Bigg Boss 19: Malti Chahar ने Tanya Mittal को दिया रियलिटी चेक
रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तान्या मित्तल के पुराने वीडियो और इंटरव्यू का खुलासा किया है, जिसे देखकर तान्या हैरान रह गई हैं.
ताजा खबर: बिग बॉस सीज़न 19 की शुरुआत से ही एक नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है – तान्या मित्तल. 29 वर्षीय यह स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर अपने बयानों और व्यवहार के चलते दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. शो के पहले ही वीकेंड का वार पर सलमान खान ने उन्हें ‘बॉस’ कहा, जब तान्या इस बात पर नाराज़ हो गईं कि घरवाले उन्हें नाम से पुकार रहे हैं और 'बॉस' नहीं कह रहे. तभी से उन्हें "मैडम बॉस" का टैग मिल गया है.
तान्या की उम्र भी सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई है. शो में उनका परिचय 2000 में जन्मी और 25 साल की उम्र के तौर पर कराया गया, लेकिन इंटरनेट पर पुराने पोस्ट और तस्वीरें कुछ और कहानी कहते हैं. एक Reddit थ्रेड ने दावा किया कि तान्या पहले खुद को 29 साल बता चुकी हैं. इतना ही नहीं, 2017 की उनकी एक पुरानी फोटो भी वायरल हुई, जिसमें उन्होंने अपना 18वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.शो में तान्या ने 21 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर को 'बच्ची' कह दिया, जिससे फैंस और ज्यादा नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हुई.
तान्या का संबंध ग्वालियर, मध्यप्रदेश से है. उनके पिता अमित मित्तल एक बिज़नेसमैन हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिकली उपलब्ध नहीं है, लेकिन तान्या कई बार इंटरव्यूज़ में बता चुकी हैं कि उनके माता-पिता ने ही उन्हें संस्कार और आत्मविश्वास दिया है.शिक्षा की बात करें तो तान्या ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की है. यही क्रिएटिव बैकग्राउंड आगे चलकर उनके बिज़नेस में भी काम आया.
तान्या सिर्फ इंफ्लुएंसर ही नहीं बल्कि बिज़नेसवुमन और मॉडल भी हैं. 2018 में उन्हें मिस एशिया टूरिज्म का ताज पहनाया गया और उन्होंने लेबनान में आयोजित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया.वह अपने ब्रांड ‘Handmade with Love by Tanya’ की फाउंडर हैं. इस ब्रांड के जरिए तान्या बैग्स, साड़ियां और फैशन एक्सेसरीज़ बेचती हैं. इसके अलावा, वह एक पॉडकास्ट भी होस्ट करती हैं, जहां वे आध्यात्मिकता, पर्सनल ग्रोथ और जीवन के अनुभवों पर चर्चा करती हैं.
तान्या का बिग बॉस का सफर अभी तक काफी ड्रामे और विवादों से भरा रहा है. उन्होंने सबसे पहले अशनूर कौर से झगड़ा किया, फिर बसीर, ज़ीशान कादरी और नेहल चुडासमा से भी भिड़ गईं. हालांकि, उनकी अच्छी बॉन्डिंग कुनिका सदानंद और नीलम गिरी से देखने को मिली है.हाल ही में तान्या लगातार नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल होती रही हैं, जिससे दर्शकों में उनके सफर को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.
2025 तक तान्या की अनुमानित मंथली इनकम करीब 6 लाख रुपये बताई जाती है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट, बिज़नेस और सोशल मीडिया है. हालांकि, उनकी कुल नेट वर्थ को लेकर पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है.
प्रश्न 1. Tanya Mittal कौन हैं?
उत्तर: Tanya Mittal एक भारतीय इन्फ्लुएंसर, उद्यमी, पॉडकास्टर और मॉडल हैं. वह Miss Asia Tourism 2018 का खिताब जीत चुकी हैं और वर्तमान में बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट हैं.
प्रश्न 2. Tanya Mittal का जन्मदिन कब है?
उत्तर: Tanya Mittal का जन्म वर्ष 1996 में हुआ था. उनका जन्मदिन 3 सितंबर को माना जाता है.
प्रश्न 3. Tanya Mittal के पिता कौन हैं और उनका बिज़नेस क्या है?
उत्तर: Tanya Mittal के पिता का नाम अमित मित्तल है. वह एक सफल बिज़नेसमैन हैं, लेकिन लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.
प्रश्न 4. क्या Tanya Mittal की शादी हो चुकी है?
उत्तर: नहीं, Tanya Mittal की शादी नहीं हुई है. वह अविवाहित हैं.
प्रश्न 5. Tanya Mittal की कोई फिल्में (Movies) हैं क्या?
उत्तर: Tanya Mittal फिल्मों में काम नहीं करतीं. वह मुख्य रूप से मॉडलिंग, उद्यमिता और इन्फ्लुएंसिंग में सक्रिय हैं.
प्रश्न 6. Amit Mittal और Tanya Mittal का क्या रिश्ता है?
उत्तर: Amit Mittal, Tanya Mittal के पिता हैं.
प्रश्न 7. Tanya Mittal की उम्र (Age) कितनी है?
उत्तर: Tanya Mittal की उम्र साल 2025 में लगभग 29 वर्ष है.
प्रश्न 8. Tanya Mittal का ब्रांड ‘Handmade Love’ क्या है?
उत्तर: ‘Handmade with Love by Tanya’ Tanya Mittal का खुद का फैशन ब्रांड है, जिसमें हैंडबैग, हैंडकफ्स और साड़ियाँ बेची जाती हैं.
Vivek Oberoi Birthday: स्टारडम से विवाद और फिर बिज़नेस टायकून बनने तक का सफर
Shakti Kapoor Birthday: बॉलीवुड के 'विलेन' से 'कॉमेडी किंग' तक का सफर
रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तान्या मित्तल के पुराने वीडियो और इंटरव्यू का खुलासा किया है, जिसे देखकर तान्या हैरान रह गई हैं.
रियलिटी शोज़: Tanya Mittal Lifestyle: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस समय कंटेस्टेंट तान्या मित्तल सुर्खियों में बनी हुई हैं. तान्या, जो स्पिरिचुअल इनफ्लुएंसर और ...
रियलिटी शोज़: Tanya Mittal Brother Threat : हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में शामिल होकर ग्वालियर की तान्या मित्तल...
ताजा खबर: Tanya Mittal lifestyle: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार कई दिलचस्प और कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरे नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल,