Advertisment

'Sikandar' के फेलियर फेलियर के है कौन जिम्मेदार, Salman Khan या Rashmika Mandanna?

ताजा खबर: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन करने के बावजूद फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

New Update
rashmika mandana sikandar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: सलमान खान (Salman khan) की फिल्म सिकंदर ईद (Sikandar Release date) के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन करने के बावजूद फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. यहां तक ​​कि सलमान खान के फैंस भी इसे लेकर खराब रिव्यू दे रहे हैं. ज्यादातर दर्शक इसके लिए सलमान खान की आलोचना कर रहे हैं.हालांकि, अगर आपने यह फिल्म देखी है, तो आप जरूर फर्क कर पाएंगे. इस फिल्म की असफलता के लिए सलमान खान या खराब निर्देशन से ज्यादा रश्मिका मंदाना (Rashmika mandana) जिम्मेदार हैं.

किरदार में खो गईं रश्मिका

sikandar salman khan rashmika mandana

रश्मिका मंदाना ने सिकंदर (Film Sikandar) में सलमान की पत्नी रानी सासरी राजकोट का किरदार निभाया है. फिल्म में उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं है और उन्हें देखने के बाद भी ऐसा लगता है कि वह सिर्फ फिल्म में ही मौजूद हैं. उनके किरदार में गहराई और अभिनय की काफी कमी थी.

rashmika mandana sikandar

ऐसे समय में जब सिनेमा में राजी में सहमत खान (आलिया भट्ट), पीकू में पीकू (दीपिका पादुकोण) और सुल्तान में आरफा (अनुष्का शर्मा) जैसी मजबूत महिला लीड दिखाई जा रही हैं, रश्मिका की केवल स्क्रीन पर मौजूदगी ही सामने खड़ी एक सजी-धजी महिला की तरह लगती थी, जो अपने किरदार में बिल्कुल भी नहीं है. कहानी में रश्मिका का किरदार अहम था, लेकिन इसके बजाय वह केवल एक बैकग्राउंड एक्टर बनकर रह गई.

स्क्रीन पर रश्मिका का किरदार बिल्कुल सपाट था

Sikandar

फिल्म में कई सीन ऐसे थे, जहां उनके किरदार को समझदार होना था, लेकिन वहां वह बस चुपचाप खड़ी रहीं. ऐसे में सलमान खान का किरदार स्क्रीन पर रहकर कितनी देर तक उस स्थिति को संभाल पाएगा. कई सीन में रश्मिका के चेहरे पर कोई भाव नहीं था, वह बस कैमरे की तरफ खाली निगाहों से देख रही थीं. यही समस्या उनके साथ छावा में भी देखने को मिली थी. शायद ये कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों ही फिल्मों में रश्मिका सबसे कमज़ोर कड़ी थीं.

Animal

एनिमल में भी उनका कुछ ऐसा ही रिएक्शन था. क्या आपको रणबीर के साथ उनका फाइट सीन याद है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बने थे. फिलहाल अगर रश्मिका को भाषा की वजह से ऐसी समस्या आ रही है तो उन्हें इस पर काम करने की ज़रूरत है क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में खूब रोल मिल रहे हैं.

Read More

Kareena Kapoor बिना बोटॉक्स के कैसे रहती हैं खूबसूरत? जानें उनकी डेली रूटीन!

ब्रेकअप के बाद Malaika Arora का नया अंदाज, बांह पर बनवाया खास टैटू

Ronit Roy ने एक्टिंग छोड़ क्यों शुरू की सिक्योरिटी एजेंसी? बड़े सितारों की हिफाजत का बना बड़ा नाम

Fawad Khan के बाद अब 'Sanam Teri Kasam' फेम Mawra Hocane की बॉलीवुड में वापसी, जानें डिटेल्स!

Advertisment
Latest Stories