Zee TV रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa अब नई आवाज़, नए अंदाज़ में देखे संगीत के एक शानदार जश्न के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि ज़ी टीवी का ‘बिरला ओपस पेंट्स सारेगामापा‘ बिल्कुल नई आवाजों के साथ एक रोमांचक नए सफर पर चल पड़ा है; इनका मार्गदर्शन करेंगे मेंटर्स - सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा By Mayapuri Desk 13 Sep 2024 in रियलिटी शोज़ New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर भारत का आइकॉनिक सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लंबे समय से उभरते टैलेंट के लिए एक लॉन्चपैड रहा है, जिसने अपने पिछले सीज़न में हर हफ्ते नए सिंगर्स को ज़ी म्यूजिक कंपनी के साथ अपने ओरिजिनल सिंगल्स रिलीज़ करने का मौका दिया. अपने 30 साल से ज्यादा के सफर में इस शो ने भारत की शानदार आवाजों की खोज की और उन्हें संवारा है. अब सारेगामापा ने एक बार फिर दमदार वापसी की है जिसमें कुछ ताजगी भरी आवाज़ें और ऐसे मेंटर्स हैं, जो एक बिल्कुल नई आवाज़, नए अंदाज़ में पेश करेंगे. 14 सितंबर 2024 से शुरू हो रहा यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे दिखाया जाएगा, जहां इस सीज़न के मेंटर्स होंगे जाने-माने फनकार - गुरु रंधावा, सचिन-जिगर और सचेत-परंपरा टंडन, जिनके साथ विपुल रॉय होस्ट के रूप में नजर आएंगे. View this post on Instagram A post shared by Sa Re Ga Ma Pa (@saregamapaonzeetv) बिरला ओपस पेंट्स सारेगामापा का नया सीज़न अपने हर एपिसोड में मशहूर गानों और दमदार परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा. इस बार कंटेस्टेंट्स को उनके मेंटर्स अच्छी तरह से संवारेंगे और उनके म्यूज़िकल सफर में पूरी लगन से शामिल रहेंगे. इस प्रतिस्पर्धी माहौल में जब संगीत जगत के सबसे बड़े कंपोज़र्स एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, तो संगीत की उत्ष्टता यकीनन अपनी चमक बिखेरेगी. हाल ही में मुंबई के एक टॉप क्लब में हुए एक शानदार मीडिया इवेंट में ज़ी टीवी ने देश के कुछ सबसे बड़े म्यूज़िक सितारों की मौजूदगी में सारेगामापा के अगले सीज़न का शुभारंभ किया. इस मौके पर दर्शकों को इस सीज़न के शानदार टैलेंट की एक झलक दिखाई गई. हालांकि इस शाम की सबसे खास बात थी मेंटर्स की म्यूज़िकल परफॉर्मेंस, जिन्होंने अपने जबर्दस्त हिट गानों के साथ मंच पर समां बांध दिया. जैसे-जैसे ये शाम परवान चढ़ने लगी, संगीत जगत की सभी मशहूर हस्तियों का फैसला साफ हो गया. और वो फैसला यह था कि सारेगामापा 2024 अपने फ्रेश टैलेंट और मेंटर्स के एक रोमांचक नए पैनल के साथ पूरे देश में धूम मचा देगा. मेंटर्स सचिन और जिगर ने कहा, "हम रियलिटी टीवी के साथ एक नए क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और अपना डेब्यू करने के लिए हमारे पास सारेगामापा से बेहतर मंच भला और क्या हो सकता है! इस सीज़न में मेंटर्स का नया पैनल होगा, जो पहली बार इस शो में नजर आएंगे, और हम भी इसका हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं. बतौर मेंटर्स, हम उभरते हुए टैलेंट को संवारकर उन्हें आगे ले जाना चाहते हैं और उनकी खूबियां सामने लाने में उनकी मदद करना चाहते हैं. हमें इन यंग सिंगर्स को गाइड करने और उन्हें चमकते देखने का बेसब्री से इंतज़ार है. इस शो के लॉन्च में परफॉर्म करना बहुत शानदार था. संगीत जगत के सभी लोगों से हमें जोरदार रिस्पॉन्स मिला. हम बेहद उत्साहित हैं और हमें दर्शकों को इस सीज़न के शानदार टैलेंट से मिलने का बेसब्री से इंतजार है." मेंटर्स सचेत और परंपरा ने कहा, "हमारे लिए सारेगामापा का हिस्सा बनना बेहद सम्मान की बात है जो कि इस दौर का सबसे बेमिसाल रियलिटी शो है. हमारा सफर एक बार फिर वहीं आ पहुंचा है जहां से हमने इसकी शुरुआत की थी, और इतने कम समय में कंटेस्टेंट्स से मेंटर्स बनना बहुत ही खुशनुमा एहसास है. लेजेंडरी कलाकार गुरु रंधावा और शानदार जोड़ी सचिन-जिगर के साथ मंच पर आना सचमुच खास है. हम अलग-अलग खास आवाज़ों को खोजकर, मुकाबले के जरिए उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं. लॉन्च इवेंट का जोश देखने लायक था! इस पर हमारी इंडस्ट्री के लोगों की प्रतिक्रिया जबर्दस्त थी, और अब हमें ऐसा लगता है कि इस सीज़न में हम वाकई किसी खास चीज का हिस्सा हैं. अब हमें उसे पल का इंतजार है जब दर्शकों पर इसका जादू चलेगा." मेंटर गुरु रंधावा ने कहा, "लंबे समय बाद रियलिटी टीवी में आकर बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि मैं सारेगामापा जैसे शो में हूं जहां संगीत और सच्चा हुनर एक दूसरे से मिलते हैं. इसके प्रोमो की शुरुआत से ही मुझे अपने फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है. यह वाकई बेमिसाल है! इस सीज़न में मैं सिर्फ जज नहीं करूंगा बल्कि एक दोस्त और एक मेंटर की भूमिका भी निभाऊंगा और इन उभरते सितारों को आगे बढ़ाऊंगा. मुझे ऐसे कंटेंस्टेंट्स की तलाश है जो मंच पर छा जाए और अपनी आवाज़ से कुछ ज्यादा पेश करे. यहां परफॉर्मेंस देने और दर्शकों से जुड़ने का सवाल है. इस इवेंट में लाइव परफॉर्म करना, मेरे लिए एक शानदार अनुभव था, जिस पर मुझे इंडस्ट्री के अपने कलीग्स से जोरदार प्रतिक्रिया मिली. मैं यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि इस सीज़न में दर्शकों के लिए क्या है. यह वाकई कुछ खास होने वाला है." होस्ट विपुल रॉय ने कहा, "ज़ी टीवी के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक सारेगामापा को होस्ट करना, मुझे घर वापसी जैसा लगता है, क्योंकि सालों पहले ज़ी टीवी ने ही ‘सिने स्टार्स की खोज‘ में मुझे खोजा था. इसके लॉन्च इवेंट को होस्ट करना किसी रोमांच से कम नहीं था. चारों तरफ जोश का माहौल था और मैं इतने बेमिसाल म्यूज़िक टैलेंट से घिरा हुआ था कि ये शाम यादगार बन गई. इस शो के शुरुआती कुछ एपिसोड्स की शूटिंग करने के बाद मैं कह सकता हूं कि यह सीज़न में वाकई कुछ खास है. इस दौरान मेंटर्स के साथ मेरी चर्चा सबसे बड़ी हाइलाइट थी, चाहे वो गुरु के साथ चुटकुले करना हो या फिर सचिन-जिगर और सचेत-परंपरा के साथ हंसी मज़ाक. वे सभी अपने-अपने काम को बड़े शानदार ढंग से करते हैं लेकिन साथ ही सेट का माहौल मजेदार बनाए रखना भी अच्छी तरह जानते हैं. एक होस्ट के रूप में मेरा काम है कि मैं जोश बरकरार रखूं ताकि कंटेस्टेंट्स प्रेरित रह सकें और अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकें. मैं उस पल के लिए बेहद उत्साहित हूं जब दर्शक इन सभी को एक साथ देखेंगे. यह वाकई एक शानदार सफर होगा!" तो आप भी बने रहिए क्योंकि बिरला ओपस पेंट्स सारेगामापा का नया सीज़न शुरू हो रहा है 14 सितंबर से, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर! Read More: 200 बैकग्राउंड डांसर्स संग फेस्टिव सॉन्ग शूट करेंगे सलमान और रश्मिका युवराज सिंह की बायोपिक में प्रेमिका का किरदार निभाएंगी फातिमा सना शेख? इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर 'Bad Newz' पिता की मौत से दुखी Malaika Arora से मिलने पहुंचे सलमान खान हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article