/mayapuri/media/media_files/2025/09/16/amaal-mallik-kunickaa-sadanand-bigg-boss-19-fight-2025-09-16-11-34-41.jpg)
रियलिटी शोज़:Amaal Mallik-Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19 fight: बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर का माहौल और भी ज्यादा तकरार और ड्रामे से भरता जा रहा है. हाल ही में शो के नए एपिसोड में म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के बीच हुई तीखी बहस ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया. दोनों के बीच यह विवाद रसोई की जिम्मेदारियों (किचन ड्यूटी) को लेकर शुरू हुआ और धीरे-धीरे इज्जत और जिम्मेदारी की बहस तक पहुंच गया.
बहस की शुरुआत (Amaal Mallik,Kunickaa Sadanand fight)
दिन की शुरुआत तो घर में हल्के-फुल्के अंदाज़ में हुई, जब तान्या मित्तल और नेहल चूडासमा किचन ड्यूटी पर चर्चा कर रही थीं. लेकिन माहौल अचानक बदल गया जब कैप्टन बने अमाल मलिक ने नेहल को लंच ड्यूटी सौंप दी. नेहल ने अपनी एक्सरसाइज रूटीन का हवाला देकर आपत्ति जताई, लेकिन अमाल ने अपनी बात पर अड़े रहे. इसी बीच कुनिका सदानंद ने अमाल से सवाल किया कि ड्यूटी का बंटवारा किस आधार पर किया गया है. यहीं से बहस ने तूल पकड़ लिया.
कुनिका का तंज और अमाल की नाराज़गी
किचन ड्यूटी को लेकर अमाल ने साफ कहा कि जिन्हें आधिकारिक तौर पर काम सौंपा गया है, वही लोग रसोई में जाएंगे. इस पर जब उन्होंने कहा कि वह खुद किचन की जिम्मेदारी संभाल लेंगे, तो कुनिका ने तंज कसते हुए कहा– “बड़ी मेहरबानी कर रहे हैं.” यह सुनकर अमाल भड़क गए और जवाब दिया– “मैं आपको पूरी इज्जत दे रहा हूं.” मगर कुनिका ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए “बस!” कहकर बात खत्म करनी चाही.
"इज्जत देने का मतलब ये नहीं…"
बात यहीं खत्म नहीं हुई. अमाल ने आगे कहा– “इज्जत देने का मतलब ये नहीं कि मैं नौकर बन जाऊं.” इस पर कुनिका ने हाथ जोड़ते हुए दो टूक कहा– “मुझे आपकी इज्जत नहीं चाहिए.” दोनों के बीच इस तरह की गरमा-गरम नोकझोंक ने माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया.अमाल और कुनिका की बहस ने घरवालों के बीच भी खाई बना दी. इस बहस के बाद शहबाज़ बदेशा और अभिषेक बजाज भी आपस में भिड़ गए और मामला लगभग हाथापाई तक पहुंच गया. हालांकि घर के बाकी सदस्यों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया.
शो की थीम और बाकी सदस्य
बिग बॉस 19 इस बार “घरवालों की सरकार” थीम के साथ आया है, जहां कंटेस्टेंट्स को खुद फैसले लेने की ताकत दी गई है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में हाल ही में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें नागमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोशेक बाहर हो गईं. फिलहाल घर में गौरव खन्ना, आश्नूर कौर, नेहल चूडासमा, तान्या मित्तल, अ्वेज दरबार, शहबाज़ बदेशा और कुनिका सदानंद जैसे प्रतिभागी मौजूद हैं.
FAQ
Q1. बिग बॉस 19 में आमाल मलिक और कुनिका सदानंद का झगड़ा किस बात पर हुआ?
झगड़ा किचन ड्यूटी को लेकर हुआ, जब आमाल ने बतौर कैप्टन जिम्मेदारी सौंपी और कुनिका ने उस पर सवाल उठाया.
Q2. झगड़े में सबसे बड़ा विवादास्पद बयान किसका रहा?
आमाल मलिक का बयान, “इज्ज़त देने का मतलब ये नहीं कि मैं नौकर बन जाऊं,” काफी चर्चा में रहा.
Q3. कुनिका सदानंद ने आमाल के किस कमेंट पर प्रतिक्रिया दी?
जब आमाल ने कहा कि वो किचन संभाल लेंगे, तो कुनिका ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा, “बड़ी मेहरबानी कर रहे हैं.”
Q4. क्या इस लड़ाई में दूसरे घरवाले भी शामिल हुए?
हाँ, झगड़े के दौरान शहबाज बदेशा और अभिषेक बाजाज के बीच भी गर्मागर्मी हो गई, जो लगभग हाथापाई तक पहुँच गई थी.
Q5. बिग बॉस 19 का थीम क्या है?
इस सीज़न का थीम "घरवालों की सरकार" है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस से ज़्यादा फैसले लेने का अधिकार मिला है.
Q6. बिग बॉस 19 कब और कहाँ देखा जा सकता है?
यह शो रोज़ाना रात 9 बजे जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है.
Bigg Boss 19,Salman Khan,Amaal Mallik,Kunickaa Sadanand,double eviction,Amaal Mallik and Kunickaa Sadanand|'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Update | amaal mallik in bigg boss 19
Read More
Prasoon Joshi Birthday : विज्ञापन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड में चमकाया नाम
Bigg Boss 19 New Promo: अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज को दी नसीहत, कहा – "हर किसी की....."