/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/farah-khan-2025-10-14-12-19-47.png)
ताजा खबर: फिल्ममेकर फराह खान अपने बेबाक अंदाज, ह्यूमर और बड़े दिल के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड की यह जानी-मानी डायरेक्टर न सिर्फ कैमरे के पीछे बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं. हाल के दिनों में फराह अपने कुक दिलीप के साथ किए जा रहे कुकिंग व्लॉग्स को लेकर चर्चा में हैं. फराह के साथ दिलीप कई बॉलीवुड सितारों के घर जा चुके हैं, जहाँ वह स्टार्स के साथ मज़ेदार बातचीत और खाना बनाते हुए मस्ती भरे पल साझा करते हैं.
Read More : 23 की उम्र में सफलता की ऊँचाइयों पर नई उभरती स्टार
फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी बनी हिट
फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी अब इंटरनेट पर काफी फेमस हो चुकी है. फराह के व्लॉग्स में अक्सर दिलीप अपनी मस्ती और मज़ाक से फराह को परेशान करते दिखते हैं, लेकिन यही तो है इस जोड़ी की खासियत. उनकी केमिस्ट्री इतनी नेचुरल है कि फैंस अब फराह से ज्यादा दिलीप के डायलॉग्स और जोक्स का इंतजार करने लगे हैं.
हाल ही में फराह और दिलीप का नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों सिंगर शान के घर पहुंचे. इस एपिसोड में फराह खान और दिलीप ने शान के खूबसूरत घर का टूर किया और उनके स्टूडियो में भी गए. इस दौरान शान ने दिलीप को ‘सात सुर’ सिखाने की कोशिश की, और यहीं हुआ कुछ ऐसा जिसने फराह खान को एक साथ हंसाया भी और भावुक भी कर दिया.
Read More :संगीता बिजलानी ने फार्महाउस चोरी के बाद मांगी गन लाइसेंस की अनुमति?
शान ने सिखाए सुर, फराह बोलीं – “बस करो सर!”
वीडियो में देखा जा सकता है कि शान फराह के कुक दिलीप को सुरों की बेसिक ट्रेनिंग दे रहे थे. दिलीप जब गाना शुरू करते हैं तो शान मुस्कुरा देते हैं, वहीं फराह खान अपनी मज़ेदार टोन में कहती हैं —“सर बस करो सर… हमने भी इंडियन आइडल जज किया है, इतना नहीं सह पाएंगे. सुर हैं, पर मिलते नहीं हैं! अनु जी जो आठवां सुर ढूंढ रहे थे, वो भी यहां नहीं है.”फराह की यह बात सुनकर स्टूडियो में मौजूद सभी लोग हंस पड़े. माहौल पूरी तरह हल्का-फुल्का और मनोरंजक बन गया.
दिलीप का जवाब सुनकर इमोशनल हुईं फराह खान
मस्ती भरे माहौल के बीच शान ने एक खूबसूरत शायरी सुनानी शुरू की —“हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता…”लेकिन इससे पहले कि शान अपनी शायरी पूरी कर पाते, दिलीप ने बीच में ही रोकते हुए कहा —“मैम मिल जाती हैं जिसको, उसका नसीब खुल जाता है.”यह सुनते ही फराह खान हैरान रह गईं और मुस्कुराते हुए बोलीं —“दिलीप, मैं तुझे नोट दूंगी… हैंडरिटर्न नोट!”उनके चेहरे की खुशी और आंखों में आई नमी दोनों ही बता रहे थे कि यह पल उनके लिए कितना प्यारा था.
Read More :नंदीश संधू की सगाई पर रश्मि देसाई का क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस में हलचल
फैंस बोले – “फराह खान दिल जीत लेती हैं!”
फराह खान के इस नए वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा —“फराह खान का दिल बहुत बड़ा है, उन्होंने दिलीप जैसे टैलेंट को पहचान दी.”एक यूजर ने कहा —“फराह जैसी बॉस हर किसी को नहीं मिलती.”वहीं कई लोगों ने दिलीप की तारीफ करते हुए लिखा —“दिलीप अब तो स्टार बन चुका है! फराह मैम की वजह से सब उसे जानते हैं.”