Advertisment

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: वीकेंड का वार में अमाल मलिक पर भड़कीं गौहर खान

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार मेंसलमान खान के अलावा गौहर खान भी अवेज दरबार को समझाते हुए नजर आएंगी. 

New Update
Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में इस हफ्ते काफी तनाव और ड्रामा दर्शकों को देखने को मिला हैं. वहीं 'वीकेंड का वार' (Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar) एपिसोड इस बार होस्ट सलमान खान (Salman Khan) सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. वहीं अब वीकेंड का वार का प्रोमो भी सामने आ चुका हैं जिसमें सलमान खान अवेज दरबार के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं इस वीकेंड का वार में गौहर खान (Gauahar Khan) अवेज दरबार (Awez Darbar) को समझाते हुए नजर आएंगी. 

Advertisment

सलमान खान ने अवेज से कही ये बात

आपको बता दें मेकर्स ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार का प्रोमो (Bigg Boss 19 Promo) वीडियो शेयर किया. प्रोमो में सलमान खान अवेज दरबार से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "मैं तभी मदद कर सकता हूं जब तुम अपनी मदद खुद कर सको. जैसे आप पूरे हफ़्ते अपने मुद्दे पर कुछ नहीं बोले। मैं उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा".

अवेज दरबार को समझाती दिखी गौहर खान (Gauahar Khan Calls Out Awez Darbar)

gauhar khan

इसके साथ- साथ एपिसोड के दौरान गौहर खान को एंट्री करते हुए देखा गया. उन्होंने जीजा अवेज के प्रदर्शन पर ध्यान  देते हुए कहा, "आपको वहां पर क्या हो रहा है अवेज? यदि आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे, तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप हो उन मुद्दों पे जहां पर आपको बोलना चाहिए. यदि आप हार गए तो आपके पास इस शो में कोई मौका नहीं है!” 

गौहर खान ने लगाई अमाल मलिक की क्लास (Gauahar Khan scolds Amaal Malik)

amaal malik

इसके बाद गौहर खान ने अमाल मलिक की क्लास लगाते हुए कहा, "अमल आप का जो किरदार आ रहा है बहुत ज्यादा दोगला आ रहा है और आप किसी के नहीं हैं".

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं ये कंटेस्टेंट्स

nomination

बिग बॉस 19 "घरवालों की सरकार" थीम पर आधारित है, जो घरवालों को बिग बॉस से भी ज़्यादा फ़ैसले लेने की शक्ति देता है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश अदाकारा नतालिया जानोसज़ेक इस सीज़न से डबल एविक्शन में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं। यह शो हर रोज़ रात 9 बजे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. इस हफ्ते शो में मृदुल तिवारी, आवाज़ दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए हैं. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar क्या है? (What is Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar?)

उत्तर: यह शो का वह हिस्सा है जब हर हफ्ते के अंत में होस्ट सलमान खान घर के कंटेस्टेंट्स के व्यवहार, टास्क और संघर्ष पर अपनी राय व्यक्त करते हैं.

प्रश्न 2. Weekend Ka Vaar में क्या-क्या होता है? (What happens during Weekend Ka Vaar?)

उत्तर: इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को उनकी गतिविधियों और टास्क पर फीडबैक दिया जाता है, किसी को वार्निंग दी जा सकती है, और कभी-कभी बेघर होने वाले कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन भी होता है.

प्रश्न 3. Bigg Boss 19 के इस हफ्ते के वार में क्या खास था? (What was special in this week’s Weekend Ka Vaar?)

उत्तर: इस हफ्ते के वीकेंड वार में सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स के व्यवहार पर नजर रखेंगे, जबकि गौहर खान आवेज़ को समझाने और अमाल मलिक की क्लास देने के लिए घर में आ रही हैं.

प्रश्न 4. Weekend Ka Vaar क्यों दर्शकों को पसंद आता है? (Why do viewers enjoy Weekend Ka Vaar?)

उत्तर: इसमें ड्रामा, मज़ेदार बहसें और कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं, जो दर्शकों को उत्साहित रखती हैं.

प्रश्न 5. Weekend Ka Vaar कब प्रसारित होता है? (When is Weekend Ka Vaar aired?)

उत्तर: यह एपिसोड हर हफ्ते के वीकेंड पर, सामान्यतः शनिवार या रविवार को प्रसारित होता है.

Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 New Promo | Bigg Boss 19 New Episode | Bigg Boss 19 News | Bigg Boss 19 Nagma wedding update | Bigg Boss 19 Nomination | Bigg Bigg 19 Weekend Ka Vaar NEW PROMO

Read More

The Bads of Bollywood 2: Rajat Bedi ने की आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड 2 की पुष्टि

Homebound Box Office Collection: ईशान खट्टर और जान्हवी की 'होमबाउंड' ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड?

राष्ट्रीय पुरस्कार और स्वास्थ्य संघर्ष पर Vaibhavi Merchant ने शेयर किए विचार

Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया Thama

Advertisment
Latest Stories