सलमान खान का रियलिटी शो Bigg Boss 18 इस दिन से होगा शुरु

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 18: सलमान खान बिग बॉस की मेजबानी करने के लिए वापस आ गए हैं. वहीं अब बिग बॉस की ग्रैंड प्रीमियर डेट भी सामने आ चुकी हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Bigg Boss 18 salman khan

Bigg Boss 18

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bigg Boss 18: सलमान खान बिग बॉस की मेजबानी करने के लिए वापस आ गए हैं. पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 की थीम का खुलासा हुआ था. वहीं अब बिग बॉस की ग्रैंड प्रीमियर डेट भी सामने आ चुकी हैं. जिसके बाद फैंस इसके लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं.

इस दिन से शुरु होगा बिग बॉस 18

आपको बता दें बिग बॉस 18 के मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें एक्टर ग्रैंड प्रीमियर डेट का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं, "ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी...सिर्फ आज का हाल. अब ऐसी आंख खुलेगी, इतिहास का एक पल लिखेगा. आने वाला कल देखेगा. विज्ञान का प्रलय होगा. वक्त की आंख खुद खुलेगी. वो हर साजिश देखेगी. हर मंशा जानेगी, जो कल गलत हो जाएगी. इस साल बिग बॉस घरवालों का भविष्य देखेंगे. तो कौन बदलेगा अपनी किस्मत? अब देखिए वक्त का कहर". प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव आएगा! देखिए #BiggBoss18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स टीवी और जियो सिनेमा  बराबर".

नेटिज़ेंस ने जाहिर की प्रतिक्रिया

वहीं सलमान खान बिग बॉस 18 के होस्ट के रूप में अपनी वापसी कर रहे हैं. शो के प्रोमो को देखकर नेटिज़ेंस एक्साइटेड हो गए हैं जिसके बाद वह अपनी- अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. सलमान की बिग बॉस होस्ट के रूप में वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए, एक नेटिजन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "आखिरकार इस बार #बिगबॉस18 को ओजी #सलमानखान होस्ट कर रहे हैं अब असली मजा आएगा". वहीं सलमान खान की होस्टिंग की प्रशंसा करते हुए यूजर ने लिखा, "एकमात्र #सलमानखान #बिगबॉस18 के साथ वापस आ गया है. यह आदमी मनोरंजन करने में कभी विफल नहीं होता है और मैं ड्रामा, झगड़े और निश्चित रूप से सलमान के प्रतिष्ठित होस्टिंग कौशल के एक और सीजन के लिए तैयार हूं!"

बिग बॉस 18 में होंगे ये कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 18 का प्रोमो आते ही 18 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक! इसमें 4 चौंकाने  वाले नाम - Bigg Boss 18 salman khan show Contestants to participate in this  season
Nyrraa Banerji, Shilpa Shirodkar and Meera Deosthale confirmed for Bigg  Boss 18; Shezada Dhami, Zaan Khan in talks | Television News - The Indian  Express
बिग बॉस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि इस बार शो में 18 कंटेस्टेंट आएंगे. जी हां, बिग बॉस ने शो में आने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, निररा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देओस्थले, सायली सालुंके, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देब चंद्रिमा सिंहा रॉय और चाहत पांडे का नाम शामिल है.रिपोर्ट के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा को रियलिटी शो में एंट्री मिल गई है.

Read More:

कॉमेडी किंग Raju Srivastav की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से

ऑटो चलाकर गुजारा करते थे Raju Srivastav, कॉमेडी ने बनाया बादशाह

'खोसला का घोसला' एक्टर Parvin Dabas का हुआ एक्सीडेंट, ICU में है एडमिट

भंसाली संग बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी शरवरी, कहा-'हमने वर्कशॉप..'

Latest Stories