राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. इन धमकियों के चलते सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई हैं. वहीं बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने हाल ही में अपने पिता के बॉलीवुड के दिग्गजों सलमान खान और शाहरुख खान के साथ करीबी रिश्तों के बारे में बताया.
सलमान और शाहरुख खान को लेकर बोले जीशान सिद्दीकी
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता के बॉलीवुड के दिग्गजों सलमान खान और शाहरुख खान के साथ करीबी रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा, "शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही पारिवारिक मित्र हैं. सलमान भाई एक पारिवारिक मित्र से कहीं बढ़कर हैं. वह परिवार हैं. शाहरुख सर भी पारिवारिक मित्र हैं, लेकिन सलमान भाई और पापा बचपन के दोस्त थे. सलमान भाई बहुत करीबी हैं." बता दें सलमान खान और शाहरुख खान बाबा सिद्दीकी की वार्षिक इफ्तार पार्टियों में नियमित रूप से शामिल होते थे. वहीं बाबा सिद्दीकी ने शाहरुख खान और सलमान खान के बीच की दरार को दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी. 2013 में उन्होंने मुंबई के एक आलीशान होटल में आयोजित अपनी इफ्तार पार्टी में दोनों सितारों को गले लगाया था.
जीशान ने सलमान को बताया अपना चाचा
वहीं जीशान ने अपने पिता के निधन के बाद सलमान खान के निरंतर समर्थन का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सलमान परिवार की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अक्सर उनसे मिलते रहते हैं. उन्होंने कहा, "पिता की मृत्यु के बाद, मैं हर एक या दो दिन में सलमान से बात करता रहता हूं. वह हमारा हालचाल पूछते हैं, परिवार कैसा है और यह सब." वहीं जब जीशान से पूछा गया कि वह सलमान को अपना चाचा क्यों मानते हैं. इस बारे में बात करते हुए जीशान ने कहा, "सलमान मेरे चाचा जैसे हैं. मैं उन्हें उनके व्यक्तित्व के कारण भाई कहता हूं, लेकिन चूंकि वह मेरे पिता के दोस्त थे, इसलिए वह मेरे चाचा हैं. मैं उन्हें चाचा की तरह मानता हूं".
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे. यही नहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के 6 दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को सलमान को फिर जान से मारने की धमकी मिली थी.जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की आधिकारिक कार के पीछे एक एस्कॉर्ट वाहन तैनात किया है, साथ ही विशेष रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को उनके बांद्रा और पनवेल आवासों के बाहर तैनात किया गया है.
Read More:
कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 ने किया इतना कलेक्शन
इस वजह से Parveen Babi ने अपने मेंटल हेल्थ को था छुपाया, जाने वजह!
Rohit Shetty की फिल्म Singham Again ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन