Advertisment

Neelam Giri flirts with Amaal Mallik: नीलम गिरी ने अमाल मलिक संग किया फ्लर्ट,तान्या मित्तल ने दिया ऐसा रिएक्शन

रियलिटी शोज़ :Neelam Giri flirts with Amaal Mallik: बिग बॉस 19 का हर दिन नए रंग और नए रिश्तों को जन्म देता है. इस बार भी घर के भीतर कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है.

New Update
Neelam Giri flirts with Amaal Mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Neelam Giri flirts with Amaal Mallik: बिग बॉस 19 का हर दिन नए रंग और नए रिश्तों को जन्म देता है. इस बार भी घर के भीतर कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है. शो का ताज़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और सिंगर अमाल मलिक के बीच की प्यारी नोक-झोंक और बातचीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसा लग रहा है कि इस सीजन में बिग बॉस के घर में प्यार का तड़का लगना शुरू हो गया है.

Advertisment

प्यार की शुरुआत? (Neelam Giri flirts with Amaal Mallik)

प्रोमो में दिखाया गया है कि नीलम गिरी गार्डन एरिया में बैठी हैं और अमाल मलिक को देख मुस्कुराते हुए कहती हैं—"ये अच्छे वाले गुंडे जैसे लगते हैं." फिर वह खुद से ही सवाल करती हैं, "पटा ले क्या इसी को? लेकिन नहीं पटेगा. ट्राय मार लूं क्या इस पर?" उनकी ये मासूम बातें सुनकर बाकी घरवाले भी मुस्कुराने लगते हैं.नीलम के सवाल-जवाब पर कंटेस्टेंट ज़ीशान क्वादरी उन्हें मोटिवेट करते हैं और कहते हैं कि जाकर अमाल को सीधे बोल दो कि तुम्हें वह पहले दिन से पसंद हैं. वहीं पास बैठी तान्या मित्तल भी नीलम को चिढ़ाते हुए कहती हैं कि वह जाकर अमाल से अपनी दिल की बात कहें. तान्या का यह रिएक्शन इतना प्यारा और मजेदार है कि फैन्स भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.

अमाल और नीलम की नज़दीकियां

Bigg Boss 19 New Promo: Neelam Giri

ज़ीशान और तान्या की हिम्मत बढ़ाने पर नीलम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अमाल के पास जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं. अमाल उस समय ट्रेडमिल पर वॉक कर रहे होते हैं. इसके बाद नीलम उनके पास बैठकर कहती हैं—“ज़्यादा बॉडी बनाओगे तो और भी सुंदर लगोगे.” उनकी यह बात सुनकर अमाल ज़ोर से हंस पड़ते हैं.इसके बाद जब अमाल वेट लिफ्टिंग करते हैं और बताते हैं कि वह 40 किलो उठा रहे हैं, तो नीलम शरमाते हुए कहती हैं—“तो फिर आप मुझे भी उठा सकते हैं, मैं तो 60 किलो हूं.” यह सुनकर घर का माहौल और भी हल्का और मजेदार हो जाता है.

शो का नया एंगल

Bigg Boss 19 PROMO

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नीलम गिरी और अमाल मलिक की ये क्यूट केमिस्ट्री सचमुच प्यार में बदलती है या फिर यह सब केवल शो की मस्ती का हिस्सा है. लेकिन एक बात तो तय है कि इस प्रोमो ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और सोशल मीडिया पर इनके मजाकिया पलों की क्लिप्स जमकर वायरल हो रही हैं.फैन्स भी इस नए प्रोमो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे बिग बॉस 19 का पहला लव एंगल बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि शो का यह हिस्सा अगले एपिसोड को और रोमांचक बना देगा.

FAQ 

प्रश्न 1: नीलम गिरी और अमाल मलिक की दोस्ती कैसे शुरू हुई?
उत्तर: बिग बॉस 19 के हालिया प्रोमो में नीलम गिरी ने मज़ाक-मज़ाक में अमाल मलिक को ‘अच्छा वाला गुंडा’ कहा और उसी से उनकी बातचीत और मज़ेदार नोकझोंक शुरू हुई.

प्रश्न 2: क्या नीलम गिरी सचमुच अमाल मलिक को पसंद करती हैं?
उत्तर: प्रोमो में नीलम गिरी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि क्या उन्हें अमाल को पटाना चाहिए. हालांकि यह मज़ाक था या सच, यह आने वाले एपिसोड्स में साफ होगा.

प्रश्न 3: इस प्रोमो पर तान्या मित्तल और ज़ीशान क्वादरी की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर: तान्या मित्तल ने हँसते हुए नीलम को अमाल के पास जाकर इज़हार करने के लिए कहा, जबकि ज़ीशान ने नीलम को मोटिवेट किया और लाइन तक सुझाई कि वह अमाल से कहें कि उन्हें पहले दिन से पसंद है.

प्रश्न 4: अमाल मलिक ने नीलम गिरी की बातों पर कैसी प्रतिक्रिया दी?
उत्तर: जब नीलम ने अमाल से कहा कि ज़्यादा बॉडी बनाने पर वे और हैंडसम लगेंगे, तो अमाल हँस पड़े. वहीं, जब नीलम ने वज़न उठाने की बात पर खुद की तुलना की, तब भी माहौल हल्का-फुल्का और मज़ेदार रहा.

प्रश्न 5: क्या बिग बॉस 19 में नीलम और अमाल की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी?
उत्तर: अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी. हो सकता है यह सिर्फ़ मनोरंजन के लिए हो, या फिर सच में दोनों के बीच कोई नया रिश्ता पनपे.

amaal mallik in bigg boss 19 | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 upcoming episode | Bigg Boss 19 Update

Read More

Mahesh Bhatt Birthday : क्यों महेश भट्ट की फिल्में उनकी अपनी कहानी बन गईं

Shanaya Kapoor Photo: शनाया कपूर का ग्रीन गाउन लुक बना चर्चा का विषय

Zubeen Garg Singing Career: 3 साल की उम्र में गाना, 13 में कंपोजिंग… 19 की उम्र में जुबीन गर्ग का पहला एल्बम, जानिए पूरा सफर

Deepika Padukone Exit From Kalki 2:‘कल्कि 2’ से दीपिका पादुकोण के बाहर होने पर नाग अश्विन का क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- "जो हुआ...."

Advertisment
Latest Stories