/mayapuri/media/media_files/2024/10/30/Lefb3rSwwi5aAjEiqdnt.jpg)
बिग बॉस के 18 वें सीजन में हर दिन कोई न कोई हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बीच बिग बॉस 18 का लेटेस्ट एपिसोड़ का प्रोमो मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है जिसमें चाहत पांडे कहती हैं कि अविनाश मिश्रा जैसे कंटेस्टेंट को दो जोरदार थप्पड़ मारने चाहिए. फिर रजत दलाल उनके बचाव में आते हैं और अविनाश को चेतावनी देते हैं कि वह उन्हें बिना वजह परेशान न करें.
चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही ये बात
आपको बता दें बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड के नए वीडियो में चाहत पांडे कहती हैं कि अविनाश मिश्रा जैसे कंटेस्टेंट को दो जोरदार थप्पड़ मारने चाहिए. प्रोमो में चाहत अविनाश से पूछती है कि उसने टेबल क्यों नहीं साफ की, जिस पर अविनाश जवाब देता है कि वह उसके प्रति जवाबदेह नहीं है, इसलिए वह अपने काम से मतलब रखे. रजत बीच में आते है और अविनाश से पूछते है कि वह उसे ‘दुखी’ क्यों कर रहे है. चाहत फिर अविनाश की ओर इशारा करते हुए कहती है, ‘दो थप्पड़ लगाने चाहिए!’
अविनाश मिश्रा और रजत दलाल की हुई लड़ाई
वहीं अविनाश मिश्रा रजत दलाल की ओर मुड़ते हुए कहते है, ‘और ये सब करके क्या दिखाना चाह रहे हो?’ रजत फिर अविनाश को लिविंग रूम एरिया की ओर ले जाता है और यह एक बड़ी लड़ाई में बदल जाता है. अविनाश कहता है कि घर में सब कुछ उसके हिसाब से नहीं चलेगा. विवियन डीसेना, एलिस और शहजादा सहित अन्य घरवाले हस्तक्षेप करने और दोनों को एक-दूसरे से दूर खींचने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं.
पहले भी अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के बीच हुई बहस
बता दें यह पहली बार नहीं है जब रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में झगड़ा हुआ हो. घर के अंदर दोनों की नहीं बनती. इससे पहले के एपिसोड में जब अविनाश को राशन बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके लिए हर कंटेस्टेंट को अपने सामान में से कुछ त्यागना था, तब रजत ने कहा था कि वह इस आदमी के अहंकार को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी त्याग नहीं करेगा और इसके बजाय अपने मन की शांति पर ध्यान केंद्रित करेगा.
नॉमिनेशन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को शॉक देंगे बिग बॉस
बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन का प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि ''बिग बॉस घरवालों से कह रहे हैं कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन का वक्त आ गया है. आज नॉमिनेशन के वक्त कुछ रिश्तों के वोट कम होने वाले हैं. नाम सुनते ही आप सभी चौंकने वाले हैं. इसके बाद प्रोमो में सभी घरवाले अपने-अपने नाम का शॉक बैंड पहने नजर आते हैं. इस बैंड के जरिए सभी को शॉक लगता है. इस पर बिग बॉस कहते हैं कि आज जिसे सबसे बड़ा शॉक लगेगा वो नॉमिनेट होगा.
ReadMore:
Vidya Balan ने की Tabu की तारीफ, कहा- 'मुझे वह बहुत पसंद हैं...'
शमिता शेट्टी ने बिना बताए सामान उतारने पर की इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना
कुछ बदलावों के बाद फिल्म Singham Again को CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट