/mayapuri/media/media_files/2025/09/20/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-2025-09-20-15-42-55.jpeg)
Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar:सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट वीकेंड का वार (Weekend ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान ने गौरव खन्ना की जमकर क्लास (Salman Khan slams Gaurav Khanna) लगाते हुए नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो में एक टास्क के दौरान घरवालों ने गौरव को इतना कमजोर बताया कि उन्हें "बिग बॉस थंबनेल" में जगह देने लायक भी नहीं माना. इस पर सलमान ने भी उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गौरव सिर्फ "रिव्यू करने वाले" हैं लेकिन असल में गेम खेलने में कभी आगे नहीं आते.
इस वीकेंड का वार पर सलमान लगाएंगे घरवालों की क्लास
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका हैं जिसमें सलमान खान ने खुलासा किया कि इस सीजन में वह किस कंटेस्टेंट को निशाना बनाएंगे. उन्होंने कहा, "घर के अंदर 'सुमड़ी में गुमड़ी' चुपके से आगे बढ़ रही है. उन्हें लगता है कि हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है". हालांकि, माना जा रहा है कि इस वीकेंड का वार में सलमान अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और गौरव खन्ना जैसे कुछ प्रतियोगियों की उनके हालिया व्यवहार के लिए आलोचना करेंगे.
सलमान ने लगाई गौरव खन्ना को फटकार (Salman Khan slams Gaurav Khanna)
Uth rahe hai Gaurav ke andaaz par sawaal, kya Salman ki baat se badlegi unki chaal? 🤔
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 20, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline#AppyFizz@danubeprop@CitroenIndia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19, Weekend Ka Vaar}… pic.twitter.com/kAFQbTIBWe
वहीं खबरें आ रही हैं कि सलमान ने गौरव को घर में कुछ न करने के लिए फटकार लगाई. फरहाना भट्ट से कुछ कंटेस्टेंट्स की नकल करने के लिए कहने के बाद, उन्होंने गौरव से उनकी राय पूछी. गौरव ने सुझाव दिया कि फरहाना ने अच्छा किया. सलमान ने गौरव को फटकार लगाते हुए कहा, "तुम घर में यही तो कर रहे हो... सिर्फ़ समीक्षा कर रहे हो, खेल नहीं रहे".
घरवालों ने गौरव का मुंह किया काला
Thumbnail task mein gharwaalon ne uthaaye Gaurav ki strategy par sawaal! 👁️
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 20, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline#AppyFizz@danubeprop@CitroenIndia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19}@iamgauravkhanna@darbar_awez… pic.twitter.com/ZFaEgBkrSj
बिग बॉस ने घर के अंदर एक टास्क का किया गया जिसमें एक प्रतियोगी का मुंह काला किया जाना था. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि वह कंटेस्टेंट है जोकि 'बिग बॉस थंबनेल' पर आने के लायक नहीं है. यह सवाल पूछे जाने पर, बशीर ने जोर देकर गौरव खन्ना का नाम लिया. नीलम ने गौरव का मुंह काला करते हुए कहा, "गौरव अपनी सुविधानुसार खेल चुनता है." बशीर ने फिर पलटवार किया, "चार हफ़्ते हो गए हैं, और तुमने कैसा प्रदर्शन किया है?" गौरव ने अपना बचाव करते हुए कहा, "क्या मैं अपनी सुविधानुसार अपने काम नहीं चुन सकता?"
इस हफ्ते घर से बाहर होगा ये कंटेस्टेंट (Bigg Boss 19 Eviction)
बिग बॉस 19 से बेघर होने की खबरों को लेकर बड़ा ट्विस्ट सामने आया. शुरुआत में चर्चा थी कि शो से प्रणित मोरे बाहर (Bigg Boss 19 Eviction) हो गए हैं, लेकिन हकीकत में नेहल को घर से बाहर किया गया. हालांकि, यह असली एविक्शन नहीं था, क्योंकि नेहल को सीधे सीक्रेट रूम में भेजा गया है. अब वह भी फरहाना की तरह वहीं रहकर घरवालों की गतिविधियों पर नज़र रखेंगी.
Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Contestant List | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | Bigg Boss 19 BIG TWIST | Bigg Bigg 19 Weekend Ka Vaar NEW PROMO | Gaurav Khanna On Bigg Boss 19 | Gaurav Khanna Net Worth | Gaurav Khanna vs Baseer Ali fight
Read More