/mayapuri/media/media_files/I9r6qyj34qhzFYhDGXSc.png)
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' धीरे- धीरे फिनाले के करीब पहुंच रहा है. इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 लोग नॉमिनेट हुए थे, जिनमें से अब एक कंटेस्टेंट्स बेघर हो गया है. जी हां, आपने सही सुना चंद्रिका दीक्षित के बाहर होने के बाद इस वीकेंड का वार के दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया शो से बाहर हो चुके हैं.
शो से बाहर हुए दीपक चौरसिया
Exclusive and Confirmed #DeepakChauarsia has been ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 20, 2024
दरअसल, वीटो टास्क के लिए “संचालक” के रूप में काम करने वाले दीपक चौरसिया ने शिवानी कुमारी के मुकाबले रणवीर शौरी को विजेता घोषित किया. हालांकि, स्थिति तब बदल गई जब रणवीर की जीत ने उन्हें दीपक को नॉमिनेट करने की अनुमति दी, जिसके कारण अंततः शो से उनका एलिमिनेशन हो गया.
रणवीर शौरी ने दीपक चौरसिया से मांगी माफी
अनिल कपूर द्वारा दीपक के नॉमिनेशन की घोषणा किए जाने पर कंटेस्टेंट्स लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और साई केतन राव इमोशनल नजर आए. वहीं रणवीर शौरी ने दीपक से उन्हें नॉमिनेट करने के लिए बार-बार माफी मांगी, लेकिन दीपक ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका रिश्ता अपरिवर्तित रहेगा. उन्होंने शिवानी से यह भी वादा किया कि घर से बाहर निकलने के बाद वह उनके गृहनगर जाएंगे.
दीपक चौरसिया को लेकर घरवालों से शेयर किए विचार
दीपक चौरसिया के नॉमिनेट के बाद रणवीर शौरी बहुत दुखी थे. वह स्मोकिंग एरिया में बैठे रहे जबकि अन्य घरवाले उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान, रणवीर ने दीपक को घर का सबसे सच्चा व्यक्ति बताया और लवकेश कटारिया ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सबसे बड़े प्रतियोगी के रूप में, उन्होंने लवकेश जैसे छोटे घरवालों को लगातार मूल्यवान सलाह दी. बता दें दीपक चौरसिया के अनुभव और वरिष्ठता ने उन्हें कई घरवालों से सम्मान दिलाया, हालांकि दूसरों को लगा कि उन्होंने खेल में महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया.
Read More:
आदित्य धर की फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, जल्द शुरु होगी शूटिंग!
विक्की कौशल की बैड न्यूज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी पायल मलिक, कहा-'वह कृतिका संग रह सकते है'