/mayapuri/media/media_files/2025/05/19/Crx3tKtGdRlTS0rJfAx3.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल मैसी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें उनके बेटे वर्धान मैसी भी नजर आए. यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई, लेकिन जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला था, वो था विक्रांत के को-स्टार रणवीर सिंह का कमेंट.रणवीर सिंह ने विक्रांत की इस पारिवारिक फोटो पर कमेंट करते हुए ढेर सारे हार्ट इमोजी शेयर किए, जो इस बात का सबूत है कि दोनों एक्टर्स के बीच सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी जबरदस्त बॉन्डिंग है. इस जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती के चर्चे शुरू हो गए.इस तस्वीर में विक्रांत मैसी अपने बेटे वर्धान को गोद में लिए खड़े हैं और उनकी पत्नी शीतल के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. तीनों पारंपरिक पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, "हर हर महादेव!!!" इसके तुरंत बाद रणवीर सिंह का हार्ट इमोजी से भरा कमेंट सामने आया.
'डॉन 3' में साथ दिखेंगे रणवीर और विक्रांत
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी जल्द ही फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' में एक साथ नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू होने जा रही है. इस फिल्म को फरहान अख्तर निर्देशित कर रहे हैं, और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी फिल्म में एक एंटी-हीरो यानी विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं. वहीं रणवीर सिंह, 'डॉन' की लीड भूमिका में होंगे. दोनों के बीच ऑनस्क्रीन भिड़ंत को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इससे पहले रणवीर 'धुरंधर' फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर चुके हैं, जबकि फरहान अपनी फिल्म '120 बहादुर' को फिनिशिंग स्टेज पर ला चुके हैं.
कृति सेनन बनेंगी नई 'रोमा'
जहां एक ओर फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं महिला लीड को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले खबर थी कि कियारा आडवाणी फिल्म में फीमेल लीड होंगी, लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म से बाहर हो गईं. इसके बाद पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब कृति सेनन 'डॉन 3' की लीड हीरोइन बन सकती हैं.सूत्रों के अनुसार, फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिव टीम एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थी, जिसकी स्क्रीन प्रजेंस दमदार हो. कृति सेनन इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट मानी जा रही हैं और उन्होंने फिल्म साइन करने को लेकर भी रुचि जताई है.
Don 3 | don 3 ranveer singh | don 3 movie | kriti sanon
Read More
'Forbes 30 Under 30 Asia' में भारतीयों की धाक, अनन्या पांडे-ईशान खट्टर समेत 6 चमके नाम
Nawazuddin siddiqui birthday:शक्ल पर उंगलियां उठीं, पर अभिनय ने हर जुबान बंद कर दी
जब Rekha को देखकर रो पड़ीं Jaya Bachchan, तब amitabh ने ले ली थी एक अनकही कसम