/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/yami-gautam-2025-12-05-15-25-11.jpg)
Dhurandhar: ब्लॉकबस्टर ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर इस समय अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को लेकर खबरों में हैं. रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं. ‘धुरंधर’ की रिलीज पर यामी गौतम (Yami Gautam) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया. इस नोट में यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर और उनकी टीम की मेहनत की तारीफ की और उनकी सफलता पर गर्व जताया.
Dhurandhar: क्यों दो पार्ट में रिलीज होगी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’?
एक-दूसरे को गले लगाते दिखे यामी गौतम और आदित्य धर (Yami Gautam pens emotional note on Dhurandhar release date)
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर आज, 5 दिसंबर 2025 को यामी गौतम ने धुरंधर की रिलीज को मार्क करने के लिए दो अनदेखी फोटो शेयर कीं. पहली फोटो में यामी गौतम आदित्य धर एक-दूसरे को गले लगाते और कैमरे के लिए गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए दिख रहे थे. अगली फोटो में यामी अपने भाई ओजस गौतम और पिता मुकेश गौतम के साथ एक सेल्फ़ी लेती दिखीं.
Ranveer Singh: दैव सीन का मजाक उड़ाने पर रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
यामी गौतम ने की अपने पति की तारीफ (Yami Gautam praises Aditya Dhar for Dhurandhar)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/yami-gautam-2025-12-05-15-19-14.jpg)
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यामी गौतम ने इमोशनल नोट बी शेयर किया. एक्ट्रेस ने अपनी ज़िंदगी के असली धुरंधरों के बारे में बताते हुए लिखा, “और आज धुरंधर डे है!!!! कुछ सबसे मेहनती और हीरा लोग जिन्हें मैं जानती हूं और उन्हें अपना परिवार कहने में गर्व महसूस करती हूं!!! तुमने इस फिल्म के लिए अपना पूरा दिल, लगन, समर्पण, इरादा, जुनून, पसीना, खून, आंसू (जो तुम कभी दिखाते नहीं) दिए हैं, आदित्य!!!"
Ranveer Singh: धुरंधर खत्म, अब शुरू होगी ‘रिवेंज’—सीक्वल की रिलीज डेट का खुलासा
यामी गौतम ने धुरंधर टीम को दी शुभकामनाएं (Yami Gautam wishes the Dhurandhar team all the best)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/dhurandhar-2025-12-05-15-21-11.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए यामी गौतम ने लिखा, “आज बहुत सारे इमोशन चल रहे हैं, कई दिल एक साथ धड़क रहे हैं!!! तुम लोग अपनी ताकत से धुरंधर हो. धुरंधर 2025 का कोई विदाई तोहफा नहीं है, बल्कि दुनिया भर में हम सभी के लिए 2026 का स्वागत करने के लिए यहां है. अब यह आपकी फिल्म है, दर्शकों. जय हिंद#DHURANDHARinCinemasToday. बधाई हो और ऑल द बेस्ट,” और फिल्म की पूरी टीम को टैग किया.
सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर'? (Dhurandhar movie release in cinamas)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/dhurandhar-2025-12-05-15-21-25.jpg)
आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं. जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, धुरंधर में ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज (Dhurandhar movie release date) होने वाली है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. यामी गौतम ने धुरंधर डे कैसे सेलिब्रेट किया? (How did Yami Gautam celebrate Dhurandhar Day?)
यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने पति आदित्य धर और उनकी टीम की मेहनत की तारीफ की और फिल्म की रिलीज पर गर्व जताया.
Q2. धुरंधर डे मनाने का कारण क्या था? (Why was Dhurandhar Day celebrated?)
यह सेलिब्रेशन फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज का जश्न मनाने के लिए किया गया था.
Q3. यामी गौतम ने अपने पोस्ट में क्या लिखा? (What did Yami Gautam write in her post?)
यामी ने लिखा कि फिल्म बनाने में टीम ने बेहद मेहनत की है और वह आदित्य धर की क्रिएटिविटी और डेडिकेशन पर गर्व करती हैं.
Q4. ‘धुरंधर’ फिल्म किसने निर्देशित की है? (Who directed the film ‘Dhurandhar’?)
फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक भी रह चुके हैं.
Q5. क्या यामी गौतम फिल्म ‘धुरंधर’ का हिस्सा हैं? (Is Yami Gautam part of the film ‘Dhurandhar’?)
नहीं, यामी गौतम फिल्म में नजर नहीं आतीं, लेकिन वह इसके प्रमोशन और सफलता में पति आदित्य का पूरा सपोर्ट कर रही हैं.
Tags : Dhurandhar Movie Review | dhurandhar full movie | Dhurandhar Public Review
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)