Advertisment

Gauahar Khan slams Amaal Mallik :गौहर खान का अमाल मलिक पर वार, बिग बॉस 19 से बाहर करने की उठी मांग

रियलिटी शोज़ : Gauahar Khan slams Amaal Mallik: बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए नए ड्रामे और विवाद लेकर आता है. इस बार शो के कैप्टन बने सिंगर और म्यूजिक .....

New Update
Gauahar Khan slams Amaal Mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 Gauahar Khan slams Amaal Mallik: बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए नए ड्रामे और विवाद लेकर आता है. इस बार शो के कैप्टन बने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक सुर्खियों में हैं. कैप्टेंसी के बाद उन्होंने सभी घरवालों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया. लेकिन किचन में आदेश देने की कोशिश को लेकर उनकी और अभिनेत्री कुनिका सदानंद की जोरदार बहस हो गई. इस मुद्दे पर अब एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट गौहर खान ने अमाल पर जमकर निशाना साधा है.

गौहर खान का अमाल मलिक पर हमला

Advertisment

गौहर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अमाल के खिलाफ सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने लिखा –
"अमाल को उस विरासत पर ध्यान देना चाहिए जहां से वह आया है. किसी के बाप को पीठ पीछे गाली देना भी गाली देना ही होता है. बैल बुद्धि की औलाद… वास्तव में बहुत कम. उम्मीद है कि इस वीकेंड का वार में उसे कैप्टेंसी से हटा दिया जाएगा."गौहर के इस पोस्ट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

Bigg Boss 19:

गौहर खान के बयान पर जहां कई लोग उनका सपोर्ट करते नजर आए, वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया.

  • एक यूजर ने लिखा – “गौहर, ये गलत है. गाली सब देते हैं, इसमें इतना बड़ा मुद्दा बनाने की ज़रूरत नहीं.”

  • दूसरे ने कहा – “वो सिर्फ हवा में गाली दे रहा था, किसी खास को नहीं.”

  • वहीं कुछ यूजर्स ने अमाल पर भी सवाल उठाए और कहा कि सलमान खान को वीकेंड का वार में उन्हें डांटना चाहिए.

गौहर खान का वर्कफ्रंट और पर्सनल लाइफ

अमाल मलिक

गौहर खान आखिरी बार ईशा मालवीय के साथ वेब शो "लवली लोला" में नजर आई थीं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है. हाल ही में गौहर दोबारा मां बनी हैं. उन्होंने 1 सितंबर 2025 को अपने दूसरे बच्चे, एक बेटे को जन्म दिया.बिग बॉस 19 शुरू से ही अपने ड्रामे और विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में बना हुआ है. अमाल मलिक और कुनिका सदानंद की बहस के बाद अब गौहर खान की एंट्री ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है. दर्शक अब वीकेंड का वार का इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान इस मामले में क्या फैसला सुनाते हैं और क्या अमाल मलिक की कैप्टेंसी पर कोई असर पड़ेगा.

FAQ

Q1. बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कैप्टन कौन बने?
अमाल मलिक इस हफ्ते बिग बॉस 19 के कैप्टन बने हैं.

Q2. अमाल मलिक और कुनिका सदानंद की बहस किस वजह से हुई?
किचन में आदेश देने और जिम्मेदारियां बांटने को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई.

Q3. गौहर खान ने अमाल मलिक पर क्या टिप्पणी की?
गौहर खान ने X (ट्विटर) पर अमाल को “बैल बुद्धि की औलाद” कहकर उनकी भाषा और रवैये की आलोचना की.

Q4. सोशल मीडिया पर गौहर खान की टिप्पणी पर कैसी प्रतिक्रिया मिली?
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. कुछ ने गौहर का समर्थन किया, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया.

Q5. क्या सलमान खान इस मामले में कुछ कहेंगे?
फैंस का मानना है कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मामले पर अमाल मलिक से सवाल करेंगे.

Q6. गौहर खान हाल ही में किस वजह से चर्चा में रही हैं?
गौहर खान हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. 1 सितंबर 2025 को उन्होंने बेटे को जन्म दिया.

amaal mallik in bigg boss 19 | gauahar khan news | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | bigg boss 19 big udate|Amaal Malik controversy, Gauhar Khan, Gauahar khan, Kunika Sadanand, Salman Khan, Gauahar khan Amaal Malik

Read More

Tanya Mittal Brother Threat : बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के 100 बॉडीगार्ड्स वाली रील पर मचा बवाल, भाई ने दी धमकी

Aishwarya-Abhishek Bachchan Divorce Rumours: ऐश्वर्या-अभिषेक रिश्ते पर प्रह्लाद कक्कड़ का बयान "तलाक की खबरें ....."

Nagma Mirajkar Awez Darbar relationship: आवेज दरबार संग शादी की खबर पर बोलीं नगमा मिराजकर- ‘फैमिली कर रही है....'

PM Modi In Movies: पीएम मोदी के जन्मदिन पर जानिए किन-किन कलाकारों ने निभाया उनका किरदार

Advertisment
Latest Stories