/mayapuri/media/media_files/2025/09/19/zubeen-garg-2025-09-19-19-28-39.png)
Zubeen Garg Singing Career: असम फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के फैंस के लिए आज का दिन बेहद दुखद साबित हुआ. नॉर्थ ईस्ट के इस सुपरस्टार सिंगर का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. जुबीन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे. यहां स्कूबा डाइविंग करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया. गंभीर रूप से घायल जुबीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
शुरुआती जीवन और संगीत की शुरुआत (Zubeen Garg Singing Career)
18 नवंबर 1972 को मेघालय के तुरा में जन्मे जुबीन गर्ग ने बहुत कम उम्र से ही संगीत को अपना लिया था. तीन साल की उम्र से ही गाना शुरू करने वाले जुबीन की पहली गुरु उनकी मां थीं. 11 साल की उम्र में उन्होंने पंडित रोबिन बनर्जी से शास्त्रीय संगीत की तालीम ली. वहीं गुरु रुमानी राय ने उन्हें असमीज फोक म्यूजिक से परिचित कराया. संगीत के प्रति उनका जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी और पूरी तरह से म्यूजिक करियर में उतर आए.
करियर की बड़ी उड़ान
जुबीन गर्ग 12 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने में माहिर थे. उन्होंने लगभग 30 हजार से ज्यादा गाने अलग-अलग भाषाओं में गाए. 13 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना पहला गाना कंपोज और गाया था. 19 साल की उम्र में उनका पहला एल्बम अनामिका (1992) आया. इसके बाद उन्होंने 90 के दशक में कई पॉप एल्बम दिए जिनमें चांदनी रात, जलवा, जादू और स्पर्श जैसे एलबम शामिल थे.
बॉलीवुड में उन्हें असली पहचान 2006 में मिली जब फिल्म गैंगस्टर का गाना “या अली” सुपरहिट हुआ. यह गाना आज भी उनकी पहचान माना जाता है. इसके लिए उन्हें ग्लोबल इंडियन फिल्म अवॉर्ड (GIFA) भी मिला. इसके बाद उन्होंने दिल से, डोली सजा के रखना, फिजा, कांटे, जाने क्या चाहे मन बावरा, जीना क्या तेरे बिना और दिल तू ही बता जैसे कई गाने दिए. असम और हिंदी सिनेमा के साथ-साथ बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका योगदान यादगार रहा.
निजी जिंदगी और समाज सेवा
2002 में जुबीन गर्ग ने फैशन डिजाइनर गरिमा साइकिया से शादी की थी. वह सिर्फ गायक ही नहीं बल्कि समाजसेवी भी थे. उन्होंने द कलागुरू आर्टिस्ट फाउंडेशन नाम की चैरिटी संस्था शुरू की थी, जो जरूरतमंदों की मदद करती थी. कोविड महामारी और असम की बाढ़ के समय इस संस्था ने राहत कार्यों में अहम भूमिका निभाई.
संगीत जगत में शोक
जुबीन गर्ग के निधन की खबर से उनके प्रशंसक और संगीत जगत सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर लाखों फैंस और कई नामी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं. 90 के दशक से लेकर आज तक उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रही और उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
FAQ
Q1. जुबीन गर्ग कौन थे?
जुबीन गर्ग असम और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक, संगीतकार और समाजसेवी थे, जिन्हें “या अली” गाने से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली.
Q2. जुबीन गर्ग का जन्म कब और कहां हुआ था?
उनका जन्म 18 नवंबर 1972 को मेघालय के तुरा में हुआ था.
Q3. जुबीन गर्ग का निधन कैसे हुआ?
सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए जुबीन स्कूबा डाइविंग करते समय हादसे का शिकार हो गए. गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
Q4. जुबीन गर्ग का सबसे मशहूर गाना कौन सा है?
उनका सबसे मशहूर गाना फिल्म गैंगस्टर (2006) का “या अली” है.
Q5. जुबीन गर्ग ने कितने गाने गाए थे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लगभग 30,000 से ज्यादा गाने अलग-अलग भाषाओं में रिकॉर्ड किए थे.
Q6. क्या जुबीन गर्ग केवल असमीज गाने ही गाते थे?
नहीं, उन्होंने हिंदी, बंगाली, असमीज और अन्य भाषाओं में भी गाने गाए.
Q7. जुबीन गर्ग की पत्नी कौन हैं?
उन्होंने 2002 में फैशन डिजाइनर गरिमा साइकिया से शादी की थी.
Q8. क्या जुबीन गर्ग समाजसेवा से भी जुड़े थे?
जी हां, उन्होंने द कलागुरू आर्टिस्ट फाउंडेशन नाम से चैरिटी संस्था चलाई, जो बाढ़ और कोविड जैसी परिस्थितियों में जरूरतमंदों की मदद करती थी.
Q9. जुबीन गर्ग किन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स में माहिर थे?
वे करीब 12 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में निपुण थे.
Q10. जुबीन गर्ग का पहला एल्बम कौन सा था?
उनका पहला एल्बम अनामिका (1992) में रिलीज हुआ था.
singer Assamese Zubeen Garg,Zubeen Garg Singing Career,Zubeen Garg first song,Zubeen Garg composition,Zubeen Garg bollywood songs, Zubeen Garg death news, Zubeen Garg latest upcdate|Singer Zubeen Garg Death News | Singer Zubeen Garg Dies | Singer Zubeen Garg Dies In Scuba Diving Accident In Singapore | Singer Zubeen Garg Dies In Singapore Scuba Diving Accident | Singer Zubeen Garg Passes Away In Singapore | Zubeen Garg Passes Away | Zubeen Garg songs
Read More
Tahir Hussain Birthday : पर्दे के पीछे का सितारा, जिसने बॉलीवुड की बदली दिशा