मुंबई में एली अवराम और अरशद वारसी ने लॉन्च किया फ्रॉड सइयां का नया गाना छम्मा छम्मा
मुंबई के जुहू पीवीआर में अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड साईयाँ का नया आइटम सॉन्ग छम्मा छम्मा को लॉन्च किया गया। इस लॉन्च पर एली अवराम और अरशद वारसी के साथ फिल्म की कास्ट शामिल हुई। आपको बता दें की छम्मा छम्मा गाने को नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का ने गाया है