Advertisment

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: घरवालों के निशाने पर गौरव खन्ना, कालिख पोतकर दी कड़ी सजा

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: 'बिग बॉस सीजन 19' के वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आएंगे.

New Update
Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar:सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट वीकेंड का वार (Weekend ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान ने गौरव खन्ना की जमकर क्लास (Salman Khan slams Gaurav Khanna) लगाते हुए नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो में एक टास्क के दौरान घरवालों ने गौरव को इतना कमजोर बताया कि उन्हें "बिग बॉस थंबनेल" में जगह देने लायक भी नहीं माना. इस पर सलमान ने भी उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गौरव सिर्फ "रिव्यू करने वाले" हैं लेकिन असल में गेम खेलने में कभी आगे नहीं आते.

Advertisment

इस वीकेंड का वार पर सलमान लगाएंगे घरवालों की क्लास

salman khan and gaurav khanna

आपको बता दें सोशल मीडिया पर वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका हैं जिसमें सलमान खान ने खुलासा किया कि इस सीजन में वह किस कंटेस्टेंट को निशाना बनाएंगे. उन्होंने कहा, "घर के अंदर 'सुमड़ी में गुमड़ी' चुपके से आगे बढ़ रही है. उन्हें लगता है कि हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है". हालांकि, माना जा रहा है कि इस वीकेंड का वार में सलमान अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और गौरव खन्ना जैसे कुछ प्रतियोगियों की उनके हालिया व्यवहार के लिए आलोचना करेंगे.

सलमान ने लगाई गौरव खन्ना को फटकार (Salman Khan slams Gaurav Khanna)

वहीं खबरें आ रही हैं कि सलमान ने गौरव को घर में कुछ न करने के लिए फटकार लगाई. फरहाना भट्ट से कुछ कंटेस्टेंट्स की नकल करने के लिए कहने के बाद, उन्होंने गौरव से उनकी राय पूछी. गौरव ने सुझाव दिया कि फरहाना ने अच्छा किया. सलमान ने गौरव को फटकार लगाते हुए कहा, "तुम घर में यही तो कर रहे हो... सिर्फ़ समीक्षा कर रहे हो, खेल नहीं रहे".

घरवालों ने गौरव का मुंह किया काला

बिग बॉस ने घर के अंदर एक टास्क का किया गया जिसमें एक प्रतियोगी का मुंह काला किया जाना था. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि वह कंटेस्टेंट है जोकि 'बिग बॉस थंबनेल' पर आने के लायक नहीं है. यह सवाल पूछे जाने पर, बशीर ने जोर देकर गौरव खन्ना का नाम लिया. नीलम ने गौरव का मुंह काला करते हुए कहा, "गौरव अपनी सुविधानुसार खेल चुनता है." बशीर ने फिर पलटवार किया, "चार हफ़्ते हो गए हैं, और तुमने कैसा प्रदर्शन किया है?" गौरव ने अपना बचाव करते हुए कहा, "क्या मैं अपनी सुविधानुसार अपने काम नहीं चुन सकता?"

इस हफ्ते घर से बाहर होगा ये कंटेस्टेंट (Bigg Boss 19 Eviction)

Bigg Boss 19 Eviction

बिग बॉस 19 से बेघर होने की खबरों को लेकर बड़ा ट्विस्ट सामने आया. शुरुआत में चर्चा थी कि शो से प्रणित मोरे बाहर  (Bigg Boss 19 Eviction) हो गए हैं, लेकिन हकीकत में नेहल को घर से बाहर किया गया. हालांकि, यह असली एविक्शन नहीं था, क्योंकि नेहल को सीधे सीक्रेट रूम में भेजा गया है. अब वह भी फरहाना की तरह वहीं रहकर घरवालों की गतिविधियों पर नज़र रखेंगी.

Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Contestant List | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | Bigg Boss 19 BIG TWIST | Bigg Bigg 19 Weekend Ka Vaar NEW PROMO | Gaurav Khanna On Bigg Boss 19 | Gaurav Khanna Net Worth | Gaurav Khanna vs Baseer Ali fight

Read More

Deepika Padukone Confirms King: दीपिका पादुकोण ने पलटी बाजी, 'कल्कि 2' छोड़ 'किंग' में शाहरुख के साथ मचाएंगी तहलका

Firoz Nadiadwala: कीकू के 'बाबूराव' किरदार ने मचाया हंगामा, कपिल शर्मा पर फिरोज नाडियाडवाला का कानूनी शिकंजा

Homebound Oscars 2026: ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' की ऑस्कर में एंट्री, अनन्या पांडे ने दी बधाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar और Arshad Warsi की जॉली जोड़ी ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories