Advertisment

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन की जंग में भिड़ीं नीलम गिरी और फरहाना भट्ट, बिग बॉस के घर में बढ़ा तनाव

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का प्रोमो सामने आया हैं जिसमें घर के कंटेस्टेंट नीलम गिरी पर निशाना साधते नज़र आए. प्रोमो में घर के सदस्यों ने नीलम को कमजोर बताया.

New Update
Bigg Boss 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते भी ड्रामा और टकराव का नया दौर देखने को मिला. गुटबाजी, नॉमिनेशन की राजनीति और भावनाओं के उतार-चढ़ाव ने माहौल गर्म रखा. इस बीच बिग बॉस 19 का नया प्रोमो  (Bigg Boss 19 Promo) सामने आया हैं जिसमें घर के कुछ कंटेस्टेंट (bigg boss 19 contestants) नीलम गिरी (Neelam Giri) पर निशाना साधते नज़र आए. प्रोमो में घर के सदस्यों ने नीलम को कमजोर बताया गया और नामों की चर्चा को लेकर गरमा-गरम बहस छिड़ गई.

अवेज दरबार से लड़ती दिखी नीलम गिरी 

Advertisment

बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें नीलम गिरी काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. प्रोमो में अवेज दरबार, नीलम और प्रणित मोरे बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अवेज, नीलम से पूछते हैं, "उन्होंने आपके बारे में पूछा, खेल में सबसे कमजोर कंटेस्टेंट कौन है?" नीलम जवाब देती हैं, "कमजोर किसने कहा? किसी ने 'कमजोर' नहीं कहा". 

नीलम ने निकाला घरवालों पर गुस्सा

neelam giri

वहीं नीलम की बातें सुनकर अवेज ने जवाब देते हुअ कहा "छोड़ो". अवेज की बातें सुनकर फिर नीलम भड़कते हुए पूछती हैं, "भाई, तुम लोगों को मेरे नाम पर इतनी चर्चा करने की क्या जरूरत है?" नीलम कहती हैं, "वो मुझे 'स्वीट' कह रहे थे और फिर उन्होंने तुरंत मेरा नाम ले लिया. मैं उनका जिक्र तक नहीं कर रही".

नीलम ने फहराना भट्ट से खुद को बताया बेहतर

naalam bhatt

इसके बाद फहराना भट्ट झगड़े के बीच में आकर बोलती हैं, स्वीट का मतलब ये नहीं है". नीलम फिर कहती हैं, "मैं तुम्हें कमजोर लग सकती हूं, लेकिन मैं तुमसे कहीं बेहतर हूं. किसी गलतफहमी में मत रहो और इस बारे में बात मत करो".

कुनिका ने जीशान कादरी को बताया स्वार्थी 

zeeshan

zeeshan

बिग बॉस 19 का एक और प्रोमो सामने आया है. इसमें नीलम Bigg Boss 19 New Promo) और कुनिका बैठकर जीशान के बारे में बात कर रही हैं. कुनिका, तान्या के बारे में पूछती हैं कि वह जीशान के साथ इतना समय क्यों बिताती हैं. नीलम कहती हैं, "क्योंकि वह जीशान के लिए रोटियां बनाती हैं और उसे ये-वो देती हैं." कुनिका कहती हैं, "जीशान जी भी अपना स्वार्थ साध रहे हैं". इसके बाद नीलम कहती हैं, "जीशान जी का रवैया बहुत बदल गया है. मुझे लगता है कुछ गड़बड़ है. वह ज़रूरत से ज़्यादा चालाक हो रहे हैं. पता नहीं अगर वह कैप्टन बन गए तो क्या होगा". बता दें इस हफ्ते अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणीत मोरे नॉमिनेट हुए हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. नीलम गिरी कौन हैं बिग बॉस 19 में? (Who is Neelam Giri in Bigg Boss 19?)
नीलम गिरी भोजपुरी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार हैं, जो बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट हैं.

प्रश्न 2. बिग बॉस हाउस में नीलम गिरी क्यों चर्चा में हैं? (Why is Neelam Giri in the news inside the Bigg Boss house?)
वे लगातार नॉमिनेशन, गुटबाजी और फरहाना जैसे कंटेस्टेंट्स के साथ बहस के कारण सुर्खियों में हैं.

प्रश्न 3. अब तक नीलम गिरी का बिग बॉस 19 का सफर कैसा रहा है? (How has Neelam Giri’s journey been so far in Bigg Boss 19?)
उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है—कभी भावनात्मक पलों के साथ तो कभी टकराव और नॉमिनेशन की चुनौतियों के बीच.

प्रश्न 4. बिग बॉस में नीलम गिरी की ताकत क्या है?(What is Neelam Giri’s strength in the Bigg Boss house?)
वे बहस के दौरान डटी रहती हैं और अपनी भावनाएँ खुलकर व्यक्त करती हैं, जिससे दर्शक उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं.

प्रश्न 5. क्या नीलम गिरी को दर्शकों का समर्थन मिला है? (Has Neelam Giri gained fan support?)
हाँ, विवादों के बावजूद उन्हें भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स का मजबूत समर्थन मिल रहा है.

Tags : 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 promo date | Bigg Boss 19 contestants list | Nomination Task 

Read More

Maa Vande: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'मां वंदे' का हुआ ऐलान, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे उन्नी मुकुंदन

Aabeer Gulaal: फवाद खान-वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' ने तोड़ा फैंस का दिल, समीक्षकों ने कहा 'कहानी में दम नहीं

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर हेमा मालिनी, अनुपम खेर सहित कई स्टार्स ने दीं हार्दिक शुभकामनाएं

Robert Redford: हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट रेडफोर्ड का नींद में हुआ निधन, बॉलीवुड सेलेब्स का टूटा दिल

Advertisment
Latest Stories