/mayapuri/media/media_files/2025/09/17/tanya-mittal-brother-2025-09-17-17-45-27.jpg)
रियलिटी शोज़: Tanya Mittal Brother Threat : हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में शामिल होकर ग्वालियर की तान्या मित्तललगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में उनकी शख्सियत, आलीशान लाइफस्टाइल और 100 से ज्यादा बॉडीगार्ड होने के दावे ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. हालांकि, इसी बीच तान्या मित्तल के परिवार को लेकर एक नया विवाद सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और भी गरमा दिया है.
भाई पर धमकी देने का आरोप
तान्या मित्तल के भाई अमितेश पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को तान्या पर फनी रील बनाने पर धमकी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमितेश इस बात से बेहद नाराज़ हो गए कि किसी ने उनकी बहन के दावों की हकीकत जानने की कोशिश की. आरोप यह भी है कि अमितेश बाउंसर लेकर सीधे विश्वम पंजवानी के माधौगंज स्थित घर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
क्यों बनी विवाद की वजह?
बिग बॉस शो में तान्या मित्तल अक्सर अपने आलीशान घर और बॉडीगार्ड्स का ज़िक्र करती रहती हैं. उन्होंने यहां तक दावा किया था कि उनके पास 100 से ज्यादा बॉडीगार्ड्स हैं. यह बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. कई लोगों ने उनके इस दावे की हकीकत जानने की कोशिश की. इन्हीं में से एक रहे विश्वम पंजवानी, जिन्होंने एक मज़ाकिया रील बनाकर यह दिखाने की कोशिश की कि क्या वाकई तान्या के पास इतने बॉडीगार्ड्स मौजूद हैं. यही बात उनके भाई को बुरी लग गई और मामला इतना बढ़ गया कि धमकी तक पहुंच गया.
सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश
सूत्रों के अनुसार, अमितेश ने पहले तो फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए विश्वम पंजवानी को धमकी भरे संदेश भेजे. इसके बाद वे बाउंसरों को लेकर उनके घर पहुंचे. इस घटना के बाद से विश्वम काफी डर गए हैं और उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस को शिकायती आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में यह पाया गया कि विवाद एक सोशल मीडिया रील को लेकर हुआ. अब पुलिस अमितेश और उनके बाउंसरों की भूमिका की पड़ताल कर रही है.
तान्या मित्तल की मुश्किलें बढ़ीं?
बिग बॉस हाउस के बाहर हुआ यह विवाद तान्या मित्तल की इमेज पर असर डाल सकता है. शो में जहां वे खुद को एक मजबूत और पॉज़िटिव पर्सनैलिटी के रूप में पेश कर रही हैं, वहीं उनके भाई पर लगे गंभीर आरोप अब चर्चाओं में हैं. माना जा रहा है कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो यह विवाद तान्या और उनके परिवार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है.
FAQ
Q1. तान्या मित्तल कौन हैं?
तान्या मित्तल ग्वालियर की रहने वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो बिग बॉस सीजन 19 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं.
Q2. तान्या मित्तल के भाई पर क्या आरोप है?
तान्या मित्तल के भाई अमितेश पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को फनी रील बनाने पर धमकाया और बाउंसरों के साथ उनके घर पहुंचे.
Q3. विवाद की वजह क्या थी?
विवाद की शुरुआत तब हुई जब विश्वम पंजवानी ने तान्या मित्तल के 100 बॉडीगार्ड्स वाले दावे पर एक मज़ाकिया रील बनाई. इसी को लेकर अमितेश नाराज़ हो गए.
Q4. विश्वम पंजवानी ने क्या कदम उठाया?
विश्वम पंजवानी ने इस धमकी के बाद माधौगंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Q5. पुलिस की कार्रवाई क्या है?
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और अमितेश व उनके बाउंसरों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है.
Q6. क्या यह मामला बिग बॉस में तान्या मित्तल की इमेज को प्रभावित करेगा?
संभावना है कि इस विवाद का असर तान्या मित्तल की शो में इमेज और उनकी पब्लिक पर्सेप्शन पर पड़ सकता है.
bigg boss fame tanya mittal brother threatened, amitesh mittal threatened social media influencer, social media influencer vishwam panjwani, vishwam panjwani life threat, tanya mittal gwalior family, comedy reel on tanya mittal |tanya mittal business | tanya mittal education | tanya mittal family | Tanya Mittal lifestyle | Tanya Mittal net worth | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal
Read More
PM Modi In Movies: पीएम मोदी के जन्मदिन पर जानिए किन-किन कलाकारों ने निभाया उनका किरदार
The Housemaid Movie Trailer: नौकरानी की रहस्यमयी कहानी ने ट्रेलर से ही मचाया धमाल