/mayapuri/media/media_files/2025/08/25/ashnoor-kaur-in-bigg-boss-19-interview-2025-08-25-16-12-39.webp)
रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 New Promo: रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 19, जिसकी मेज़बानी सलमान खान कर रहे हैं, दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प होता जा रहा है. हाल ही में हुए डबल एविक्शन के बाद घर का माहौल और भी बदल गया है. अब शो के नए प्रोमो में अभिनेत्री अशनूर कौर को अभिषेक बजाज को समझाते और उन्हें सलाह देते हुए देखा गया.
प्रोमो में क्या दिखा? (Bigg Boss 19 New Promo)
प्रोमो में अभिषेक बजाज चुपचाप बैठे नजर आते हैं और उनके पास अशनूर कौर जाकर बातचीत शुरू करती हैं. उन्होंने कहा,
"उन लोगों की मदद करें जो मदद करना चाहते हैं, कोई नया है तो हमारा ध्यान नहीं है कि उसकी देखभाल करें, हमें चिंता हो, या उसे सही राह दिखाएं."
(जो मदद लेना चाहता है उसकी मदद करो, लेकिन अगर कोई नया है तो यह हमारी ज़िम्मेदारी नहीं है कि हम उसकी देखभाल करें या उसे सही राह दिखाएं.)अशनूर ने आगे मृदुल का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने आकर सफाई दी, लेकिन उनका वही रवैया था कि ‘मुझे मत बताओ.’ ऐसे में किसी को बार-बार समझाने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने कर्मों के परिणाम भुगतने ही होंगे.
अभिषेक को समझाया
अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा कि वह आम तौर पर ऐसी बातचीत में शामिल ही नहीं होते. इस पर अशनूर ने उन्हें समझाते हुए कहा,
"मुझे पता है कि आप ऐसी बातों में शामिल नहीं होते क्योंकि आपका दिल अच्छा है. लेकिन अगर आप किसी के पास जाते भी हो, और वो शख्स दूसरों से घिरा होता है, तो वो यही कहेगा कि ‘वो मेरे पास आया.’ फिर क्यों मौका देना, क्यों जाना उनके पास?"यह बात सुनकर अभिषेक काफी सोच में पड़ जाते हैं और प्रोमो में उनका गंभीर चेहरा साफ दिखाई देता है.
बिग बॉस 19 की बढ़ती रोचकता
इस बातचीत से साफ है कि घर के सदस्य अब रिश्तों और आपसी समीकरणों को और गंभीरता से देखने लगे हैं. हर कंटेस्टेंट अब यह समझने की कोशिश कर रहा है कि किससे दोस्ती निभानी है और किससे दूरी बनानी है.सीज़न 19 की खास बात यह है कि कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार बदलते रिश्ते और आपसी मतभेद शो को और दिलचस्प बना रहे हैं. दर्शकों को भी इन नई-नई बॉन्डिंग्स और तकरारों में खूब मज़ा आ रहा है.
शो का प्रसारण
बिग बॉस 19, जो कि भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो है, इस बार भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. यह शो कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है और JioHotstar पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
FAQ
Q1. बिग बॉस 19 का नया प्रोमो किसके इर्द-गिर्द है?
नया प्रोमो अभिनेत्री अशनूर कौर और अभिनेता अभिषेक बजाज की बातचीत पर आधारित है.
Q2. अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज को क्या सलाह दी?
अशनूर ने कहा कि हर किसी की चिंता करना या उन्हें सही राह दिखाना ज़रूरी नहीं है. इंसान को अपने कर्मों के नतीजे खुद भुगतने चाहिए.
Q3. प्रोमो में अभिषेक बजाज का रवैया कैसा रहा?
अभिषेक ने कहा कि वह आम तौर पर ऐसी चर्चाओं में शामिल नहीं होते.
Q4. अशनूर ने अभिषेक को और क्या समझाया?
अशनूर ने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाकर बातचीत करने की ज़रूरत नहीं है, जो दूसरों से घिरा हो, क्योंकि इससे गलत मैसेज जा सकता है.
Q5. बिग बॉस 19 का प्रसारण कहाँ और कब होता है?
यह शो कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है और JioHotstar पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
Q6. बिग बॉस 19 के होस्ट कौन हैं?
इस सीज़न को भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.
'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Ashnoor Kaur | Ashnoor Kaur in bigg boss | Abhishek Bajaj