/mayapuri/media/media_files/2025/08/21/yuzvendra-chahal-shares-cryptic-post-2025-08-21-10-49-08.jpg)
ताजा खबर: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma) का रिश्ता लंबे समय तक सुर्खियों में रहा. दोनों की शादी दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में बड़े धूमधाम से हुई थी. लेकिन दो साल बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं और आखिरकार मार्च 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. हाल ही में धनश्री वर्मा ने पहली बार पब्लिकली इस रिश्ते के टूटने पर अपनी भावनाएँ साझा कीं, जिसके बाद चहल का इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बन गया.
धनश्री का भावुक खुलासा (Dhanashree talks about Yuzvendra Chahal T-shirt stunt)
धनश्री ( Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce) ने Humans of Bombay के पॉडकास्ट पर खुलकर बताया कि तलाक के दिन कोर्ट में उनकी हालत कैसी थी. उन्होंने कहा – “मैं पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन जैसे ही जजमेंट होने वाला था, मैं अचानक भावुक हो गई और जोर-जोर से रोने लगी. उस वक्त अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां कर पाना असंभव था.”धनश्री ने आगे बताया कि जब वह रो रही थीं तो चहल सबसे पहले कोर्ट से बाहर चले गए. इस दौरान उन्हें गहरा झटका लगा.
‘Be your own sugar daddy’ वाली टी-शर्ट
धनश्री (Yuzvendra Chahal Wife) ने इस पॉडकास्ट में चहल की उस टी-शर्ट का भी जिक्र किया, जिस पर लिखा था – “Be your own sugar daddy”. यह टी-शर्ट चहल ने तलाक की फाइनल हियरिंग के दिन पहनी थी. धनश्री ने कहा – “मुझे पता था कि लोग मुझे ही दोष देंगे. लेकिन जब मैंने सुना कि उन्होंने ऐसी टी-शर्ट पहनी है तो मुझे लगा कि ये सब तो मजाक बन जाएगा. WhatsApp पर कह देते, टी-शर्ट पहनने की क्या ज़रूरत थी?”
चहल का क्रिप्टिक पोस्ट
धनश्री के इंटरव्यू के कुछ ही घंटों बाद चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के Kirkstone Pass से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह कभी पहाड़ों की ओर हाथ फैलाए खड़े दिख रहे हैं, तो कभी गहरी सोच में डूबे नजर आ रहे हैं.पोस्ट का कैप्शन था – “Million feelings, Zero words” (लाखों एहसास, पर शब्द नहीं).यह कैप्शन सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और कई फैंस ने इसे धनश्री के इंटरव्यू से जोड़कर देखा. एक यूजर ने लिखा – “भाई, ये सब व्हाट्सऐप पर बोलना था.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया – “लगता है अभी-अभी पॉडकास्ट देखकर आए हैं.”
रिश्ता और अलगाव (Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce)
चहल और धनश्री (Dhanshree Verma ) की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma First Meeting) के दौरान हुई थी. चहल ने डांस क्लास के बहाने उनसे जुड़ाव बनाया और जल्द ही दोनों में प्यार हो गया. दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन जून 2022 में उनके रिश्ते में खटास आने लगी. फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी और मार्च में कोर्ट से आधिकारिक तौर पर अलग हो गए.
FAQ
धनश्री वर्मा कौन हैं?
धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर, डांसर, डिजिटल क्रिएटर और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने म्यूजिक वीडियोज़ और फिल्मों में भी काम किया है.
धनश्री वर्मा की उम्र कितनी है?
धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितम्बर 1996 को दुबई (UAE) में हुआ था. साल 2025 में उनकी उम्र 28 वर्ष है.
धनश्री वर्मा का करियर कैसे शुरू हुआ?
धनश्री ने बतौर डेंटिस्ट (Dr. D. Y. Patil Dental College से) अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन डांस के प्रति जुनून के कारण उन्होंने डांस और कोरियोग्राफी को करियर बनाया. बाद में उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया और लाखों सब्सक्राइबर्स बनाए.
क्या धनश्री वर्मा ने टीवी सीरियल्स में काम किया है?
अभी तक धनश्री वर्मा ने किसी बड़े टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका नहीं निभाई है. वह अधिकतर डांस वीडियोज़, रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियोज़ में नज़र आती हैं.
धनश्री वर्मा के पति कौन हैं?
धनश्री वर्मा ने साल 2020 में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की थी. लेकिन साल 2025 में दोनों का तलाक हो गया.
क्या धनश्री वर्मा का नाम श्रेयस अय्यर से जुड़ा है?
सोशल मीडिया पर अक्सर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है.
धनश्री वर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है?
धनश्री वर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका आधिकारिक इंस्टा हैंडल है –@dhanashree9.
धनश्री वर्मा की नेट वर्थ कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री वर्मा की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
धनश्री वर्मा की हाइट कितनी है?
उनकी लंबाई लगभग 1.68 मीटर (5 फीट 6 इंच) है.
Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash video | Yuzvendra chahal new gf
Read More
Monalisa photos:सफेद ड्रेस में मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज़, फैंस बोले- "ब्यूटी क्वीन"
Bharti Singh-Kapil Sharma :कपिल शर्मा की मेहनत का राज खोला भारती सिंह ने, कहा" स्टेज पर जो...."
Urfi Javed Boyfriend:कौन है उर्फी जावेद का नया प्यार, बॉयफ्रेंड संग तस्वीर वायरल