Advertisment

Bigg Boss 19: Malti Chahar ने Tanya Mittal को दिया रियलिटी चेक

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तान्या मित्तल के पुराने वीडियो और इंटरव्यू का खुलासा किया है, जिसे देखकर तान्या हैरान रह गई हैं.

New Update
Bigg Boss 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के घर में नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है. एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने सलमान खान के शो में बतौर दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कदम रखा. शो में आते ही उन्होंने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) से उनके संघर्ष, बिजनेस और ‘साड़ी पहनने वाली’ इमेज को लेकर सीधा सामना किया, जिससे घर में नई बहस छिड़ गई.

Advertisment

मालती चाहर ने तान्या मित्तल को कही यही ये बात (Malti Chahar Takes A Dig At Tanya Mittal)

आपको बता दें बिग बॉस 19 मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो (Bigg Boss 19 Promo) में वाइल्डकार्ड प्रविष्टि मालती चाहर को तान्या मित्तल के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है. बहस तब शुरू हुई जब तान्या ने मालती से पूछा, "मैं बाहर अच्छी लग रही हूं या नहीं लग रही हूं?" मालती ने जवाब देते हुए कहा, "लोग जानते हैं तुम मिनी-स्कर्ट पहनती हो, तुम सिर्फ साड़ी पहनती हो ये दावा नहीं कर सकती".  

तान्या मित्तल ने किया अपना बचाव

Tanya Mittal

इसके बाद तान्या अपना बचाव करने की कोशिश करती हुई कहती है, “मतलब मेरे ऊपर पूरा रिसर्च की जा रही है”. जिस पर मालती जवाब देती है, “तुम जो कह रही हो, अगर वो सच नहीं है अतीत में तो वो सब बाहर आ रहा है”. इसके बाद तान्या ने आगे कहा, "बकलावा और मैं जो कुछ भी करती हूं वह सामान्य है, है ना?" इसके बाद मालती कहती हैं "हम सब दुबई जाते हैं, लेकिन इसे उस तरह से मत दिखाओ, इसमें प्रेजेंट करने का तरीका अलग होता है". मालती आगे कहती है, "तुम कह रही हो, तुम सिर्फ साड़ियां पहनती हो, लेकिन लोग देख रहे हैं, तुम मिनी स्कर्ट भी पहनती हो". मालती आगे कहती है, "वैसे, वे तुम्हारे द्वारा किए गए सभी बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं.

मालती ने तान्या के बिजनेस को लेकर कही ये बात

Malti Chahar

इसके बाद मालती कहती है कि तुमने कौन सा बिजनेस किया? यह एक कहानी है जो तुमने सुनाई है, कि मैंने बहुत संघर्ष किया. घर से बाहर निकलने के लिए तुम्हें कैसे संघर्ष करना पड़ा?" मालती ने तान्या से सवाल किया. जिस पर तान्या ने जवाब दिया, "मेरा छोटा भाई मेरा साथ देता था. वह बहुत सारे काम करता था." मालती ने वापस सवाल किया, "लेकिन संघर्ष क्या था?" जिस पर तान्या चुपचाप जवाब देती है, "अब मैं चुप ही रहूंगी, कुछ भी नहीं बोलूंगी".

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1. मालती चाहर कौन हैं? (Why is Malti Chahar in the news?)

उ.1. मालती चाहर एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, राइटर और डायरेक्टर हैं. वह भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं.

प्र.2. मालती चाहर खबरों में क्यों हैं? (Why is Malti Chahar in the news?) 

उ.2. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली और तान्या मित्तल से उनकी बातचीत को लेकर चर्चा में आईं.

प्र.3. मालती ने तान्या मित्तल से क्या कहा? (What did Malti Chahar say to Tanya Mittal?)

उ.3. शो में एंट्री के पहले ही दिन मालती ने तान्या से उनके संघर्ष, बिज़नेस और घर के अंदर बनाई गई ‘साड़ी पहनने वाली’ इमेज पर सवाल उठाए.

प्र.4. तान्या मित्तल की प्रतिक्रिया क्या थी? (How did Tanya Mittal react?)

उ.4. तान्या मित्तल ने खुद का बचाव करने की कोशिश की, लेकिन यह बातचीत एपिसोड का सबसे चर्चित पल बन गई.

प्र.5. तान्या मित्तल कौन हैं? (Who is Tanya Mittal?)

उ.5. तान्या मित्तल एक बिज़नेसवुमन और बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट हैं, जो अपनी शांत और सधी हुई छवि के लिए जानी जाती हैं.

Tags : Salman Khan | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 BIG TWIST | Bigg boss 19 promo | Tanya Mittal | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | tanya mittal family | Tanya Mittal lifestyle | Tanya Mittal net worth | social media influencer tanya mittal 

Read More

Nafisa Ali: स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही नफीसा अली, कीमो से झड़ने लगे बाल

Tanmay Bhat: 665 करोड़ नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बने तन्मय भट्ट

Elvish Yadav: Salman Khan ने सांप जहर केस पर एल्विश यादव को किया ट्रोल

Sshura Khan: पापा बने Arbaaz Khan, पत्नी शूरा ने बेटी को दिया जन्म

Advertisment
Latest Stories