ज़ी टीवी का नया शो ’जाने अनजाने हम मिले’ अपनी दमदार कहानी और शानदार डायलॉग्स के चलते दर्शकों को बांधे हुए है. इसमें भरत अहलावत और आयुषी खुराना की जोड़ी ने फैंस के बीच खास जगह बना ली है. अब यह नई जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है, और सभी इन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो ऑन-स्क्रीन एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं, वे ऑफ-स्क्रीन गहरे दोस्त भी हो सकते हैं? लेकिन भरत और आयुषी के मामले में यही सच है.
अपनी दोस्ती को लेकर बोले भरत अहलावत और आयुषी खुराना
उनके किरदार - रीत और राघव स्क्रीन पर एक-दूसरे के बिलकुल खिलाफ हैं, जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती. लेकिन जैसे ही डायरेक्टर ‘कट!‘ बोलते हैं, दोनों गहरे दोस्तों की तरह घुल-मिल जाते हैं. स्क्रीन पर उनकी दुश्मनी इतनी दमदार है कि दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देती! लेकिन फैंस को जो नजर नहीं आता, वो है कैमरे के पीछे की उनकी दोस्ती, जो उनकी एक्टिंग को और ज्यादा असरदार बनाती है.
भरत अहलावत ने कही ये बात
वहीं भरत ने कहा, “लोग अक्सर हमारी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती देखकर हैरान हो जाते हैं. मैं समझ सकता हूं, क्योंकि हमारे किरदार तो एक-दूसरे को बर्दाश्त तक नहीं कर सकते! लेकिन कैमरे के पीछे, आयुषी मेरी बहुत अच्छी दोस्त है. हम काफी समय से एक-दूसरे को प्रोफेशनली जानते हैं. हालांकि, हम एक दूसरे के संपर्क में नहीं थे, लेकिन जब हम ’जाने अनजाने हम मिले’ के मॉक शूट पर मिले, तो तुरंत एक कनेक्शन बन गया. सेट पर भी, हम साथ में ब्रेक लेते हैं, खाना खाते हैं और म्यूज़िक सुनकर रिलैक्स करते हैं. हालांकि, जब सीरियस सीन करने की बारी आती है, तो हम एक-दूसरे के सबसे कट्टर दुश्मन बन जाते हैं, और यही मुझे सबसे अच्छा लगता है. हमारी बॉन्डिंग हमारी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाती है. हम एक-दूसरे की मदद करते हैं और बेस्ट टेक देने में सपोर्ट करते हैं, जो ऑन-स्क्रीन भी साफ नर आता है.”
आयुषी खुराना ने शेयर किए अपने विचार
आयुषी खुराना ने कहा, ‘‘मेरी और भरत की दोस्ती वाकई बहुत खास है. जब भी मेरा दिन अच्छा नहीं होता या मैं किसी सीन को लेकर परेशान होती हूं, तो सबसे पहले वो मेरी मदद करने आते हैं या माहौल हल्का करने के लिए कोई जोक कर देते हैं. मुझे याद है एक दिन जब मैं सुबह से बहुत उदास थी और रो रही थी. उस दिन भरत ने मुझे खुश करने और मेरा मूड ठीक करने के लिए हर तरह की कोशिश की. उन्होंने मेरे मूड स्विंग्स को इतने सब्र और समझदारी के साथ संभाला, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. ऐसा दोस्त हर किसी को चाहिए. हालांकि मै बताना चाहूंगी कि जैसे ही कैमरा रोल होता है, हम एक दूसरे पर चीखते, चिल्लाते हैं और एक-दूसरे से लड़ते हैं, लेकिन सीन खत्म होते ही, हम फिर से हंसने लगते हैं.” जहां उनकी यह ऑफ-स्क्रीन दोस्ती दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है, वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में रीत और राघव के रिश्ते में क्या नए मोड़ आते हैं.
जानने के लिए देखते रहिए ज़ी टीवी का ’जाने अनजाने हम मिले’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
by SHILPA PATIL
Read More
Shraddha Arya के घर में आई दोहरी खुशी, जुड़वा बच्चों का स्वागत
छत्रपति शिवाजी महाराज से सामने आया Rishab Shetty का फर्स्ट लुक
नरगिस फाखरी की बहन आलिया हुई गिरफ्तार, एक्स ब्वॉयफ्रेंड को जलाया जिंदा