/mayapuri/media/media_files/2025/09/20/devendra-fadnavis-mumbai-police-bollywood-2025-09-20-15-41-10.jpg)
Devendra Fadnavis Mumbai Police Bollywood :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार को मुंबई में आयोजित इंडियन पुलिस फाउंडेशन (आईपीएफ) के वार्षिक दिवस 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ पुलिस बल की सराहना की, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों से अपनी नाराजगी भी जाहिर की. फडणवीस का मानना है कि हिंदी फिल्मों ने मुंबई पुलिस की असली वीरता और कार्यशैली को सही तरीके से कभी नहीं दिखाया.
मुंबई पुलिस की इमेज को लेकर बोले सीएम (Devendra Fadnavis Mumbai Police Bollywood )
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कई दशकों से हिंदी फिल्मों ने मुंबई पुलिस के साथ अन्याय किया है. फिल्मों में पुलिस को हमेशा घटना के घंटों बाद पहुंचते हुए दिखाया जाता है, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है. उन्होंने कहा, “हमारी पुलिस हमेशा समय पर घटनास्थल पर पहुंचती है, लेकिन सिनेमा ने कभी सच्चाई को सही रूप में प्रस्तुत नहीं किया. मुझे गर्व है कि मुंबई पुलिस ने हमेशा अपने मानकों को बनाए रखा है और देश के सबसे भरोसेमंद पुलिस बल के तौर पर पहचान हासिल की है.”
तकनीक से बदल रही है पुलिसिंग
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी रोशनी डाली कि किस तरह तकनीक ने पुलिसिंग को एक नए आयाम तक पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस अधिकारी लगातार नई तकनीक को समझने और अपनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दिशा में महाराष्ट्र पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी लैब भी बनाई है. उन्होंने गर्व से बताया कि चार देशों ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया है और उनमें से एक देश ने तो महाराष्ट्र जैसी साइबर लैब बनाने का अनुरोध भी किया है.
ड्रग्स और नशे पर सख्ती
सीएम फडणवीस ने अपने संबोधन में ड्रग्स और नशीले पदार्थों से जुड़ी चुनौतियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ड्रग्स युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ी समस्या बन रहे हैं और समाज को खोखला कर रहे हैं. उन्होंने साफ संदेश दिया कि अगर पुलिस बल का कोई भी सदस्य नशीली गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसे सीधे बर्खास्त कर दिया जाएगा. फडणवीस ने कहा, “ऐसे लोगों का पुलिस बल में कोई स्थान नहीं है.”
पुलिस पर गर्व जताया
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि मुंबई पुलिस ने हमेशा अपने स्टैंडर्ड बनाए रखे हैं और हर स्थिति में भरोसेमंद साबित हुई है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने न केवल अपराध नियंत्रण में बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है.इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का विषय था – ‘भारत के आर्थिक विकास के लिए पुलिस की पुनर्कल्पना’. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पुलिस बल को तकनीकी और नैतिक रूप से मजबूत बनाया जाए तो वह देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में बड़ी भूमिका निभा सकता है.
FAQ
Q1. देवेंद्र फडणवीस ने हिंदी फिल्मों को लेकर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों ने कभी मुंबई पुलिस की असली वीरता को सही ढंग से नहीं दिखाया. फिल्मों में पुलिस को अक्सर देर से पहुंचते हुए दिखाया जाता है, जबकि असलियत में पुलिस समय पर घटनास्थल पर पहुंचती है.
Q2. देवेंद्र फडणवीस किस कार्यक्रम में शामिल हुए थे?
वे मुंबई में आयोजित इंडियन पुलिस फाउंडेशन (आईपीएफ) के वार्षिक दिवस 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
Q3. सीएम ने पुलिस में कौन-कौन से बदलावों पर बात की?
उन्होंने बताया कि तकनीक ने पुलिसिंग को बदल दिया है. मुंबई पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी लैब बनाई है और अब कई अधिकारी नई तकनीक को अपनाने में सक्षम हो रहे हैं.
Q4. ड्रग्स को लेकर फडणवीस का क्या बयान था?
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस बल का कोई भी सदस्य ड्रग्स में लिप्त पाया जाता है तो उसे तुरंत बर्खास्त कर दिया जाएगा. पुलिस बल में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है.
Q5. सीएम के अनुसार मुंबई पुलिस की खासियत क्या है?
उनका मानना है कि मुंबई पुलिस देश की सबसे भरोसेमंद पुलिस फोर्स में से एक है और उसने हमेशा अपना स्टैंडर्ड बनाए रखा है.
mumbai police news | bollywood news
Read More
Aamir Khan Mahabharat: 2-2 फ्लॉप के बाद आमिर खान का महाभारत प्लान, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तहलका?
Mahesh Bhatt Birthday : क्यों महेश भट्ट की फिल्में उनकी अपनी कहानी बन गईं