/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/ZszG65CS2Zg64JRLRi7g.jpg)
ताजा खबर: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या काफी समय पहले अपनी पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेकर अलग हो चुके हैं. तब से नताशा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कई बार एक्ट्रेस का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स से भी जुड़ चुका है. अब नताशा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई कयास लगा रहा है कि उन्हें एक बार फिर प्यार मिल गया है.
क्या नताशा स्टेनकोविक को फिर से प्यार हो गया?
दरअसल नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. पोस्ट देखकर हर किसी को लग रहा है कि एक्ट्रेस की जिंदगी में फिर से प्यार आ गया है. नताशा ने अपनी पोस्ट में लिखा 'दोबारा प्यार में पड़ना अच्छा लग रहा है.' इतना ही नहीं उन्होंने पोस्ट में किसी को टैग भी किया है.
क्या नताशा ऑफिशियल वैडी को डेट कर रही हैं?
इस पोस्ट में नताशा स्टेनकोविक ने @officiallyvaddy को टैग किया है. अब हर कोई जानने को बेताब है कि ये अकाउंट किसका है. वहीं, कुछ समय पहले ये भी दावे किए जा रहे थे कि ये एक्टर रणबीर कपूर का इंस्टाग्राम अकाउंट है, जो जल्द ही सोशल मीडिया पर ऑफिशियल एंट्री करने वाले हैं और ऐसे पोस्ट के जरिए उनकी सॉफ्ट लॉन्चिंग चल रही है. लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
शादी के चार साल बाद अलग हुए हार्दिक-नताशा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (hardik pandya and natasha) ने अपनी शादी के चार साल बाद तलाक लेने का फैसला किया, जिसकी खबर ने फैन्स और बॉलीवुड-स्पोर्ट्स वर्ल्ड को हैरान कर दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की पुष्टि की और साथ ही यह भी बताया कि वे अब अलग-अलग अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने का निर्णय ले चुके हैं.
हार्दिक और नताशा (Hardik Pandya Natasa Stankovic) की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी और जल्द ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. नए साल की शुरुआत (1 जनवरी 2020) पर हार्दिक ने नताशा को दुबई में प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इसके बाद मई 2020 (Hardik Pandya marriage ) में दोनों ने लॉकडाउन के दौरान एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है
Read More
Tejasswi Prakash ने बताया कॉलेज के दिनों का दर्द, बोलीं- ‘बॉडी शेमिंग और बुलीइंग ....’
World Health Day 2025: वर्कआउट ही नहीं, स्पोर्ट्स से भी फिट रहते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
जब Aamir Khan 'Taare Zameen Par' के सेट पर 9 साल के Darsheel Safary से हो गए थे परेशान!
जब स्टारडम की दहलीज़ पर थे SRK, उसी दिन किस्मत ने छीन ली उनकी पहली को-स्टार