/mayapuri/media/media_files/2025/09/04/kunickaa-sadanand-kumar-sanu-2025-09-04-16-02-04.jpg)
रियलिटी शोज़: बिग बॉस सीजन 19 (bigg boss 19) अपने हर एपिसोड के साथ और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. शो में जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क (bigg boss 19 captaincy task) को लेकर भिड़ंत देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर घर की सीनियर कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस कुनीका सदानंद ने अपने निजी जीवन से जुड़ा बड़ा राज खोल दिया.
27 साल तक छुपाया रिश्ता
शो के लेटेस्ट एपिसोड में कुनीका सदानंद (Kumar Sanu relationship with Kunickaa Sadanand) ने नेहलम गिरी और तान्या मित्तल से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया कि वह लंबे समय तक एक ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं, जो पहले से शादीशुदा था. कुनीका (Kunickaa Sadanand affair with Kumar Sanu) ने बताया,“मैंने 27 साल तक इस रिश्ते को छुपाकर रखा. उस वक्त मैं अविवाहित थी और हम लिव-इन में रह रहे थे. लेकिन उन्होंने किसी और लड़की से अफेयर शुरू कर दिया. जब उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वह मुझे धोखा दे रहे हैं, तो मैंने उन्हें छोड़ दिया.”हालांकि कुनीका ( Kunickaa Sadanand On Getting Close To Kumar Sanu) ने नाम नहीं लिया, लेकिन शो के दर्शक और सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि वह मशहूर गायक कुमार सानू की बात कर रही थीं.
फैंस ने लगाए कयास
जैसे ही एपिसोड ऑन-एयर हुआ, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक यूजर ने लिखा, “कुमार सानू (Six year relationship of Kunickaa Sadanand and Kumar Sanu) ही थे वो.” वहीं, दूसरे ने कहा, “उन्होंने ‘सानू’ कहा था, लेकिन बीप कर दिया गया.”यह पहली बार नहीं है जब कुनीका सदानंद ने इस रिश्ते पर खुलकर बात की है. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह खुद को ‘कुमार सानू की पत्नी जैसा’ मानती थीं. उन्होंने कहा था कि सानू की पत्नी ने गुस्से में उनकी कार तक तोड़ दी थी और घर के बाहर आकर शोर मचाती थीं. हालांकि कुनीका ने साफ कहा कि वह उनकी नाराज़गी को समझ सकती थीं, क्योंकि वह अपने बच्चों के लिए आर्थिक मदद चाहती थीं.
तान्या और कुनीका की दोस्ती टूटी ( bigg boss 19 big udate)
एपिसोड में यह भी देखने को मिला कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal ) और कुनीका सदानंद के बीच गहरी दोस्ती अब टूटने की कगार पर है. तान्या ने कुनीका से कहा, “मैंने आपके लिए पूरे घर के खिलाफ खड़ी हो गई, क्योंकि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.” इस पर कुनीका ने सख्त अंदाज में जवाब दिया, “अगर तुम्हें लगता है कि मैं जिद्दी हूं और किसी की नहीं सुनती, तो मुझसे दूर रहो. मुझे तुम्हारा ओवर-सेंसिटिव स्वभाव बर्दाश्त नहीं.”
FAQ
Q1. कुनीका सदानंद ने बिग बॉस 19 में किस रिश्ते का खुलासा किया?
कुनीका सदानंद ने बताया कि वह 27 साल तक एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं.
Q2. क्या कुनीका सदानंद ने उस शादीशुदा व्यक्ति का नाम बताया?
नहीं, उन्होंने नाम नहीं बताया, लेकिन दर्शकों और फैंस ने कयास लगाया कि वह गायक कुमार सानू हो सकते हैं.
Q3. कुनीका सदानंद ने रिश्ता क्यों खत्म किया?
उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने दूसरी लड़की के साथ अफेयर शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया.
Q4. क्या कुनीका सदानंद की शादी हुई है?
जी हां, उन्होंने दो बार शादी की है, लेकिन दोनों रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए.
Q5. बिग बॉस 19 में कुनीका सदानंद की किससे दोस्ती टूटी?
उनकी दोस्ती तान्या मित्तल से बिगड़ गई, क्योंकि दोनों के बीच मतभेद हो गए.
Q6. बिग बॉस 19 के कैप्टेंसी टास्क में क्या हुआ?
कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी घायल हो गए और बसीर अली घर के नए कैप्टन बने.
Bigg Boss 19 Update | Tv News