/mayapuri/media/media_files/2025/09/22/bigg-boss-19-abhishek-bajaj-sister-2025-09-22-11-36-29.jpg)
रियलिटी शोज़ :Bigg Boss 19:बिग बॉस 19 का घर हर दिन नए विवाद और ड्रामे से भर जाता है. इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं अभिनेता अभिषेक बजाज, जिन्हें घर के कुछ सदस्य लगातार टारगेट कर रहे हैं. इस पूरे मामले ने तब नया मोड़ लिया जब अभिषेक की बहन एकता बजाज ने सोशल मीडिया पर अपने भाई का खुलकर बचाव किया और अमाल मलिक तथा कुनिका सदानंद पर सीधा हमला बोला.
एकता बजाज का सोशल मीडिया पर बयान (Bigg Boss 19)
एकता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि घर के अंदर अभिषेक को “अनावश्यक टारगेटिंग” का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सीधे @colorstv और जियो हॉट स्टार जैसे शो के आधिकारिक हैंडल्स को टैग करते हुए जवाबदेही की मांग की.एकता ने आरोप लगाया –
“सम्मान एक दोतरफा रास्ता है. अभिषेक ने कभी आक्रामक व्यवहार नहीं किया, लेकिन जिस तरह अमाल ने धक्का दिया और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया, वह बिल्कुल गलत है.”
“अगर यही काम अभिषेक ने किया होता तो सब उनके एलिमिनेशन की मांग करते. लेकिन जब वही गलती दूसरे करते हैं तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?”
अमाल मलिक और कुनिका पर सवाल
एकता ने खासकर अमाल मलिक को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा –
“इतना सोलफुल म्यूजिक बनाने वाला इंसान दिल में इतनी नफ़रत कैसे रख सकता है?”
वहीं कुनिका सदानंद पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा –
“इतनी सीनियर और अनुभवी होकर भी इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल करना शर्मनाक है.”
अभिषेक बजाज क्यों हैं चर्चा में?
शो के कई सदस्यों ने अभिषेक पर आरोप लगाया है कि वे ज्यादा समय खाने में बिताते हैं और घर के कामों में योगदान नहीं देते. हाल ही में उनका अमाल मलिक के साथ खाने के हिस्से को लेकर झगड़ा भी हुआ, जिसने घर का माहौल और गरमा दिया.इसके अलावा अभिषेक पर टास्क के दौरान कमजोर प्रदर्शन और कभी-कभी आक्रामक व्यवहार के भी आरोप लगे. हालांकि, उनकी बहन एकता का कहना है कि ये सब आरोप “पक्षपातपूर्ण और अनुचित” हैं.
फैंस की प्रतिक्रियाएं
एकता बजाज के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
कई फैंस ने अभिषेक का समर्थन किया और उनकी बहन की हिम्मत की सराहना की.
वहीं कुछ लोग मानते हैं कि घरवालों की आलोचना सही है और अभिषेक को खुद भी अपने व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए.
इस पूरे विवाद ने शो की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
FAQ
Q1. बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज को क्यों टारगेट किया जा रहा है?
शो में कुछ कंटेस्टेंट्स का कहना है कि अभिषेक घर के कामों में ज्यादा हिस्सा नहीं लेते और खाने को लेकर उनका रवैया सही नहीं है. इसी वजह से कई बार उनका झगड़ा हुआ.
Q2. अभिषेक बजाज की बहन एकता बजाज ने क्या कहा?
एकता ने सोशल मीडिया पर आमाल मलिक और कुनिका सदानंद को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अभिषेक पर बेवजह निशाना साधा जा रहा है और शो की टीम इस पर कोई ऐक्शन नहीं ले रही.
Q3. आमाल मलिक पर एकता ने क्या आरोप लगाया?
एकता ने लिखा कि आमाल मलिक जैसे soulful म्यूज़िक बनाने वाले इंसान के दिल में इतनी नफरत कैसे हो सकती है.
Q4. कुनिका सदानंद पर एकता ने क्या कहा?
एकता ने कुनिका को उम्र का हवाला देते हुए कहा कि इतनी सीनियर शख्सियत होकर भी किसी के लिए भद्दी बातें करना शर्मनाक है.
Q5. क्या दर्शक अभिषेक बजाज को सपोर्ट कर रहे हैं?
जी हाँ, सोशल मीडिया पर कई लोग अभिषेक के सपोर्ट में सामने आए हैं और उनकी बहन की हिम्मत की भी तारीफ की है.
Q6. क्या शो के मेकर्स इस मामले में कोई एक्शन लेंगे?
अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन एकता के बयान के बाद दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि मेकर्स क्या कदम उठाते हैं.
'Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | bigg boss 19 big udate | Abhishek Bajaj sister
Read More
Ridhi Dogra Birthday: टीवी की दुनिया से बड़े पर्दे तक चमकीं रिद्धि डोगरा
Atlee Kumar Birthday: साउथ से बॉलीवुड तक, एटली कुमार की फिल्मी दुनिया और जन्मदिन स्पेशल
Aamir Khan Mahabharat: 2-2 फ्लॉप के बाद आमिर खान का महाभारत प्लान, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तहलका?