Advertisment

Bigg Boss 19: पनीर और चिकन को लेकर बिग बॉस में घमासान, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज में हुई जोरदार तकरार

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट अमाल और अभिषेक बजाज र में पनीर और चिकन को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई.

New Update
Bigg Boss 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर इन दिनों पूरी तरह से अखाड़ा बना हुआ है, जहां हर छोटी-सी बात बड़े झगड़े का रूप ले लेती है.इस बार विवाद की वजह बना खाना.बिग बॉस के नए प्रोमो (Bigg Boss 19 Promo) में दिखाया गया है कि घर में पनीर और चिकन को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई.यह झगड़ा कंटेस्टेंट अमाल मलिक और अभिषेक बजाज (Amaal Mallik and Abhishek Bajaj Fight) के बीच हुआ, जो पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं.

आमने-सामने आए अभिषेक और अमाल (Abhishek Bajaj And Amaal Mallik Fight)

Advertisment

दरअसल, बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि अमाल शाहबाज से पूछते हैं कि अभिषेक आज अचानक वेजिटेरियन क्यों हो गए तब शाहबाज उन्हें बताते हैं कि नहीं, उन्होंने पहले चिकन खाया और फिर सब्ज़ी. यह सुनकर अमाल भड़कते हए अभिषेक से कहते हैं, "तुम पनीर और चिकन दोनों नहीं खा सकते".

पनीर और चिकन खाने पर हुआ घर में विवाद (Abhishek Bajaj And Amaal Mallik Fight Over Food)

Amaal and Abhishek

इस पर अभिषेक अमाल की बातों का जवाब देते हुए कहते हैं, "मैं पनीर की जगह चिकन खा रहा हूं, लेकिन मैं सब्जी खा सकता हूं". इससे अमल (Bigg Boss 19 Latest Updates) और अभिषेक के बीच तीखी बहस हो जाती है. बहस जल्द ही तीखी बहस में बदल जाती है.दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगते हैं और पुरानी बातों को लेकर एक-दूसरे को ताना मारने लगते हैं.घर के बाकी सदस्य उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी लड़ाई नहीं रुकती.

कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक और अवेज की हुई हाथापाई

वहीं सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में अभिषेक कैप्टेंसी टास्क (bigg boss 19 captaincy task) में आक्रामक होते हुए नजर आ  रहे हैं. वहीं अभिषेक अवेज दरबार का रास्ता  रोकते हुए उनसे हाथापाई करते हुए दिखे. दूसरी ओर अवेज ने उन्हें कहा, "यदि आप आक्रामकता दिखाना चाहते हैं, तो मैं भी दिखा सकता हूं.तब अवेज ने अभिषेक को पीछे धकेल दिया, जिसके कारण दोनों घरवालों के बीच एक और शारीरिक लड़ाई हुई.संचालक अमाल मलिक ने हस्तक्षेप किया, अभिषेक पर अपनी आवाज उठाई और कहा, "मैंने रोका तो रुकेगा".अभिषेक ने पलटवार किया, "मेरी मर्जी से रुकूंगा, जिससे अमाल को उसे चेतावनी देने के लिए प्रेरित किया, "मेरे साथ मत भिड़". बता दें इस हफ्ते घर के नए कैप्टन अभिषेक बजाज (Abhishek bajaj new captain) बने हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र1. अभिषेक बजाज और अमाल मलिक कौन हैं? (Who are Abhishek Bajaj and Amaal Mallik?)
अभिषेक बजाज एक भारतीय अभिनेता हैं, जबकि अमाल मलिक एक मशहूर संगीतकार और सिंगर हैं. दोनों बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट हैं.

प्र2. बिग बॉस 19 में अभिषेक और अमाल की लड़ाई क्यों हुई? (.Why did Abhishek Bajaj and Amaal Mallik fight in Bigg Boss 19?)
दोनों के बीच खाना, खासकर पनीर और चिकन को लेकर बहस हुई, जो धीरे-धीरे बड़े झगड़े में बदल गई.

प्र3. क्या यह उनकी पहली लड़ाई थी? (Is this their first fight in the house?)
नहीं, अभिषेक और अमाल इससे पहले भी कई बार आपस में भिड़ चुके हैं. उनकी टक्कर घर में अक्सर देखने को मिलती है.

प्र4. नए प्रोमो में क्या दिखाया गया है? (What was shown in the new promo?)
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में दिखाया गया कि खाने को लेकर उनकी बहस ने पूरे घर को अखाड़ा बना दिया.

प्र5. फैन्स इस लड़ाई पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं? (How are fans reacting to their fight?)
फैन्स की राय बंटी हुई है—कुछ लोग इसे एंटरटेनिंग मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि खाने को लेकर बार-बार झगड़े उबाऊ लगते हैं.

Tags : 'Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 BIG TWIST | Abhishek Bajaj interview

Read More

The Bads of Bollywood: Shah Rukh Khan ने Raghav Juyal को किया नजरअंदाज, एक्टर ने पेश की सफाई

Disha Patani House Firing Case: आरोपियों का एनकाउंटर, पिता ने CM योगी को कहा धन्यवाद | मायापुरी

Ashish Kapoor: रेप केस में गिरफ्तारी के बाद आशीष कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है'

The Bads of Bollywood: Aryan Khan की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कब रिलीज होगी और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे?

Advertisment
Latest Stories