Advertisment

Zeeshan Siddique ने Salman Khan को लेकर कही ये बात

ताजा खबर: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने खुलासा किया कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान उनके और परिवार के लिए हमेशा सहारा रहे हैं.

Zeeshan Siddique said this about Salman Khan

Salman Khan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

सलमान खान को लॉरेंस गैंग ने काला हिरण शिकार मामले में जान से मारने की धमकी दी है. 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इस बीच अब बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने खुलासा किया कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान उनके और परिवार के लिए हमेशा सहारा रहे हैं. 

जीशान सिद्दीकी ने सलमान खान को लेकर किया ये खुलासा

उड़ गई है सलमान खान की रातों की नींद, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने किया  खुलासा- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | bishnoi community protest  against salman khan zeeshan siddique

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया, “बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान भाई बहुत परेशान थे. पिताजी और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह करीब थे. पिताजी की मौत के बाद भाई ने बहुत साथ दिया. वह हमेशा मेरा हालचाल पूछते हैं, हर रात, वह मुझसे नींद न आने के बारे में बात करते हैं और बाकी सब, उनका समर्थन हमेशा मेरे साथ रहता है”.

जीशान सिद्दीकी ने कही ये बात

Baba Siddique Murder: सदमे में बॉलीवुड, सलमान खान ने कैंसिल की बिग बॉस की  शूटिंग; जीशान सिद्दीकी से मिले - Bollywood mourns over Baba Siddiqui murder Salman  Khan Shahrukh Khan

इसके साथ- साथ जीशान सिद्दीकी ने परिवार का समर्थन करने आए अन्य सितारों के बारे में भी बात की. बता दें कि शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त जैसे कई सितारे बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सिद्दीकी परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे. शिल्पा भी उनकी मौत के बाद रोती हुई नजर आईं. जीशान ने इन सितारों को परिवार बताया. उन्होंने कहा, "मैं अपने पिता के दोस्तों को सेलिब्रिटी नहीं मानता क्योंकि जो लोग घर आते हैं, जो आपके पिता के दोस्त हैं और परिवार के दोस्त हैं, वे परिवार के सदस्यों की तरह हैं".

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.

सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

Salman Khan alludes to recent events on 'Bigg Boss 18'

यही नहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के 6 दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को सलमान को फिर जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई. मैसेज में लिखा था, "इसे हल्के में मत लीजिए. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब हो जाएगी." फिलहाल सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. यही नहीं मुंबई पुलिस ने सलमान खान की आधिकारिक कार के पीछे एक एस्कॉर्ट वाहन तैनात किया है, साथ ही विशेष रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को उनके बांद्रा और पनवेल आवासों के बाहर तैनात किया गया है.

सलमान खान का वर्कफ्रंट 

Salman Khan plans Dubai trip amid death threats from Bishnoi gang

वहीं बात अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो भाईजान फिल्म किक 2 में नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित किक 2014 में रिलीज़ हुई थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीज भी थे. सलमान के पास एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर भी है. यह अगली ईद पर रिलीज होने वाली है. रश्मिका मंदाना इस फिल्म का हिस्सा हैं.

#Salman Khan #Zeeshan siddique
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe