Sa Re Ga Ma Pa के सेट पर सचिन ने जिगर के लिए गाया ‘तेरे जैसा यार कहां’ रियलिटी शोज़ : ज़ी टीवी के शो सारेगामापा ने एक नए सीज़न के साथ वापसी की है, जिसके पहले दो एपिसोड्स ने भारत की कुछ बेहतरीन नई आवाजों को पेश किया है... By Mayapuri Desk 21 Sep 2024 in रियलिटी शोज़ New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ज़ी टीवी के शो सारेगामापा ने एक नए सीज़न के साथ वापसी की है, जिसके पहले दो एपिसोड्स ने भारत की कुछ बेहतरीन नई आवाजों को पेश किया है। इस सीज़न में सचिन-जिगर की पॉपुलर गुज्जू जोड़ी ने अपना रियलिटी टीवी डेब्यू किया है जो म्यूज़िक कम्पोज़र-लिरिसिस्ट जोड़ी सचेत-परंपरा और सिंगर एवं सॉन्ग राइटर गुरु रंधावा के साथ मेंटर्स की भूमिका निभा रहे हैं। नई आवाज़, नया अंदाज़ के इस रोमांचक सीज़न को विपुल रॉय होस्ट कर रहे हैं। जहां देशभर से आए हर प्रतिभागी ने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपने हिस्से का संघर्ष किया है वहीं हमारे मेंटर्स के लिए भी यह सफर आसान नहीं था। हाल ही में शूटिंग के दौरान एक ऑडियो विजुअल क्लिप दिखाई गई जिसमें जिगर की उन चुनौतियों और मुश्किलों को दिखाया गया, जिनका सामना उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए किया था। यह देखकर सभी की आंखों में आंसू आ गए। इसके बाद सचिन ने अपने इस जिगरी यार का दिल से आभार माना और सभी के सामने उनकी तारीफ की। इस ऑडियो विजुअल ने जिगर को भी बेहद इमोशनल कर दिया। उनके रिश्ते को सलाम करते हुए सचिन ने जिगर के लिए ‘तेरे जैसा यार गाया’। इस मौके पर सारे माहौल में प्यार और तारीफें घुल गईं जहां पूरे सेट के लोगों ने दोनों दोस्तों का ये खास रिश्ता देखा जिन्होंने न सिर्फ एक साथ सफलता हासिल की बल्कि मिलकर संघर्ष भी किया। सचिन ने कहा, ‘‘मैं जिगर से ऐसे समय पर मिला था जब मेरे पास बहुत ज्यादा काम था और मुझे शिद्दत से एक पार्टनर की जरूरत थी। हम लोग साथ मिलकर कई घंटे बिता दिया करते थे लेकिन एक शाम जब मैंने उसे घर छोड़ा तब मैंने देखा कि वो किस तरह जिंदगी जी रहा है और खामोशी से अपने संघर्ष कर रहा है। उसने कभी भी अपनी मुश्किलों के बारे में बात नहीं की ना ही अपने बोझ के बारे में कभी एक शब्द कहा जिसे वो ढो रहा था। उस एक पल में मैंने महसूस किया कि वो कितना बेमिसाल है। उसके परिवार से मिलकर मैंने जाना कि वो इतना नरम दिल और विनम्र क्यों है। गणेश चतुर्थी के दौरान जब मैंने उसे पूरे दिल से ढोल बजाते हुए देखा तो मैं जान गया कि कहीं ना कहीं इस इंसान ने कुछ इस तरह से मेरे दिल को छुआ है जैसा किसी और ने नहीं किया। चाहे कुछ भी हो जाए वह हमेशा मेरे साथ रहेगा।” इस बारे में बात करते हुए जिगर ने कहा, ‘‘जब ऑडियो विजुअल शुरू हुआ तो मुझे बेहद आश्चर्य हुआ और मेरे अंदर बहुत-से जज़्बात उमड़ पड़े। मैं बता नहीं सकता कि मैं उन लोगों का कितना शुक्रगुजार जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे। मैं हमेशा से संगीत सीखने का सपना देखता था लेकिन मेरे पास साधन नहीं थे। मैं अपने आसपास बहुत सारी आवाज़ें सुनता था जो मुझे दबाने की कोशिश करती थीं और मेरे पिता से सवाल करती थीं कि मैं अपनी ज़िंदगी में क्या कर रहा हूं। लेकिन इन सब के बीच मेरे चाहने वालों ने कभी मेरे सपनों पर या म्यूज़िक के प्रति मेरे प्यार पर शक नहीं किया। आज मेरे पेरेंट्स भले ही मेरे साथ नहीं है लेकिन मेरे पास सचिन है जो मेरा परिवार बन गया है। अपने सपने पूरे करने में कभी उम्मीद ना हारें। अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लें और यदि कोई आपसे यह कहता है कि आप यह नहीं कर सकते तो उन्हें सिर्फ इतना कहें कि यदि जिगर वो कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं।” जहां इन सभी मेंटर्स के अपने-अपने संघर्ष रहे हैं वहीं जिगर की दिल छू लेने वाली कहानी ने भी शूटिंग के दौरान सबका दिल छू लिया। ज्यादा जानने के लिए देखिए सारेगामापा, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर! Read More: कॉमेडी किंग Raju Srivastav की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से ऑटो चलाकर गुजारा करते थे Raju Srivastav, कॉमेडी ने बनाया बादशाह 'खोसला का घोसला' एक्टर Parvin Dabas का हुआ एक्सीडेंट, ICU में है एडमिट भंसाली संग बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी शरवरी, कहा-'हमने वर्कशॉप..' हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article