/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/abhishek-and-shehbaz-fight-bigg-boss-19-2025-09-15-12-57-15.jpeg)
Abhishek Bajaj and Shehbaz Badesha Fight:सलमान खान (Salman khan) के होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं शो के इस हफ्ते का नया प्रोमो (Bigg Boss 19 New Promo) सामने आ चुका हैं. जिसमें अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) के बीच तकरार धीरे-धीरे इतनी बढ़ (Abhishek-Shehbaz Fight) गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. बिग बॉस ने इसे सीजन का सबसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए दोनों पर सख्त कार्रवाई की और अभिषेक और शहबाज को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट (Shehbaz Badesha and Abhishek Bajaj Nominated for Entire Season) कर दिया. चलिए जानते हैं आखिर अभिषेक और शहबाज के बीच क्यों इतनी लड़ाई हुई.
अमाल मलिक और कुनिका के बीच हुई बहस
Kitchen duties par Amaal ne uthaayi awaaz, ab kya gharwaale ho jaayenge ek dusre ke khilaaf? 🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 14, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/ytPsOGNzsL
दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो में कैप्टन अमाल मलिक (Amaal Mallik) और कुनिका सदानंद किचन के काम को लेकर बहस करते नजर आए. किचन की ड्यूटी को लेकर अमाल मलिक ने कहा कि वह खाना बनाने और बाकी काम संभाल लेंगे. इस पर कुनिका ने हल्के-फुल्के लहजे में कहा, 'आप बहुत दयालु हो रहे हैं'. यह सुनकर अमाल अपना आपा खो बैठे.
कुनिका ने अमाल मलिक को मारा ताना
इसके बाद अमाल मलिक ने गुस्से में कहा, 'मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं'. लेकिन कुनिका ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा, 'बस!' यहीं से बात और बिगड़ गई. अमाल ने ऊंची आवाज में पूछा, 'जब आपके पास कोई काम नहीं है तो आप किचन में क्यों आ रहे हैं?' कुनिका ने पलटकर जवाब दिया- क्या आप मुझे इज्जत दे रहे हैं?' जिस पर अमाल ने कहा, 'इज्जत देने का मतलब यह नहीं है कि मैं नौकर बन जाऊं.' अंत में कुनिका ने हाथ जोड़कर ताना मारा, 'मुझे आपकी इज्जत नहीं चाहिए'.
अभिषेक ने शहबाज को दी हद में रहने की चेतावनी
इसके बाद कुनिका ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया कि अमाल ने किचन की दराज साफ करने के उनके बार-बार के आग्रह को नजरअंदाज कर दिया. तब अभिषेक ने कहा, "इज्जत कमानी होती है," जिसे सुनकर शहबाज़ भड़क गए और उन्होंने कुनिका का बचाव किया. उन्होंने अभिषेक पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें सम्मान दिखाना चाहिए, क्योंकि वही उनके लिए खाना बनाती है. बहस और बढ़ गई, जब अभिषेक ने शहबाज को 'अपनी हद में रहने' की चेतावनी दी. हालांकि, यह झगड़ा मारपीट में बदल गया, क्योंकि दोनों एक-दूसरे को धक्का देने लगे, जिससे घरवालों को बीच-बचाव करना पड़ा.
पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक और शहबाज (Shehbaz Badesha and Abhishek Bajaj Nominated for Entire Season)
इस झगड़े के बाद बिग बॉस 19 ने फुटेज की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद कड़ा फैसला लिया. निर्माताओं ने घोषणा की कि अभिषेक और शहबाज साप्ताहिक कार्यों या प्रदर्शनों की परवाह किए बिना, पूरे सीजन के दौरान एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट रहेंगे.
बिग बॉस 19 में हुआ डबल एलिमिनेशन (Bigg Boss 19 double elimination)
इस बीच, फराह खान ने वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट किया, जिसमें उन्होंने डबल एलिमिनेशन (Bigg Boss 19 double elimination) की घोषणा की. नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक सबसे कम वोट मिलने के बाद रियलिटी शो छोड़ने वाली पहली दो कंटेस्टेंट्स बनीं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा की लड़ाई किस वजह से हुई?(Why did Abhishek Bajaj and Shehbaz Badesha fight?)
उत्तर: लड़ाई की शुरुआत किचन में हुए विवाद से हुई, जो धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुँच गई.
प्रश्न 2: इस झगड़े के बाद बिग बॉस ने क्या कार्रवाई की? (What action did Bigg Boss take against them?)
उत्तर: बिग बॉस ने दोनों को पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट कर कड़ी सज़ा दी.
प्रश्न 3: बाकी घरवालों ने इस झगड़े पर कैसी प्रतिक्रिया दी? (How did the other housemates react?)
उत्तर: घर के सदस्य झगड़ा रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन स्थिति काबू से बाहर हो गई.
प्रश्न 4: क्या इससे शो के माहौल पर असर पड़ा है? (Did the fight affect the atmosphere of the show?)
उत्तर: हाँ, इस झगड़े ने घर का माहौल और भी तनावपूर्ण और नाटकीय बना दिया है.
Tags : Abhishek Bajaj and Shehbaz Badesha Fight | Abhishek Bajaj | Shehbaz Badesha | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 captain | Bigg Boss 19 Contestant List
Read More
Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर