Advertisment

Bigg Boss 19 Eviction: वोटिंग रिजल्ट ने मचा दी सनसनी! इस हफ्ते जाएगा घर से सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी

रियलिटी शोज़: सलमान खान का चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ अब अपने मध्य चरण में पहुँच चुका है. शो ने आधा सफर तय कर लिया है और अब घर में सिर्फ 14 कंटेस्टेंट्स..

New Update
Bigg Boss 19 Eviction

 रियलिटी शोज़: सलमान खान का चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ अब अपने मध्य चरण में पहुँच चुका है. शो ने आधा सफर तय कर लिया है और अब घर में सिर्फ 14 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं. हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ यह सीजन दर्शकों के बीच और भी रोमांचक बनता जा रहा है.बीते हफ्ते शो में जीशान कादरी (Zeishan Quadri) के अचानक बाहर होने से फैंस पूरी तरह चौंक गए. जहां उनका गेम धीरे-धीरे मजबूत हो रहा था, वहीं भोजपुरी स्टार नीलम गिरी के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद जीशान का एलिमिनेशन सभी को खल गया.

Advertisment

अमिताभ बच्चन भी हुए ‘लबूबू’ ट्रेंड से प्रभावित, बोले – “देवियों और सज्जनों, लबूबू अब मेरी कार में है”

घर में मचा 360 डिग्री का बदलाव

Hero Image

जीशान के निकलने के बाद घर के अंदर एकदम नया माहौल देखने को मिल रहा है. अब ग्रुप्स टूटने लगे हैं, नई दोस्तियां बन रही हैं और पुरानी दोस्तियां दरारों में बदल रही हैं.
नॉमिनेशन टास्क में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं — गौरव खन्ना, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, और मालती चहर.हर हफ्ते की तरह इस बार भी फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए जमकर वोटिंग की है. अब आइए जानते हैं कि इस हफ्ते किसे सबसे ज्यादा और किसे सबसे कम वोट मिले हैं.

वोटिंग ट्रेंड्स: गौरव और नीलम में कांटे की टक्कर

bigg boss 19 voting 11

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स और फैन पोल्स के मुताबिक, इस हफ्ते गौरव खन्ना ने वोटिंग में सबसे आगे रहते हुए अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. उन्हें 32.22% वोट्स मिले हैं.
गौरव का खेल पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बेहतर हो रहा है — उनका शांत लेकिन स्ट्रैटेजिक गेम लोगों को पसंद आ रहा है.दूसरे नंबर पर हैं नीलम गिरी, जिन्होंने इस हफ्ते जबरदस्त वापसी की है. उन्हें 31.74% वोट्स मिले हैं.शुरुआत में नीलम का गेम थोड़ा कमजोर था, लेकिन अब वह बेबाकी से अपनी राय रखती दिख रही हैं. खासकर फराहना और तान्या के साथ उनके टकराव ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

Bigg Boss 19: Mridul Tiwari, Malti Chahar

तीसरे स्थान पर हैं मृदुल तिवारी, जिन्हें 25.62% वोट्स मिले हैं. मृदुल का गेम लगातार उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन उन्होंने खुद को एक समझदार और संतुलित खिलाड़ी के रूप में पेश किया है.चौथे और आखिरी स्थान पर हैं मालती चहर, जिन्हें सबसे कम वोट मिले हैं.

Read More : अमिताभ बच्चन भी हुए ‘लबूबू’ ट्रेंड से प्रभावित, बोले – “देवियों और सज्जनों, लबूबू अब मेरी कार में है”

मालती चहर होंगी एलिमिनेट?

Deepak Chahar's sister Malti

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते सबसे कम वोट्स पाने वाली कंटेस्टेंट मालती चहर घर से बाहर हो सकती हैं.मालती, जो वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आई थीं, ने सिर्फ एक हफ्ते में ही घर में कई कंटेस्टेंट्स से पंगा ले लिया है — तान्या मित्तल, फराहना भट्ट, नेहल से लेकर नीलम गिरी तक, लगभग हर किसी के साथ उनका झगड़ा हो चुका है.हालांकि शुरुआत में उन्हें एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन उनके एटीट्यूड और बातचीत के अंदाज ने घरवालों को उनसे दूर कर दिया.पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में उन्हें 8 रेड फ्लैग और सिर्फ 6 ग्रीन फ्लैग मिले थे, जिससे ये साफ हो गया था कि घर में उनकी लोकप्रियता तेजी से गिर रही है.

Read More :फराह खान के कुक दिलीप ने कहा ऐसा कुछ कि सुनकर इमोशनल हो गईं डायरेक्टर

FAQ

1. इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ से कौन-कौन से कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं?

इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं —
गौरव खन्ना
 नीलम गिरी
 मृदुल तिवारी
 मालती चहर

2. इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट को सबसे ज़्यादा वोट मिले हैं?


 इस हफ्ते गौरव खन्ना को सबसे ज़्यादा वोट मिले हैं — लगभग 32.22%.उनका शांत और स्ट्रैटेजिक गेम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

3. नीलम गिरी को कितने वोट मिले हैं?

भोजपुरी स्टार नीलम गिरी ने इस हफ्ते शानदार वापसी की है और उन्हें 31.74% वोट्स मिले हैं.वह इस हफ्ते वोटिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

4. किस कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिले हैं?

इस हफ्ते मालती चहर को सबसे कम वोट मिले हैं.उनकी वोटिंग परसेंटेज 10.42% से भी कम बताई जा रही है.

5. क्या मालती चहर इस हफ्ते एलिमिनेट होंगी?

अगर एलिमिनेशन पूरी तरह वोटिंग पर आधारित हुआ, तो मालती चहर के आउट होने की संभावना सबसे ज़्यादा है.वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आने के बावजूद उन्होंने घर में कई विवाद पैदा किए हैं, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी घटी है.

Read More : 23 की उम्र में सफलता की ऊँचाइयों पर नई उभरती स्टार

 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 BIG TWIST | Bigg Boss 19 Eviction | Gaurav khanna | Neelam Giri | Bigg Boss 19 Mridul Tiwari 

Advertisment
Latest Stories