में आकर खुद देख लीजिए", और किसी भी तरह की पूछताछ को मना कर दिया.
Q3. क्या इस्माइल दरबार ने गौहर के प्रोफेशन पर नाराज़गी जताई थी?
हाँ. इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे पारंपरिक सोच रखते हैं और फिल्मों के कुछ सीन्स उन्हें असहज करते हैं. इसलिए वे गौहर के पेशे को लेकर थोड़े असहज थे.
Q4. क्या इस्माइल दरबार ने गौहर को काम करने से मना किया?
नहीं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे गौहर को काम से नहीं रोक सकते, क्योंकि यह फैसला ज़ैद और गौहर दोनों का है.
Q5. क्या गौहर और ज़ैद की शादी में परिवार की ये बातें तनाव का कारण बनीं?
नहीं. ज़ैद ने स्थिति को बहुत समझदारी से संभाला और गौहर को पूरा सपोर्ट दिया. कपल के रिश्ते में ऐसी बातें कभी दूरी नहीं बनीं.
Read More: टिस्का चोपड़ा की ‘Saali Mohabbat', क्यों सौरसेनी मैत्रा का किरदार है फिल्म का गेमचेंजर?
Gauhar Khan | gauhar khan and zaid darbar | gauhar khan and zaid darbar age difference | gauhar khan baby | gauhar khan husband | gauhar khan husband and son
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)