/mayapuri/media/media_files/hV1VTZAOYlcT7xSvcPnP.png)
रियलिटी शोज़: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है. वहीं शो के कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें खुलकर सबके सामने करने लगे हैं. वहीं अब शो में लव स्टोरी की शुरुआत हो रही हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर उनका हैशटैग भी वायरल हो रहा हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सना मकबूल और रैपर नैजी उर्फ नावेद शेख की. इसके साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं.
दर्शकों लको पसंद आ रही हैं सना मकबूल और नैजी की दोस्ती
😭#SanaKeSitare #sanamakbul #NaeNa pic.twitter.com/cvRW4iDk0R
— 𝐬𝐮𝐬𝐦𝐢𝐭𝐚 (@wtfshe12) July 2, 2024
दरअसल, नॉमिनेशन टास्क के दौरान सना मकबूल नैजी को नॉमिनेट कर देती हैं. ऐसे में नैजी सना से नाराज हो जाते हैं. इसके बाद नैजी सना मकबूल के पास जाकर कहते है कि, "मैं तुम्हारे आस-पास एक दोस्त की तरह महसूस कर रहा था. ऐसा लग रहा है कि मैं दोस्ती में थोड़ी तेज चल रही थी. तुम जहां भी होती मैं तुम्हारे पीछे भागकर आता हूं. शायद मैं तुम्हारे लिए उतना खास नहीं हूं". नैजी की बात सुनकर सना रोने लगती हैं. सना कहती हैं, "मैं उसके लिए रो रही हूं, इसका मतलब मुझे एहसास हो गया है कि वह मेरा हो सकता है, लेकिन मैं उसे जाने दे रही हूं. मुझे लगा कि मैंने अपना दोस्त खो दिया." वहीं सोशल मीडिया पर सना और नैजी की दोस्ती काफी पसंद की जा रही हैं. इतना ही नहीं उन दोनों का हैशटैग भी यूजर्स ने बना दिया हैं. अब सोशल मीडिया पर दोनों का हैशटैग #NaeNaट्रैंड कर रहा हैं.
NaeNa <3❤️#NaeNa #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/PSd3ZkJdaB
— ★ z (@esprexoo) July 2, 2024
शो से बाहर हुए पायल मलिक और नीरज गोयत
आपको बता दें कि अब तक घर से दो लोग बेघर हो चुके हैं. इनमें पायल मलिक और नीरज गोयत शामिल हैं. इन कंटेस्टेंट के बेघर होने के बाद अब घर में शिवानी कुमारी, दीपक, कृतिका मलिक, विशाल पांडे, लव कटारिया, साई केतन राव, मनीषा, सना सुल्तान और सना मकबूल बचे हैं.
Read More:
नॉमिनेशन के कारण वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित ने बहाएं आंसू
SS Rajamouli की फिल्म में पृथ्वीराज-महेश बाबू का होगा आमना-सामना?
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' हुई पोस्टपोन
‘Kalki 2898 AD’ 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, जानें कुल कलेक्शन