/mayapuri/media/media_files/2025/08/12/kbc-17-independence-day-special-episode-2025-08-12-17-34-28.jpeg)
Kaun Banega Crorepati 17 Independence Day Special: हिंदी सिनेमा के शहंशाह कहे जाने वाले ‘बिग बी’ उर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 17) 11 अगस्त से सोनी टीवी (Sony TV) और सोनी लिव (Sony Liv) पर शुरू हो चुका है. शो के 25 साल पूरे होने पर इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया गया. इसी दौरान मेकर्स ने इस विशेष स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) एपिसोड का प्रोमो भी जारी किया.
प्रोमो के अनुसार, आने वाला एपिसोड (15 अगस्त) आज़ादी के पर्व को समर्पित होगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारतीय सेना की वीरांगनाएं— कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Quresh), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (Prena Deosthalee)— बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठेंगी. वे न केवल प्रतियोगिता खेलेंगी, बल्कि अपने प्रेरणादायक अनुभव (Operation Sindoor Indian Army Heroes) भी साझा करेंगी.
एपिसोड में होगा जोश और गर्व का माहौल (There will be an atmosphere of enthusiasm and pride in KBC 17 episode)
प्रोमो में जैसे ही ये तीनों अफसर मंच पर आती हैं, अमिताभ बच्चन पूरे जोश के साथ ‘भारत माता की जय’ (Amitabh Bachchan Bharat Mata Ki Jai) का नारा लगाते हैं और दर्शक भी एक स्वर में इसका जवाब देते हैं. एपिसोड में देशभक्ति, वीरता और अनुशासन की मिसाल देखने को मिलेगी.
ऑफिसर्स ने साझा किए अपने अनुभव (Officers shared their experiences in KBC 17)
प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरैशी बताती हैं कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों जरूरी था— "पाकिस्तान ये करता चला आ रहा है… ये करना बनता था, सर!" विंग कमांडर व्योमिका सिंह कहती हैं— "रात को 1.5 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक, 25 मिनट में खेल खत्म कर दिया." कमांडर प्रेरणा देवस्थली बताती हैं कि ऑपरेशन के दौरान टारगेट को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया और आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं— "ये एक नया भारत है, नई सोच के साथ. अमिताभ बच्चन मंच पर फिर से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाते हैं.
सिर्फ सवाल-जवाब नहीं, बल्कि जज़्बे की कहानी (In KBC 17, there are not just questions and answers but also a story of passion)
इस एपिसोड में सिर्फ प्रश्नोत्तर नहीं होंगे, बल्कि मिशन की रणनीति, चुनौतियां और सफलता की कहानी भी दर्शकों तक पहुंचेगी. यह एपिसोड न केवल भारतीय सेना की ताकत को उजागर करेगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि भारतीय महिला अफसर अब सिर्फ सहायक भूमिकाओं में नहीं, बल्कि अग्रिम मोर्चे पर रहकर भी देश की सुरक्षा में अहम योगदान दे रही हैं.
सोशल मीडिया पर उत्साह (Excitement for the upcoming episode of KBC 17 on social media)
एपिसोड का प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और दर्शकों में उत्साह चरम पर है. लोग बेसब्री से इस खास मौके पर इन जांबाज नायिकाओं की बातें सुनने का इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati 17) का यह स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड 15 अगस्त 2025 को रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा. अमिताभ बच्चन की मेजबानी और इन बहादुर महिला अफसरों की मौजूदगी इस एपिसोड को ऐतिहासिक और यादगार बना देगी.
FAQ About Kaun Banega Crorepati 17
‘ऑपरेशन सिंदूर’ क्या था? (What was 'Operation Sindoor')
यह मई 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाया गया सैन्य अभियान था, जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए.
केबीसी 17 के स्वतंत्रता दिवस एपिसोड में कौन-कौन शामिल हुईं? (Who all participated in the Independence Day episode of KBC 17)
कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली.
इस एपिसोड में किसने मेजबानी की? (Who hosted this episode)
अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह शो की मेजबानी की.
इस एपिसोड का मुख्य आकर्षण क्या रहा? (What was the highlight of this episode)
महिला अधिकारियों की वीरता की कहानियां, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी और भारत माता की जय के नारों से गूंजता स्टूडियो.
यह एपिसोड कब प्रसारित होगा? (When will this episode air)
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर.
Read More
Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Tags : Independence Day Special | Independence Day | Independence Day in bollywood | Independence Day Celebration | Independence Day 2025 | Kbc independence day | celebrity on Independence Day | on Independence Day | Special Independence Day Screening | kbc 17 highlights | kbc 17 latest update | Sofia Qureshi In KBC 17